नई दिल्ली। उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता अगस्तमुनि निवासी अजेंद्र अजय को श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाये जाने पर दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के नई दिल्ली के संयोजक कमल किशोर ने केदरनाथ - बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को उत्तराखंड यात्रा पर पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के नई दिल्ली के संयोजक कमल किशोर परिवार और उनके साथ यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालु भक्तो का स्वागत करते हुए दोनों मंदिरों की महिमा के बारे में बताया और उनके साथ मंदिर के दर्शन किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने यात्रा को सुचारु रूप से बनाये रखने और मंदिरों में दर्शन के लिए कुछ कदम उठाये हैं जिसके चलते श्रद्धालु भक्तों को दर्शन समय से हो पा रहे हैं। सुविधाओं को बढ़ाने के साथ हमने सुरक्षा के भी व्यापक इंतज़ाम किये हैं। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि अपना पंजीकरण कराएं और क्षमता से अधिक यात्रा पर नहीं आएं। वातावरण को साफ रखने और देवभूमि की गरिमा के लिए किसी प्रकार की गंदगी भी नहीं फैलाएं। मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को भविष्य बदरी दर्शन हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री भविष्य बद्रीनाथ मंदिर हज़ारों श्रद्धालु भक्तगण केदरनाथ के दर्शन के बाद पहुँच रहे हैं जिनकी सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष अजेंद्र अजय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कमल किशोर ने कहा कि हमको जो सम्मान और दर्शन का आशीर्वाद रूपी प्रसाद मिला उससे हमारे पुण्य कर्म सफल हो गए। आज बाबा के धाम में आकर बाबा के दिव्य दर्शन और आपका सानिध्य दोनों प्राप्त हुए इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे। इस मौके पर सभी ने आरती में हिस्सा लिया और बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
मंगलवार, 31 मई 2022
अजेंद्र अजय का दिल्ली ओबीसी कमीशन के संयोजक कमल किशोर ने किया स्वागत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें