मंडलम-सेक्टर अध्यक्षों की राय से होगा पार्षद पद प्रत्याशी चयन - विधायक शशांक भार्गव
रामराज सिंह बने विधायक प्रतिनिधि
विदिशा कृषि उपज मंडी समिति में अपने कार्य संचालन एवं प्रतिनिधित्व हेतु विधायक शशांक श्री कृष्ण भार्गव जी ने रामराज सिंह दांगी को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र रघुवंशी की अनुशंसा पर विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है रामराज सिंह ने अपनी नियुक्ति पर विधायक श्री भार्गव जी सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का आभार व्यक्त किया दांगी की नियुक्ति पर उनके मित्रों ने बधाई प्रेषित की जिनमें प्रमुख रूप से श्री अजय कटारे जी दीवान सिंह किरार शैलेंद्र रघुवंशी सत्येंद्र पवार महाराज सिंह वर्जन वर्मा विजयकांत रैकवार पर्वत सिंह और अमन सक्सैना मोनू पाल कोमल जाटव जावेद मंसूरी आदि शामिल है
कलेक्टर ने उपार्जन कार्यों हेतु नियुक्त सर्वेयरों को किया संबोधित
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज रविवार को नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में चना उपार्जन कार्यों हेतु नियुक्त सर्वेयर की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सर्वेयरों को संबोधित करते हुए नियमानुसार खरीदी के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त कार्य के ठीक तरह से संपादन का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में चना उपार्जन हेतु नियुक्त नोडल एजेंसी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पीके चौकसे, सहायक संचालक श्री महेंद्र सिंह राजपूत, मार्कफेड के जिला प्रबंधक सहित समस्त सर्वेयर उपस्थित रहे।
लंबित भुगतान या ट्रांजेक्शन फेल, किसानों से की अपील
जिले के ऐसे सभी कृषक जिन्होने गेहूं उपार्जन केंद्रों पर अपना गेहूं का विक्रय किया है। किन्तु उन सब के आधार नम्बर किसी बैंक से से लिंक ना होने के कारण उनका भुगतान अभी तक लंबित है, या ट्रैंजैक्शन फेल हो गया है। ऐसे समस्त कृषकों से कॉपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने अपील है कि वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा में जाकर अपना जिला सहकारी बैंक का खाता क्रमांक शाखा प्रबंधक के पास दर्ज कराएं ताकि की पोर्टलस पर खाता अपडेट किया जाकर उनका भुगतान सुनिश्चित हो सके साथ ही अपना आधार नम्बर भी बैक खाते में लिंक स करा लें ताकि भविष्य में आधार के माध्यम से होने वाले सभी प्रकार के भुगतानों में उन्हें कोई परेशानी न हो।
दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, जिला चिकित्सालय परिसर में, वीसी के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित किया
जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला के संबंध में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखंड प्रताप सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खंड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य को संबोधित किया। उन्होंने जिला से स्वास्थ्य मेला आयोजन के उद्देश्यों, व्यापक प्रचार-प्रसार सहित अन्य बिंदुओं पर गहन प्रकाश डालते हुए मेले का अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिले को पुनः दोहराया है। निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य जनसामान्य में शासन की सभी योजनाओं के प्रतिजागरूकता पैदा करना एवं आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र. के अंतर्गत मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से हितग्राहियों को अवगत कराना। 18 से 28 अप्रैल के बीच जिले के सातों विकासखण्डों में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा चुका है। इन खण्डस्तरीय स्वास्थ्य मेलाओं में 11090 मरीजों को लाभांवित किया गया है। जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के रेफर मरीजों एवं अन्य गंभीर बीमारियों के मरीज या हितग्राही जिनको खण्ड स्तरीय मेला से रेफर किया गया है या खण्ड स्तरीय मेला में नहीं पहुंच पाए थे व जिनका विकासखण्ड स्तर पर उपचार संभव नहीं है, उनकी निःशुल्क जॉच, उपचार एचं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जावेगा। जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 32 काउंटर बनाए गए हैं जिनमें पंजीकृत कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी भी बनाए जावेगें। साथ ही संबंधित विषय विशेषज्ञ चिकित्सक के काउंटरों पर ले जाकर जॉच, उपचार एवं परामर्श दिया जावेगा। स्वास्थ्य मेला में शासकीय जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज विदिशा के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ आयुष्मान योजना में पंजीकृत विदिशा जिले के अतिरिक्त भोपाल के निम्न प्रायवेट चिकित्सालयों के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदाय करेगें। अपोलो हॉस्पिटल विदिशा, सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी विदिशा, शांता स्मृति फ्रेक्चर हॉस्पिटल विदिशा, लाहोटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल कटे फटे होठों की सर्जरी, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल-कैंसर रोग विशेषज्ञ, नोवल मल्टीस्पेश्लिटी हॉस्पिटल भोपाल- हार्ट स्पेशलिस्ट, एल.एन. मेडिकल एंड जे. के हॉस्पिटल भोपाल, स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाईन सेंटर भोपाल न्यूरो सर्जन एवं फिजियोथेरेपिस्ट, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल भोपाल आर्थोपेडिक्स, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट चिराग चिल्ड्रन हॉस्पिटल भोपाल, केंसर विशेषज्ञ, हजेला हॉस्पिटल भोपाल बहरापन जांच एवं उपचार विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला में पहुंचेंगे। उक्त स्वास्थ्य मेला में हितग्राही , मरीज अपना निःशुल्क पंजीयन, जॉच, उपचार एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस पर आयोति किया गया कार्यक्रम
आज रविवार की प्रातः जतरापुरा सफल शिक्षा निशुल्क कोचिंग में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम श्री गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के समक्ष अपने विचार साझा किए। विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कौशल ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कौशल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सफल शिक्षा के डायरेक्टर ने कहा कि जिला विदिशा की इकाई राज्य आनंद संस्थान की आध्यात्मिक विभाग की टीम सराहनीय कार्य कर रही है जिसमें विजय कुमार श्रीवास्तव की बहुत अहम भूमिका है और आनंद विभाग की टीम जिला आनंदम सहयोगी श्री विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी आनंद विभाग अध्यात्म विभाग जिला इकाई विदिशा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री संजय श्रीवास्तव, जिला आनंदम सहयोगी डॉक्टर श्री हेमंत विश्वास ने मार्गदर्शन प्रदान किया और सभी आनंदको के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया। मास्टर ट्रेनर श्रीमती अंजना श्रीवास्तव द्वारा पारिवारिक रिश्तो के ऊपर एक आनंद विभाग का टूल के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें