सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 02 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 02 मई

संकल्प खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ मानसिक विकास तभी संभव जब शारीरिक विकास हो-मुकेश दांगी

  • टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में सीहोर हंक ने सीहोर टाइटंस को 3-1 से हराया

सीहोर। खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है। अपने बच्चे को शुरुआती उम्र में खेलों से जोड़ने से उनके समग्र विकास में बड़ी मदद मिलती है। खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखने में मददगार रहे हैं और बच्चों, युवाओं, वयस्कों और बुजुर्गों को कई तरह के फायदे भी प्रदान करते हैं। हालांकि बच्चों की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में खेलों के योगदान को उसके खास परिणाम के तौर पर देखा जा सकता है। मानसिक विकास तभी संभव, जब शारीरिक विकास हो। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र एवं वृद्धाश्रम परिसर में सोमवार से संकल्प खेल महोत्सव का भव्य रूप से शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला न्यायालय के एडीजे और विधिक सहायता केन्द्र के सचिव मुकेश दांगी ने कहे। इस मौके पर सोमवार को संकल्प खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि शरीर के लिए खेलकूद, व्यायाम बहुत जरुरी है, क्योंकि शरीर जिन तत्वों से मिलकर बना है वह तत्व व्यायाम के समय विस्तार पाते है। इस दौर में न तो व्यायाम है न  ही विश्राम। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले संकल्प खेल महोत्सव में दो दर्जन से अधिक खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले दिन टेबिल-टेनिस से खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की ओर से टेबिल टेनिस के नेशनल खिलाड़ी रह चुके राकेश शर्मा, नटवर कुशवाहा, अमित जैन, आनंद व्यास आदि ने मुख्य अतिथि श्री दांगी के अलावा जिला श्रम अधिकारी प्रियंका वंशीवाल, खेल अधिकारी रविंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, आनंद कैप्टन आदि का स्वागत कर किया गया। सोमवार से आरंभ हुई टेबल टेनिस की प्रतियोगिता दो वर्गों 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक वर्गों में आयोजित हुई। अंडर-19 में सीहोर हंक ने सीहोर टाइटंस को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम किया। सीहोर हंक की टीम के कार्तिक जैन ने स्वर्णिम शर्मा को 11-8, 11-7 से तथा आर्जव जैन को 11-6, 8-11, 11-6 से हराया। सीहोर हंक के सोमित्र राय ने इशिका रेकवाल को 11-5, 11-5 से हराया। वही आर्जव जैन ने सवेन्द्र सिसौदिया को 11-7, 11-7 से हराकर अपनी टीम के लिए एक अर्जित किया। इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर रेड ने 3-2 से सीहोर सीनियर को हराया।


संकल्प खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मानसिक विकास तभी संभव जब शारीरिक विकास हो-मुकेश दांगी

  • टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में सीहोर हंक ने सीहोर टाइटंस को 3-1 से हराया

sehore news
सीहोर। खेल बच्चे को व्यस्त बनाए रखने का स्वस्थ और आनंददायक तरीका है। अपने बच्चे को शुरुआती उम्र में खेलों से जोड़ने से उनके समग्र विकास में बड़ी मदद मिलती है। खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखने में मददगार रहे हैं और बच्चों, युवाओं, वयस्कों और बुजुर्गों को कई तरह के फायदे भी प्रदान करते हैं। हालांकि बच्चों की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में खेलों के योगदान को उसके खास परिणाम के तौर पर देखा जा सकता है। मानसिक विकास तभी संभव, जब शारीरिक विकास हो। उक्त विचार शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र एवं वृद्धाश्रम परिसर में सोमवार से संकल्प खेल महोत्सव का भव्य रूप से शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला न्यायालय के एडीजे और विधिक सहायता केन्द्र के सचिव मुकेश दांगी ने कहे। इस मौके पर सोमवार को संकल्प खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि शरीर के लिए खेलकूद, व्यायाम बहुत जरुरी है, क्योंकि शरीर जिन तत्वों से मिलकर बना है वह तत्व व्यायाम के समय विस्तार पाते है। इस दौर में न तो व्यायाम है न  ही विश्राम। उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले संकल्प खेल महोत्सव में दो दर्जन से अधिक खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले दिन टेबिल-टेनिस से खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया था। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की ओर से टेबिल टेनिस के नेशनल खिलाड़ी रह चुके राकेश शर्मा, नटवर कुशवाहा, अमित जैन, आनंद व्यास आदि ने मुख्य अतिथि श्री दांगी के अलावा जिला श्रम अधिकारी प्रियंका वंशीवाल, खेल अधिकारी रविंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, आनंद कैप्टन आदि का स्वागत कर किया गया। सोमवार से आरंभ हुई टेबल टेनिस की प्रतियोगिता दो वर्गों 19 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक वर्गों में आयोजित हुई। अंडर-19 में सीहोर हंक ने सीहोर टाइटंस को एक तरफा मुकाबले में 3-1 से पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम किया। सीहोर हंक की टीम के कार्तिक जैन ने स्वर्णिम शर्मा को 11-8, 11-7 से तथा आर्जव जैन को 11-6, 8-11, 11-6 से हराया। सीहोर हंक के सोमित्र राय ने इशिका रेकवाल को 11-5, 11-5 से हराया। वही आर्जव जैन ने सवेन्द्र सिसौदिया को 11-7, 11-7 से हराकर अपनी टीम के लिए एक अर्जित किया। इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर रेड ने 3-2 से सीहोर सीनियर को हराया।


देश का विकास श्रमिकों के बिना है असंभव, मजदूरों को अधिकारों लिए संगठित होना होगा- राकेश राय  

  • सेवादल कांग्रेस ने मजदूर दिवस पर पुष्प मालाएं पहनाकर श्रमिकों को किया सम्मान

sehore-news
सीहोर।  अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बाल बिहार मैदान पर सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ अनीस खान के द्वारा की गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, नपा में प्रतिपक्ष नेता रहे पवन राठौर, सीहेार  शहर कांग्रेेस प्रभारी निशांत वर्मा थे, सर्वप्रथम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजाराम बडे भाई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी किसान एवं मजदूरों के मसीह संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर तथा भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल सिंह सूर्यवंशी सेवादल कांग्रेस के जिला सचिव घनश्याम जाटव के द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश राय अध्यक्षता कर रहे डॉ अनीस खान एवं विशेष अतिथियों के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश राय ने कहा की देश का विकास श्रमिकों के बिना असंभव है मजदूरों को अपने अधिकार बचाने के लिए संगठित होना पडेगा। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में खाद्य पधाथें में अन्य वस्तुओं में आकाश छूती महंगाई और पेट्रोल डीजल रासोई गैस के नित बढते दामों से आम जनता मजदूर परेशान है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की लड़ाई लडेंगे। अध्यक्षता कर रहे डॉ अनीस खान ने बताया की देश आजाद होने से पहले संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब ने मजदूर दुर्घटना बीमा प्रोविडेंट फंड टी ए डी ए मेडिकल लीव, कोल माईंस में कार्यरत मजदूरों के अधिकारों के लिए लडा़ई महिलाओं को पुरूष के सामान वेतन दिलाने तथा पूजी पत्तियों और ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का शोषण कर 15 घंटे काम लिया जाता था उसे 8 घंटे कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर टिमरई, नर्मदा प्रसाद सूर्यवंशी, मधुसुधन अग्रवाल, रमेश मालवीय, बदरी दसबंत शब्बीर भाई, निलेश सूर्यवंशी,पुरूसोत्तम सिलावट, भगवत यादव, सुरेश यादव, रमेश मालवीय, वहीद खा, राममूर्ति लुनिया, इरफान मियां, भारत मेवाड़ा, बबलु खा, कमलेश भिलाला, रामरतन लोधी प्रहलाद प्रजापति, शईद खा, प्रेम सिंह सूर्यवंशी, अतीक खां फरूख खान, राकेश भारती, बाबूलाल केवट, गोलू सिलावट, अंतर सिंह नागर, नर्मदा ठाकुर, नारायण सिंह प्रजापति, दिनेश सोनी, ललता प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।  


कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी ठेकेदारों ने की नारेबाजी निर्माण कार्य विभाग वसूल रहे मार्केट रेट से रायल्टी

  • मुख्यमंत्री के नाम दिया शासकीय जिला ठेकेदार यूनियन ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन

sehore news
सीहोर। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकारी ठेकेदारों द्वारा नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकारी ठेकेदारों की जिला यूनियन अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राधेश्याम बघेल को दिया गया है। सरकारी ठेकेदारों के द्वारा लोकनिर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के द्वारा रेत गिट्टी रायल्टी काटे जाने में बरती जा रही मनमानी पर तत्काल रोक लगाने और निर्माण सामग्री के दामों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के चलते विभागों से प्राईज बेरियेशन दिलाने सहित सरकारी दरों पर हीं पूर्व की तरह गिटटी रेत की रायल्टी लेने की मांग की गई है। सरकारी ठेकेदार जिला यूनियन अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया की निर्माण सामग्रियों के लगातार बढ़तें दामों ने ठेकेदारों को हैरान परेशान कर रखा है ऐसे हालातों में लोकनिर्माण विभाग पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागें के द्वारा शासकीय निर्माण कार्य में उपयोग की गई गिट्टी एवं रेत की रायल्टी सरकारी दर पर नहीं लेते हुए बाजार मूल्य पर ली जा रही है। जबकी बाजार दर से राशि कटोती का कोई प्रावधान हीं नहीं है और सरकारी ठेकेदारों के द्वारा इस प्रकार का कोई अनुबंध भी नहीं किया गया है। रेत गिटटी की मात्रा की रायल्टी की एनओसी भी ठेकेदारों के द्वारा विभागों में प्रस्तुत नहीं की गई है।  एक जनवरी 2021 को जारी राजपत्र में भी निर्धारित राशि से कटोती कर खनिज मद में जमा करने की जानकारी दी गई है। ठेकेदारों को इस से कोई आपत्ति भी नहीं है लेकिन बाजार मूल्य पर ली जा रही रायल्टी ठीक नहीं है। लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू. प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण में भी बाजार दर से रायल्टी का कोई कोई प्रावधान नहीं है। इसी प्रकार पिछले 3 माह में समस्त निर्माण कार्य सामग्री एवं डीजल पेट्रोल की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है वृद्धि के कारण निर्माण कार्यो को पूरा करने में ठेकेदारों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में ठेकेदार रविन्द्र यादव, मुकेश वर्मा, मधुर विजयवर्गीय, लवीन अरोरा, बिन्नी अरोरा, रविन्द्र झाला, अमजद अली, धमेंद्र राठौर, महेंद्र राय, साकेत कासट, संतोष सोनालिया, अजय जैन, नरसिंह, उमेश अग्रवाल, प्रवीण तिवारी, सुनील काबरा, भारत गुप्ता, रामसिंह पंवार, रामस्वरूप सिंह, भारत रोहित, अनिल अग्रवाल, विमन त्यागी आदि ठेकेदार शामिल रहे। 


ग्राम जैत में स्वरोजगार शिविर आयोजित


sehore news
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने बुधनी तहसील के ग्राम जैत में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला अग्रणी बैंक द्वारा स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया। स्वरोजगार शिविर में ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में आवेदकों को स्वयं का उद्योग, व्यवसाय स्थापित करने के लिए योजनांतर्गत पात्रता, अनुदान एवं आवेदन प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से महाप्रबंधक श्री अशोक श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री मनीष अलावा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एचआर झावरे एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला पंचायत के जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश बरफा उपस्थित थे।


सामाजिक संस्था ने जिला चिकित्सालय में मरीजो के लिए 5 कूलर दान किये


मरीजों की सुविधा के लिए सामाजिक संस्था साहस द्वारा जिला चिकित्सालय में  05 कूलर प्रदान किया गया। संस्था प्रमुख डॉ. अजय पटेल ने बताया कि संस्था द्वारा पीएचसी वीरपुर डेम, दिवडिया, रामनगर, भाऊखेडी चिकित्सालय को भी 2-2 कुलर प्रदान किए गए है।


ग्राम जैत में करियर काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं को दी भविष्य निर्माण की जानकारी


sehore news
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत केरियर निर्माण एवं विषय चयन की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्राम जैत में एक दिवसीय विवेकानंद कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस करियर काउंसलिंग में विषय चयन एवं भविष्रू निर्माण संबंधित मार्गदर्शन दिया गया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री उदय भिडे ने जानकारी दी कि कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र एवं छात्राओं को केरियर मार्गदर्शन देने तथा विषय चयन की कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से शासकीय हाईस्कूल जैत में विवेकानंद केरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। कैरियर काउन्सलिंग में शासकीय हाईस्कूल जैत, शासकीय उमावि सरदारनगर, शासकीय उमावि डोबी, में अध्ययनरत 130 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। केरियर काउन्सलिंग में छात्र एवं छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए किस क्षेत्र में जाना हैं तथा उसके लिए किस विषय का चयन किया जावे इसकी जानकारी काउन्सलर अजय दुबे, शासकीय उमावि शाहगंज एवं हरीश गौर शासकीय हाईस्कूल बनेटा प्लाट ने छात्र एवं छात्राओं को दी । कार्यक्रम जिसमें वन टू वन छात्र छात्राओं से चर्चा करके उनको बेहतर भविष्य निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिए किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री आर. आर. उइके ने छात्र एवं छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विषय चयन एवं बेहतर भविष्य निर्माण के लिये आपको स्यंम अपनी मेहनत और विश्वास के आधार पर किया जाना चाहिए।


पीएमएफएमई योजनान्तर्गत कृषकों के हित में   “एक दिवसीय प्रशिक्षण


प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन  पीएमएफएमई योजनान्तर्गत जिले के कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा  किसानों की  आय वृद्वि की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मार्गदशन दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के डीन, डॉ. एच. डी. वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में भी आयोजित किया जाना चाहिए। इन प्रशिक्षणों से किसानो की आय में वृद मदद मिलेगी। कार्यक्रम में  उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री राजकुमार सगर ने कार्यक्रम की अगवाई करते हुए (एक जिला एक उत्पाद अमरुद) योजनान्तर्गत, प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा कर योजना से होने वाले लाभों से प्रशिक्षन्नार्थियो को अवगत कराया । कार्यक्रम में डीआईसी के सहायक संचालक श्री मनीष अलावा, रिसोर्स पर्सन श्री राजीव अथारे ने योजना से सम्बंधित सभी पहलू जैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, बैंकर्स की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के विज्ञान, डॉ. बी. के. शर्मा एवं उद्यान विज्ञान के श्री राजकुमार धाकड़ ने प्रशिक्षनार्थियो को अमरुद की खेती एवं जैम-जेली बनाने की विधि से सम्बंधित नई तकनीको की जानकारी दी | कार्यक्रम में उद्यान विभाग के विभिन्न विकास अधिकारियो एवं विस्तार अधिकारियो तथा कृषि महाविद्यालय डॉ. रोहन शर्मा, किसान भाई एवं छात्र छात्रा आदि उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने रेल यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराया


आर ए के कृषि महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के रैदास के निर्देश पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराया और यात्रियों को उनकी बाटलो में ठंडा पानी भरा गया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए यह कार्य छात्रा आस्था राठौर के साथ अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया।


60 वर्ष + के नागरिकों से कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के निर्देश पर 18 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य मेले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे नागरिक जिन्होंने 18 जुलाई 2021 के पूर्व कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाया था, वे 9 माह उपरांत प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों से अपील है कि स्वास्थ्य मेलों के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हुये कोविड-19 प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण भी अवश्य लगवाएं। इसके लिए वे अपना आधार कार्ड तथा मोबाईल नंबर जरूर साथ ले जायें। साथ ही समस्त मैदानी कार्यकर्ताओं एएनएमतथा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों- परिवारजनों तक जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया गया है।


निःशक्तजन के आरक्षित रिक्त पद भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई


नि:शक्तजनों के लिए आरक्षित पदो की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से पद पूर्ति समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पद पूर्ति के लिए समय सीमा 30 जून 2022 तक बढ़ाई गई है। समय-सीमा में आरक्षित पदो की पूर्ति करते हुए जानकारी भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है ।


ग्राम जैत में करियर काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं को दी भविष्य निर्माण की जानकारी


राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत केरियर निर्माण एवं विषय चयन की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्राम जैत में एक दिवसीय विवेकानंद कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस करियर काउंसलिंग में विषय चयन एवं भविष्रू निर्माण संबंधित मार्गदर्शन दिया गया । जिला शिक्षा अधिकारी श्री उदय भिडे ने जानकारी दी कि कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र एवं छात्राओं को केरियर मार्गदर्शन देने तथा विषय चयन की कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से शासकीय हाईस्कूल जैत में विवेकानंद केरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। कैरियर काउन्सलिंग में शासकीय हाईस्कूल जैत, शासकीय उमावि सरदारनगर, शासकीय उमावि डोबी, में अध्ययनरत 130 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। केरियर काउन्सलिंग में छात्र एवं छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए किस क्षेत्र में जाना हैं तथा उसके लिए किस विषय का चयन किया जावे इसकी जानकारी काउन्सलर अजय दुबे, शासकीय उमावि शाहगंज एवं हरीश गौर शासकीय हाईस्कूल बनेटा प्लाट ने छात्र एवं छात्राओं को दी । कार्यक्रम जिसमें वन टू वन छात्र छात्राओं से चर्चा करके उनको बेहतर भविष्य निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिए किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री आर. आर. उइके ने छात्र एवं छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विषय चयन एवं बेहतर भविष्य निर्माण के लिये आपको स्यंम अपनी मेहनत और विश्वास के आधार पर किया जाना चाहिए।


पीएमएफएमई योजनान्तर्गत कृषकों के हित में   “एक दिवसीय प्रशिक्षण


प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन  पीएमएफएमई योजनान्तर्गत जिले के कृषकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा  किसानों की  आय वृद्वि की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए मार्गदशन दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि महाविद्यालय के डीन, डॉ. एच. डी. वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में भी आयोजित किया जाना चाहिए। इन प्रशिक्षणों से किसानो की आय में वृद मदद मिलेगी। कार्यक्रम में  उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री राजकुमार सगर ने कार्यक्रम की अगवाई करते हुए (एक जिला एक उत्पाद अमरुद) योजनान्तर्गत, प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा कर योजना से होने वाले लाभों से प्रशिक्षन्नार्थियो को अवगत कराया । कार्यक्रम में डीआईसी के सहायक संचालक श्री मनीष अलावा, रिसोर्स पर्सन श्री राजीव अथारे ने योजना से सम्बंधित सभी पहलू जैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, बैंकर्स की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के विज्ञान, डॉ. बी. के. शर्मा एवं उद्यान विज्ञान के श्री राजकुमार धाकड़ ने प्रशिक्षनार्थियो को अमरुद की खेती एवं जैम-जेली बनाने की विधि से सम्बंधित नई तकनीको की जानकारी दी | कार्यक्रम में उद्यान विभाग के विभिन्न विकास अधिकारियो एवं विस्तार अधिकारियो तथा कृषि महाविद्यालय डॉ. रोहन शर्मा, किसान भाई एवं छात्र छात्रा आदि उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने रेल यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराया


आर ए के कृषि महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के रैदास के निर्देश पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराया और यात्रियों को उनकी बाटलो में ठंडा पानी भरा गया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए यह कार्य छात्रा आस्था राठौर के साथ अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया।


60 वर्ष + के नागरिकों से कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के निर्देश पर 18 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य मेले में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे नागरिक जिन्होंने 18 जुलाई 2021 के पूर्व कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाया था, वे 9 माह उपरांत प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों से अपील है कि स्वास्थ्य मेलों के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हुये कोविड-19 प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण भी अवश्य लगवाएं। इसके लिए वे अपना आधार कार्ड तथा मोबाईल नंबर जरूर साथ ले जायें। साथ ही समस्त मैदानी कार्यकर्ताओं एएनएमतथा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों- परिवारजनों तक जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया गया है।


निःशक्तजन के आरक्षित रिक्त पद भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई


नि:शक्तजनों के लिए आरक्षित पदो की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से पद पूर्ति समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए गए थे। पद पूर्ति के लिए समय सीमा 30 जून 2022 तक बढ़ाई गई है। समय-सीमा में आरक्षित पदो की पूर्ति करते हुए जानकारी भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है ।

कोई टिप्पणी नहीं: