मधुबनी : जिले में कदाचारमुक्त एवम शांतिपूर्ण वातावरण मे परीक्षा को लेकर बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मई 2022

मधुबनी : जिले में कदाचारमुक्त एवम शांतिपूर्ण वातावरण मे परीक्षा को लेकर बैठक

  • प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारियो एवम केंद्राधीक्षकों को दिये गए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

madhubani-meeing-for-fair-elecion
मधुबनी, जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समहर्ता, अवधेश राम की अध्यक्षता में जिले में कदाचारमुक्त एवम शांतिपूर्ण वातावरण मे बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा संचालित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन एवम इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर डी. आर. डी. ए. सभा कक्ष म बैठक आयोजित की गई।बैठक में कदाचारमुक् परीक्षा को लेकर अपर समाहर्ता ने उपस्थित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ओं पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्र अधीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा संचालित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा  दिनांक 08 मई 2022 (रविवार) को 12:00 बजे अपराह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अनुमंडल अंतर्गत-26 एवं झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत -10  कुल 36 (छत्तीस) परीक्षा केंद्रों पर कुल-19870 परीक्षार्थी  शामिल होंगे, वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक-15 मई 2022 को (रविवार) को एकल पाली में 12:00 बजे अपराहन से 02:00 बजे अपराह्न तक मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अनुमंडल के कुल-10 परीक्षा केंद्रों पर कुल-7100 परीक्षार्थी होंगे शामिल l परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कुल-10 जोनल -सह- गस्ती दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कुल-36 स्टैटिक दंडाधिकारी -सह- प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया l उक्त परीक्षा के अवसर पर जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में श्री विशाल राज, भाoप्रoसेo, उप विकास आयुक्त, मधुबनी (94318 98326) एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में श्री प्रभाकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),मधुबनी की प्रतिनियुक्ति की गई,  साथ ही सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पदाधिकारी, झंझारपुर को प्रतिनियुक्त किया गया l परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सूक्ष्म निगाह रखते हुए स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल कार्यालय सदर मधुबनी/झंझारपुर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई, अनुमंडल सदर का दूरभाष संख्या-06276-222201 एवं अनुमंडल झंझारपुर का दूरभाष संख्या-06273- 272222 है l  

कोई टिप्पणी नहीं: