बिहार : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 मई 2022

बिहार : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि

bihar-congress-ribue-nehru
पटना. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनायी गयी.इस अवसर पर पण्डित नेहरू के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे जब भारत एक स्वतंत्र देश के रूप में 1947 में आया, उस समय देश में एक सूई का भी निर्माण नहीं होता था, लेकिन नेहरू जी ने देश के नवनिर्माण की जिम्मेवारी उठाया एवं देश के कोने-कोने में बड़े-बड़े कल कारखाने, विद्युत उत्पादन, पावर स्टेशन, सड़क, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थाओं के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित किया. डा0 झा ने कहा कि देश के जनमानस में पंडित नेहरू की छवि एक उत्कृष्ट राजनेता, सफलतम प्रशासक एवं देश के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित राजनेता की रही है. आज कृतज्ञ राष्ट्र पंडित नेहरू के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करती है.इसके पूर्व सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर डा0 मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह, सदस्यता अभियान प्रभारी बृजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, लाल बाबूलाल,ज्ञान रंजन,संजीव कुमार कर्मवीर,  डॉ.कमल देव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, अरविन्द लाल रजक, डॉ आशुतोष शर्मा, धनंजय शर्मा, सुधा मिश्रा, अमरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, रीता सिंह, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, अनूप कुमार, कमलेश कुमार, निरंजन कुमार, निधि पांडेय,आयुष भगत, विमलेश तिवारी, सुभाष झा एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कोई टिप्पणी नहीं: