झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 01 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 01 मई

कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान पारा को प्रशासन ने किया सील


jhabua news
पारा । शनिवार शाम को पारा में राजगढ़ रोड़ स्थित कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान से प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरत करने वाले वाहन में ठेके शराब भर का लेजाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके चलते  देर शाम को जिला प्रशासन ने  त्वरित कार्यवाही करते हुवे शराब दुक्का को सील कर दिया। बताया जाता है कि शाम पांच बजे के लगभग प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरत करने वाले वाहन ने पारा स्थिति कम्पोजिट शराब दुकान कर अहाते वाहन खड़ा कर  शराब लोड की थी  । उक्त शराब लोड करते हुवे वाहन का किसी ने वीडियो बना कर सोसल मीडिया पर डाल कर वायरल करदिया । उक्त वायरल वीडियो की सूचना कुछ ही देर में जिला प्रशासन हुई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुवे कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी रामा आशीष आजाद शकाश परमार  रामा तहसीलदार  सुनील डावर आबकारी निरीक्षक अकलेश सोलंकी व पारा पुलिस चोकी प्रभारी श्याम कुमावत देर शाम को कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान पारा पहुंच कर दुकान का निरीक्षण किया व पंचनामा बना कर दुकान को सील कर दिया। रात करीब 9 बजे कम्पोजिट विदेशी शराब दुकान को सील करने के बाद तहसीलदार सुनील डावर ने बताया कि प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरण करने वाले वाहन जो कि दुकान से शराब भर कर ले गया है वह वाहन रामा झाबुआ जिले का नही है ।


पुलिस की सक्रियता से पकड़ा वाहन: -

वीडियो वायरल होने  व जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद पारा पुलिस चौकि प्रभारी श्याम कुमावत ओर स्टाफ की सक्रियता से 7 घण्टे में ही मालसिंह पिता टेरसिह निवासी पाटरुंडी तहसील सरदारपुर जिला धार से 12  पेटी विदेशी शराब बियर टिन के उक्त मुख्यमंत्री राशन वितरण के बीना नम्बर के वाहन बोलेरो पिकअप सहित आबकारी अधिनियम की धारा 34 बी में आबकारी विभाग ने जप्त कर आरोपी को झाबुआ न्यायालय में पेश किया गया। 


डीलिस्टींग को लेकर झाबुआ नगर में निकाली गई विशाल रैली, दोहरा लाभ लेने वालों पर हो प्रभावी कार्यवाही


jhabua news
झाबुआ । धर्म परिवर्तन करके इसाई और मुसलमान बनने वाले एसटी वर्ग के लोग आरक्षण का लाभ अभी भी ले रहे हैं। ऐसे 5 प्रतिशत धर्मांतरित इसाई लोगों के कारण अखिल भारतीय स्तर पर एसटी की 62 प्रतिशत के लगभग नौकरियां, छात्रवृत्ति, शासकीय अनुदान ले रहे हैं। ऐसे लोगों को अनुसूचित जनजाति सूची से डी-लिस्टिंग किया जाए। इस हेतु संसद द्वारा 1970 से लंबित कानून नहीं बना दिया जाता तब तक जनजाति सुरक्षा मंच संघर्ष करता रहेगा। यह बात शनिवार को झाबुआ में जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा डिलिस्टींग को लेकर 30 अप्रेल शनिवार को नगर में आयोजित विशाल रैली के दोरान मुख्य वक्ता मेघा उरावकर ने  विशाल जनजातीय एवं हिन्दू संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहीं । जनजाति जागरण मंच के मनोज अरोडा ने बताया कि झाबुआ नगर में जनजाति जागरण मंच के आव्हान पर पूरे  जिले से हजारों की संख्या में उत्कृष्ठ मेदान पर जनजाती मंच के लोगों ने अनुसूचित जनजाति से ईसाई धर्म में धर्म में धर्मान्तरित हुए लोगों को मिलने वाले दोहरे लाभ को समाप्त करने तथा इन्हे इसाई धर्म का मान कर मिलने वाली सभी सुविधाओं एवं हितलाभों को बंद करने की मांग को लेकर विशाल रेली का आयोजन किया गया । मंच पर मुख्य वक्ता  मेघा उरावकर के अलावा भगत समाज के लोग उपस्थित थे । सभी ने एक स्वर में इ्रसाई धर्म अपना चुके जनजातिय वर्ग के लोगों को दोहरा लाभ रोकने की मांग की । श्री उरावकर ने कहा कि 1968 में कांग्रेस सांसद डॉक्टर कार्तिक बाबु उराव ने मामला उठाया था कि धर्मांतरित इसाई और मुसलमानों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल रखा गया है। इन्हें बाहर किया जाए। इसके लिए उन्होंने सांसदों से प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। अज्ञात कारणों से यह बिल के रूप में पेश नहीं हो पाया और 1970 में लोकसभा भंग हो गई। जनजाति सुरक्षा मंच इसी मांग को लेकर पूरे प्रदेश में जनजागरण आंदोलन कर रहा है । यह आंदोलन धर्मांतरित लोगों को डी-लिस्टिंग ना होने तक चलेगा।अब हम ग्राम संपर्क अभियान चलाने वाले हैं के माध्यम से लोगों में दोहरा लाभ लेने वालों के बारे में जनजागृति पेदा कर रहे है । हमारी मांग का मुख्य उद्देश्य यह है कि समुदाय संस्कृति छोड़कर दूसरे धर्म में जाने वाले लोग दोहरा लाभ ले रहे हैं, ऐसे लोगों को एसटी सूची से बाहर करके एसटी समुदाय को मिलने वाले लाभों से वंचित किया जाए। इस  अवसर पर रतलाम,झाबुआ आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर के अलावा प्रदेश अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, मनोज अरोडा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान, कार्यालय मंत्री मजेसिंह मकोउिया, शैलेष दुबे,भानू भूरिया  गनपत मुणिया, तिलक राज डांगी, बबलु सकलेचा, नाना राठौर राजेश वसुनिया सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे । नगर में पहली बार डि-लिस्टींग को लेकर जनजाति समाज के साथ ही हिन्दुवादी संगठनों के द्वारा उत्कृष्ठ मेदान से विशाल रेली का आयोजन किया गया । फव्वारा चौक से चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चौराहा, राजवाडा, कालिका माता मंदिर परिसर होते हए नेहरू मार्ग, पुलिस लाईन से  राजगढ नाका स्थित गरबा ग्राउंण्ड पर समापन हुआ । पूरे मार्ग में रैली का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । हजारों की संख्या में एकत्रित हुए लोगों के लिये विभिन्न समितियों द्वारा पानी, भोजन आदि की सराहनीय व्यवस्था की गई । ज्ञातव्य है कि इस जिला स्तरीय डिलिस्टींग महारैली को लेकर पिछले एक माह से मनोज अरोडा एवं उनकी टीम द्वारा तेयारिया की जारही थी। और शनिवार को विशाल रेली के माध्यम से सभी ने इसमें व्यापक समर्थन देकर इसे सफल बनाया ।


सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोरोना से बचाव का प्रिकाषन डोज लगवाया । सभी से  नियत समय पर प्रिकाषन डोज लगवाने का किया आव्हान


jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से बचाव के लिये को-व्हेक्सीन या  कोविशिल्ड व्हेक्सीन शत प्रतिशत लोगों जिनके द्वारा दुसरी डोज लगाई जाचुकी है,को तीसरी बुस्टर डोज नियत समय में प्रिकाशन डोज के रूप में लगावाने के आव्हान के कारण पूरे देश में कोरोना व्हेस्ीन की सभी डोज लगावाये जाने का अभियान चल रहा है। इसी क्रम में झाबुआ, रतलाम, आलीराजपुर क्षेत्र के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर द्वारा भी शनिवार को जिला मुख्यालय झाबुआ के कोविड सेंटर पर सपत्निक पहूंचे और उन्होने कोविड सेंटर पर  कोरोना निरोधक व्हेक्सीन की तीसरी डोज लगवाई । कोविड निरोध पिक्राशन डोज लगवाने के बाद सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि विश्व में अभी भी कोरोना का खतारा टला नही है, हमारे देश ने योजनाबद्ध तरिके से कोरोना की जंग को जितने के लिये योजनाबद्ध तरिके से काम किया है । इसलिये कोरोना का रफ्तार को नियंत्रित किया जा सका है। सांसद श्री डामोर ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों, अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मियों, लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी नियत समय के बाद दी जारही है। इसलिये स्वयं के स्वास्थ्य के साथ अपने परिवार, अपने नगर, अपने प्रदेश एवं देश को इस कोरोना से बचाव के लिये आप सभी से अनुरोध है कि जो भी नियमानुसार कोरोना से बचाव हेतु उपलब्ध वैक्सीन की तीसरी डोज़ के लिए पात्रता रखते हों वे अपनी बारी आने पर यह प्रिकॉशनरी/बूस्टर डोज़ अवश्य प्राप्त करें।


अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर विधायक वीर सिंह मुखर कोरोना काल की पहले मार अब प्रशासन का प्रहार


मेघनगर । तमाम उम्र बीत जाती है आशियां बनाने में तुम रहम तक नही बरतते छोटे व्यापारियों का व्यापार उजाड़ने में जी हां वर्तमान हालात पर यह उक्त शेर सटीक बैठता है। मेघनगर में गत सप्ताह अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन ने  छोटे व्यपारियो को नोटिस दिए ।घुमटी व्यपारियो ने अस्थाई  दुकान व छाव के लिए लगें टिन शेड हटा लिए परेशान लघु व्यापारी अब चिंतित होकर  शनिवार की स्थानीय विधायक वीरसिंह सिंह भूरिया से मिलेने पहुंचे विधायक ने एस डी एम व तहसीलदार से बात की फिलहाल मुहिम तो रुकी है पर इन लोगों का दर्द कम नहीं हो रहा है कुछ स्थानों पर नगर परिषद ने तार फेंसिंग कर दी है अब विधायक भूरिया के नेतृत्व में तार फेंसिंग  हटाने व छोटे व्यापारियों पर मुहिम रूकवाने की बात पर विधायक ने आंदोलन धरना प्रदर्शन और रैली छोटे व्यापारियों के पक्ष में निकालने की बात कही है। श्री भूरिया ने कहा मैं हमेशा गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए उनके साथ खड़ा रहूंगा।


’छोटे व्यापारी चिंतित’

 नगर परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 437 व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं।अधिकांश छोटे व्यापारियों ने टिन शेड अस्थाई दुकान हटा भी ली है पर अब उनके धंधे पर प्रशासनिक लात है। एम पी ई बी कार्यालय के समीप  सरकारी अस्पताल के समीप नगर परिषद तार फेंसिंग कर गैराज घूमती वालों को घर बैठा दिया शीतलपय सैलून चाय नाश्ते की दुकानदारों पर अब रोजगार का संकट है। गरीबी में आटा गीला भीषण गर्मी में अब परिवार के सामने  रोजगार का संकट अब व्यपारियों को चिंता सताने लगी है।


’फुस्स रही नेताओं की चर्चा’

 बताते हैं पिछले दिनों राम दल अखाड़ा के समीप कुछ सत्तापक्ष नेताओं का लघु व्यापारियों की चर्चा हुई थी किंतु चौराहो तक मुहिम आते-आते चर्चा भी फुस्स हो गई इससे प्रतीत होता है कि नौकरशाही पर नेताओं की लगाम ना काफी है।


नगर में चिन्हित हुए 10 से ज्यादा पक्के अतिक्रमण - मामा के बुल्डोजर चलने का इंतजार, रसूखदारों की उड़ी नींद - नोटों की गड्डियों से प्रशासन को खरीदनें की लगा रहे जुगत


jhabua news
थांदला। झाबुआ जिलें में अवैध रूप से पक्के अतिक्रमण की लिस्ट शासन प्रशासन के पास है। आम जनमानस व मीडिया के माध्यम से जब भी अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठता है तो जिला प्रशासन उस पर कार्यवाही जरूर करता है परंतु कुछ घूसखोर अधिकारी व भ्रष्ट नेताओं के दबाव में कार्यवाही पूर्ण अंजाम तक नही पहुँच पाती है। इस बार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश में अनेक स्थानों पर पक्के अतिक्रमणकारियों पर बुल्डोजर चला चुके है वही जिलें में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के मुखिया बुल्डोजर मामा के रूप में प्रसिद्ध होते जा रहे है ऐसे में रसूखदार अतिक्रमणकारियों की नींद उड़ना स्वाभाविक है। झाबुआ जिला कलेक्टर ने भी जिलें में अवैध अतिक्रमणकारियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है जिसकी शुरुआत में अनेक स्थानों पर बने अवैध पक्के अतिक्रमणकरियों को नेटिस दिए जा रहे है व उनसे जवाब मांगा जा रहा है दूसरें चरण में उनकी लिस्ट  बनाई जा रही है व इस बार गोपनीयता के साथ पूरा कार्य किया जा रहा है ताकि कोई अवैध पक्के अतिक्रमण तोड़ने में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। अवैध अतिक्रमणकारियों को इसकी भनक लग चुकी है व वे इधर उधर दौड़ने भी लगे है, शाम - दाम - दण्ड - भेद नीति के तहत अपना अवैध साम्राज्य बचाने की जुगत लगा रहे है। सूत्रों की माने तो जिलें में अनेक चिन्हित ऐसे अवैध पक्के अतिक्रमण बन गए है व बन रहै है जिससे न केवल करोड़ो की शासकीय भूमि इनके पंजे में चली गई है अपितु राजस्व की हानि भी हुई है वही उन स्थानों को खतरें में भी डाल दिया है। कुछ स्थानों पर नगर के मुख्य नालों को ढक दिया गया है उसकी साइज कम कर दिशा तक बदल दी है जिससे नगर में बारिश के समय बाढ़ जैसे हालात तक बनने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। थांदला नगर परिषद की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष शह के बिना किसी में इतनी हिम्मत नही की वह अवैधानिक पक्का निर्माण कर सके अब ऐसे में जिला प्रशासन किस प्रकार अतिक्रमणकारियों के चुंगल से पक्के अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला कर करोड़ो की शासकीय भूमि छुड़वा पाता है यह देखना है। फिलहाल इस संदर्भ में हमने जिला कलेक्टर व स्थानीय एसडीएम से चर्चा की तो उन्होंनें इस विषय पर कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि जब भी पक्के अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलेगा तो सबसे पहले मीडिया को ही पता चलेगा।


दाऊदी बोहरा समाज की ईद सोमवार को 


मेघनगर । दाऊदी बोहरा समाज के रमजान महीने का तीसवा रोजा रविवार को होगा एवं सोमवार के रोज दाऊदी बोहरा समाज संपूर्ण विश्व भर में  ईद-उल-फितर (म्पक-नस-थ्पजत) का त्योहार मनाया जाएगा।  नगर में ईद की नमाज स्टेशन रोड स्थित जेनी मस्जिद में मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई बोरकी वाला द्वारा पढ़ाई जाएगी ।जानकारी देते हुए बोहरा समाज के अध्यक्ष मुल्ला अली असगर भाई बोहरा ने बताया कि हिजरी सन 1443  मे रमजान की खिदमत के लिए व नमाज की तव्वली के लिए  बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउस) की रजा मुबारक से  जामिया सूरत से  मुल्ला बुरहानुद्दीन भाई मेघनगर आए हुए । रमजान माह में बोहरा समाज की मस्जिदों में मानव जाति एवं देश की शांति तथा समृद्धि के लिए दुआएं की रही है । कोरोना के कारण पिछले दो सालों से घरों में ही ईद-उल-फितर त्योहार मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार सारे प्रतिबंध समाप्त होने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। रमजान में इबादत करने वालों में भारी उत्साह है और इस बार मस्जिदों में रौनक देखने को मिल रही है। रमजान माह की 19वीं तारीख को मौला अली की शहादत की  वाअज का लाभ भी समाज जनों को मिला था जिसमें सैयदना साहब के प्रवचन भी समाज जनों ने सुने । साथ ही रमजान माह में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब का 23 मी रात जागरण की रात को जन्मदिन होने से समाज जनों में खासा उत्साह रहता है । रमजान माह में पूरे महीने भर समाज जनों का भोजन सामूहिक रूप से जमात खाने में ही होता है भोजन व्यवस्था संपूर्ण समाज जन द्वारा मिलकर ही की जा रही है। रोजाना मगरिब की नमाज के पूर्व मस्जिद में कुरान की तिलावत भी हो रही है जिसका लाभ समाज जनों को मिल रहा है ।


जेएनवी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जिले के 16 केंद्रों पर 30 अप्रेल को होगा परीक्षा का आयोजन, ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया


झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिले के 16 केंद्रों किया जाएगा। उक्त परीक्षा 30 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर 11.30 से 1.30 बजे तक संचालित होगी। इस हेतु संस्था प्राचार्य अब्दुल हमीद के दिशा-निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वनडे एवं सभी 16 केंद्रों के सीएस और सीएलओ के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम डूंगरालालू में 27 अप्रेल, बुधवार को दोपहर 11 से 1 बजे के बीच ओरियंटेशन प्रोग्राम रखा गया। जिसमें परीक्षा से संबंधित चर्चा की गई। परीक्षा के सभी केंद्रों पर बिना किसी परेशानी के आयोजित हो, इसके लिए जेएनवीएसटी प्रभारी धर्मपाल मीणा ने परीक्षा की संपूर्ण जानकारी दी और सीएस एवं सीएलओ को प्रत्येक प्रोफार्मा को ध्यानपूर्वक भरना सिखाया गया तथा परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्रीयां सौंपी गई। बैठक प्राचार्य अब्दुल हमीद ने सारी समस्याओं का निराकरण किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनड़े ने सभी को आदेशित किया कि परीक्षा का सफल संचालन किया जाए। अंत में सभी के प्रति आभार जेएनवी प्राचार्य अब्दुल हमीद ने माना।


जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री रहीं स्व. कलावती भूरिया एवं युवा समाजसेवी स्व. विरेन्द्रसिंह भूरिया की गृह ग्राम मोरडूंडिया में 6 मई को होगी मूर्ति स्थापना, कांतिलाल भूरिया परिवार द्वारा की जा रहीं मूर्ति स्थापना

  • महाप्रसादी का भी रखा गया है आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिले की कद्दावर कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत की तीन बार से अधिक अध्यक्ष रहने वाली तथा जोबट की विधायक सुश्री कलावती भूरिया का पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में स्वर्गावास हो गया था। इसके साथ ही भूरिया परिवार के युवा समाजसेवी एवं कट्टर कार्यकर्ता रहे स्व. विरेन्द्रसिंह भूरिया का भी निधन होने पर कांतिलाल भूरिया परिवार द्वारा स्व. कलावती भूरिया एवं स्व. विरेन्द्रसिंह भूरिया की मूर्तियों की स्थापना आगामी 6 मई, शुक्रवार को जिले के रानापुर तहसील के ग्राम मोरडूंडिया में की जा रहीं है। जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ‘बंटू भैया’ ने बताया कि कांग्रेस की प्रखर नेत्री स्व. कलावती भूरिया का वर्चस्व ना केवल झाबुआ, आलीराजपुर जिले अपितु पूरे मप्र और देश में स्थापित था। कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के दिग्गज नेताओं से भी उनकी सीधी पकड़ थी। वह पूर्व में मप्र कांग्रेस की सचिव भी रह चुकी थी। सुश्री भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी होकर राजनीति में लंबे समय तक सक्रिय एवं सजग रहीं। वह झाबुआ और आलीराजपुर जिले में कांग्रेस की शैरनी के नाम से पहचानी जाती थी। इसके साथ ही स्व. कलावती भूरिया के भाई स्व. विरेन्द्रसिंह भूरिया भी कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता होकर समाजसेवी भी थे। दोनो का स्वर्गावास होने से भूरिया परिवार सहित कांग्रेस पार्टी को एक अपूरणीय क्षति हुई है।


6 मई को गृह ग्राम में होगी मूर्ति स्थापना

जिसे देखते हुए आगामी 6 मई, शुक्रवार को स्व. कलावती भूरिया के गृह ग्राम मोरडूंडिया में स्व. कलावती भूरिया एवं विरेन्द्रसिंह भूरिया की मूर्ति स्थापना संपूर्ण भूरिया परिवार की ओर से की जा रहीं है। मिली जानकारी के अनुसार उनकी मूर्तियां जयपुर (राजस्थान) से तैयार कर मंगवाई गई है। ़6 मई को सुबह 8 बजे दोनो की मूर्ति स्थापना के बाद दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया है।


भूरिया परिवार ने की सभी से पधारने की अपील

भूरिया परिवार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, लाड़की देवी ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं लक्ष्मी विकास बैंक की प्रमुख श्रीमती कल्पना भूरिया, नागरसिंह एवं श्रीमती सज्जनीबाई भूरिया, करणसिंह एवं श्रीमती इंद्रा भूरिया, आईपीएस अधिकारी संदीप भूरिया, मप्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं युवा चिकित्सक डॉ. विक्रांत भूरिया तथा श्रीमती शीना भूरिया, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलीराजपुर दीपक भूरिया, शेखर, गौरव एवं समस्त भूरिया परिवार ने इस दौरान समस्त कांग्रेसजनों के साथ झाबुआ-आलीराजपुर जिले के सभी लोगों से भी उपस्थित रहने हेतु अपील की है।


झाबुआ में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए निःशुल्क कैरियर काउंसिलिंग एवं योग शिविर का आयोजन 2 मई से गायत्री शक्तिपीठ कॉलेज मार्ग पर

  • सांसद पत्नि एवं रिटायर्ड कलेक्टर श्रीमती सूरज गुमानसिंह डामोर कैरियर एवं प्रख्यात योग प्रशिक्षका सुश्री रूक्मणी वर्मा योग का देेंगी प्रशिक्षण

झाबुआ। प्रायः कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उन्हें आगे किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है, या कौन सी प्रतियोगी एक्जाम देने से, वह आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजनियर बनने की तैयारी कर सकेंगे, इसको लेकर काफी असमंजस रहता है। विशेषकर छात्राआंे को इस संबंध मंे उचित मार्गदर्शन के अभाव में वह अपनी रूचि अनुसार संकाय या विषय नहीं लेने से उनका भविष्य अंधकारमय सा हो जाता है। इसको लेकर जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शहर में प्रथम बार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरीकी समस्त बालिकाओं के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क कैरियर काउंसिल के साथ बालिकाओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क योग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 मई से 8 मई तक स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर पर चलेगा। जिसका समय प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक रहेगा। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को कॅरियर संबंधी मार्गदर्शन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की धर्मपत्नि रिटायर्ड कलेक्टर श्रीमती सूरज डामोर देंगी। वहीं योग के विभिन्न प्रणायाम एवं आसन जिले की प्रख्यात योग प्रशिक्षिका, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा द्वारा सीखाएं जाएंगे। वह पिछले 15-20 वर्षों से संस्था के माध्यम से सत्त योग शिविरों का आयोजन कर शहरवासियांे को योग में पारंगत कर रहीं है।


स्वास्थ्य संबंधी जांच भी होगी

कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं आवश्यक परामर्श के लिए आयुष विभाग झाबुआ के डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रहेगी। इस पुनित कार्य में महिला पतंजलि योग समिति की समस्त सदस्याएं भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। आयोजक महिला पतंजलि योग समिति ने शहर की समस्त मातृ शक्तियों एवं हाईस्कूल तथा हायर सेकंेडरी में अध्ययनरत समस्त छात्राओं से भी अनुरोध किया है कि वह शिविर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अधिकाधिक लाभ लेवे।


राजपुत समाज के निर्विरोध चुनाव संपन्न

  • भेरूसिंह सोलंकी समाज के अध्यक्ष एवं रविवराजसिंह राठौर उपाध्यक्ष मनोनित, नव पदाधिकारियों का किया गया आत्मीय स्वागत

jhabua news
झाबुआ । बसंत कालोनी स्थित समाज के राजपूत भवन में  शनिवार सायंकाल राजपूत समाज की अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमेें बडी संख्या में राजपुत समाज के लोगों ने भागीदारी की  । बैठक में राजपुत समाज के की निर्वाचन प्रक्रिया सर्वसम्मति से संपन्न हुई । निर्वाचन में राजपुत समाज के अध्यक्ष पद पर भेरूसिंह सोलंकी को निर्विरोध निर्वाचित  घोषित किया गया वही  समाज के उपाध्यक्ष का दायित्व रविराजसिंह राठौर को सौपा गया । निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर भेरूसिंह सोलकंी एवं उपाध्यक्ष रविराजसिंह राठौर का समाजजनो ने पुष्पहारांे से भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर समाज के यशवंतसिंह पंवार सत्यनारायण सोनगरा, मनोहरसिंह राठौर, गोपालसिंह चौहान, राधवेन्द्र सिसौदिया, विजयसिंह राठौर, गोपालसिंह पंवार, शंभूसिंह चौहान, जयंतीलाल राठौर, संतोषसिंह गेहलोत, धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, लोकेन्द्रसिंह पंवार, मनीषसिंह देवडा, अभिजीतसिंह बैस, लोकेन्द्रसिंह,  जयेन्द्रसिंह पंवार, रामगोपाल सोनगरा, महेन्द्रसिंह गेहलोत  सहित बडी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने भेरूसिंह सोलंकी को नव मनोति अध्यक्ष बनने पर तथा रविराजसिंह राठौर को समाज का उपाध्यक्ष बनने पर बधाईया दी । भेरूसिंह  सोलंकी अध्यक्ष एवं रविराजसिंह राठौर ने अपने चयन पर समस्त समाजजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांध कर समाज के उत्थान एवं विकास के लिये समाजजनों के सहयोग से कार्य करेगें । वही बेटियों की शिक्षा दीक्षा के लिये उन्हे प्रोत्साहित करने के कदम उठाये जायेगें । उन्होंने कहा कि बीते 2 वर्ष कोरोना काल में लोग काफी प्रभावित हुए उन्हें संबल प्रदान किया दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में मृत्यु भोज को लेकर भी समाज मे सर्वानुमति से निर्णय किये जावेगें । वहीं, रूढीवादिता से परे हट कर बालिका, विधवा विवाह की शुरूआत करने के कदम भी उठाना प्रस्तावित है साथ ही समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के बारे मे भी बैठकों का आयोजन का सकारात्मक कदम उठाये जावेगें ।


मजदूरों के साथ घटना-दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता के लिए कर्मकार मंडल के माध्यम से श्रमिक पंजीयन करवाया जाएगा -ः जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शाह

  • कांग्रेस सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ ने विश्व मजदूर दिवस पर विधायक कार्यालय पर मजदूरों का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। मप्र कांग्रेस कमेटी समाज कल्याण प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार 1 मई, रविवार को मजदूर दिवस पर समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिला झाबुआ द्वारा स्थानीय विधायक कार्यालय गोपाल कॉलोनी में जिला समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेन्द्र शाह द्वारा मजदूरों का सम्मान किया गया एवं उन्हें स्वल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शाह ने कहा कि मजदूर वर्ग बारह मासी ठंड, बरसात और प्रचंड गर्मी में भी परिश्रम कर कार्य करता है। ऐसी परिस्थिति में कभी भी उनके साथ दुर्घटना हो सकती है, इसके लिए समाज कल्याण प्रकोष्ठ मजदूरों को आर्थिक शासकीय सहायता के लिए कर्मकार मंडल श्रमिक पंजीयन करवा रहा है, ताकि भविष्य में दुर्घटना हो तो उनके परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिलाध्यक्ष विनय भाबर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


विश्व मजदूर दिवस पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की झाबुआ जिला इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कुल 21 सूत्रीय मांगे रखी गई

  • जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के ज्ञापन लेने के लिए प्रस्तुत नहंी होने पर पत्रकार संघ ने जताई नाराजगी

jhabua news
झाबुआ। 1 मई विश्व मजूदर दिवस के उपलक्ष में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष सलभ भदौरिया के निर्देशन में झाबुआ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पं. महेंद्रकुमार तिवारी, जिला महासचिव हरिश यादव एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश सिसोदिया के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन का वाचन संघ के जिलाध्यक्ष पं. महेन्द्रकुमार तिवारी ने किया। जिसमें कुल 21 सूत्रीय मांगे रखी गई। जानकारी देते हुए मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला संयुक्त सचिव सुरेश मुलेवा, वरिष्ठ मांगीलाल परमार, जावेद खान, रियाज अली मकरानी, नीलिमा डाबी आदि की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर एवं नायब तहसीलदार जितेन्द्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर उल्लेख किया गया कि श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन होकर शासन-प्रशासन की जनकल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका अदा करता है। समय-समय पर पत्रकारों का समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण करवाता है। प्रतिवर्ष 1 मई, को मजदूर दिवस पर पत्रकारों की समस्याओं को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्र, प्रदर्शन, रैलियों के माध्यम से आवाज बुलंद करता है। इसी क्रम में 21 सूत्रीय मांगांे को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय आव्हान पर संपूर्ण जिलों में ज्ञापनों के क्रम में ही जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है।


यह रखी गई मुख्य मांगे

ज्ञापन में मुख्य रूप से गणेश शंकर विद्यार्थी मालवीय नगर भोपाल के पत्रकार भवन की लीज डीड भोपाल श्रमजीवी पत्रकार संघ के नाम पर शीघ्र ही बहाल की जाने, देश के अन्य राज्यों की तरह मप्र में भी जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, पत्रकार आवास खाली करवाने की समय सीमा तय की जाने, त्रिकोणीय कमेटी के शीघ्र गठन, शासकीय स्तर पर श्रम विभाग के सहयोग से पत्रकारों के लिए कमेटियां बनाई जाने, पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामलों को सीबीआई जांच के लिए सौंपा जाए, ऐसे मामलों की न्यायिक समीक्षा के लिए संभाग एवं जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाएजाने, बेगारी प्रथा पर रोक लगाए जाने, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को भी अधिमान्यता की श्रेणी में लिए जाने, श्रद्धा निधि का लाभ इन्हें भी दिया जाने की मांग रखी।


पत्रकारों को शासन स्तर पर दी जाने वाली समस्त सुविधाएं प्रदान की जाए

इसके अतिरिक्त अधिकृत समिति की अनुसंशा के बिना बिना अधिमान्यता कार्ड ना बनाए जाने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किया जाने, तहसील स्तरों पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारियों की अनुसंशा पर दी जाने, शासन स्तर पर अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली समस्त सुविधाएं प्रदाय की जाने, राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रूकने की सुविधा प्रदान की जाने, टोल नाको पर मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाने, आवास समितियां बनाई जाने एवं पत्रकार भवन के लिए जमीन दी जाने, समाचार-पत्रों और पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाने, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर पुनः विचार किया जाने, कतिपय पत्रकार संगठन द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरपयोग किया जा रहा है, इस पर कड़ाई से रोक लगाई जाने आदि मांग प्रमुखता से रखी गई।


आला अधिकारी नहीं पहुंचे ज्ञापन लेने

ज्ञातव्य रहे कि श्रमजीवी पत्रकार संघ झाबुआ जिला इकाई की ओर से जिलाधीश सोमेश मिश्रा को दो दिन पूर्व ही विश्व मजदूर दिवस पर कलेक्टोरेट मंें ज्ञापन सौंपने की जानकारी स्वयं उनसे कलेक्टर कार्यालय में कक्ष में मिलकर दी गई थी, बावजूद जिला प्रशासन की लापरवाही से जब श्रमजीवी पत्रकार के जिला पदाधिकारी और सदस्य निर्धारित समय दोपहर 11 बजे ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में एकत्रित हुए, तो कोई भी आला अधिकारी ज्ञापन लेने हेतु मौजूद नहीं रहा। बाद कलेक्टर श्री मिश्रा से मोबाईल पर चर्चा करने पर उन्होंने एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग को ज्ञापन लेने के लिए भेजने की बात कहीं, लेकिन वे काफी देर तक नहीं पहुंचे।


प्रशासनिक लापरवाही आई सामने

इस दौरान लगातार एसडीएम श्री गर्ग से मोबाईल पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला पदाधिकारियों द्वारा सपंर्क करने पर उन्होंने मोबाईल रिसीव नहंी किया। तत्पश्चात् पुनः कलेक्टर को इससे मोबाईल पर अवगत करवाने पर उन्होंने तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर को आदेशित किया। इस बीच तहसीलदार श्री राठौर भी फिल्ड पर होने से उन्होंने नायब तहसीलदार श्री सोलंकी को ज्ञापन लेने हेतु पहुंचवाया, लेकिन पत्रकारों द्वारा उन्हें ज्ञापन देने से इंकार करने पर बाद तहसीलदार श्री राठौर ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित हुए। प्रशासनिक स्तर पर हुई इस लेटलतीफी एवं लापरवाही को लेकर पत्रकारों ने गहरा आक्रोश एवं नाराजगी भी व्यक्त की।


भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन द्वारा किए जा रहे दो दिवसीय आयोजन, प्रथम दिन वाहन रैली एवं नृत्य नाटिका तथा दूसरे दिन भगवान की शोभायात्रा एवं महाआरती और महाप्रसादी का होगा आयोजन

  • आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण

झाबुआ। भगवान श्री परशुरामजी का प्राकट्योत्सव (अक्षय तृतीया) को दो दिवसीय आयोजन के रूप में भव्य रूप से सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन झाबुआ द्वारा मनाया जाएगा। जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। संपूर्ण शहर में समाजजनांे को निमंत्रण देने के साथ आयोजन स्थल प्राचीन जगदीश मंदिर पर भी विशेष तैयारियां की गई है। युवा संगठन की ओर से शहर के 18 वार्डों में ब्राह्मण समाज के लगभग सभी घरों में आमंत्रण पत्र भेजें जा चुके है। समाज के महिला एवं पुरूष वर्ग में भगवान के जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन में 2 मई, सोमवार को शाम 5 बजे से जगदीश मंदिर कॉलेज मार्ग से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभन्न मार्गाे से होती हुई गोपाल कालोनी में गोपाल मित्र मंडल द्वारा स्वागत के साथ समापन होगा। इसके बाद आयोजन स्थल जगदीश मंदिर पर रात्रि 8 बजे से समाज की महिला इकाई द्वारा भगवान श्री परशुरामजी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।


भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

इसी प्रकार 3 मई, मंगलवार को अक्षय तृतीया पर प्रातः 8.30 बजे देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा (आजाद चौक) पर समाजजनांे द्वारा माल्यार्पण बाद प्रातः 9.30 बजे से जगदीश मंदिर पर रूद्राभिषेक एवं सायं 5 बजे जगदीश मंदिर से भगवान श्री परशुरामजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिला वर्ग लाल एवं पीले परिधानों में मौजूद रहेगा। विशेष रथ पर भगवान की प्रतिमा विराजमान रहेगी। शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकालने के पश्चात् समापन पर जगदीश मंदिर पर भगवान परशुरामजी की महाआरती होगी।


समाजजनों से लाभ लेने की अपील

तत्पश्चात् महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन रखा गया है। इस दौरन युवा कलाकार उमेश पांडे, अभिषेक चतुर्वेदी, तन्मय नागर द्वारा सुमधुर सुंदर भजनों से समां बांधा जाएगा एवं आशीष पांडे द्वारा परशुरामजी की थ्रीडी सुंदर रांगोली बनाई जाएगी। युवा संगठन ने दो दिवसीय आयोजन में समाजजनांे से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है।


भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा बुथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का किया गया आयोजन

  • मोबाईल एप के माध्यम से भी दी गई जानकारी, दो सत्रों मंे हुआ कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा स्थानीय गोपाल कॉलोनी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में 1 मई, रविवार को बुथ प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें बुथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलओ को बुथ पर कार्य करने संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ दूसरे सत्र में आईटी वर्करों को मोबाईल एप के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि प्रथम सत्र का शुभारंभ अतिथियों में भाजपा जिला महामंत्री एवं बुथ प्रभारी सोमंिसंह सोलंकी तथा मुख्य वक्ता पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भारत माता, पं. दिनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत उद्बोधन भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने दिया। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक श्री बिलवाल ने बुथों पर किस तरह कार्य करना है, इसके बारे में झाबुआ मंडल से जुड़े बुथों के अध्यक्ष, महामंत्री एव बीएलओ को मार्गदर्शित किया।


मोबाईल पर एप की जानकारी दी

दूसरे सत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव एवं भाजपा मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई; ने मोबाईल के माध्यम से एप डाउनलोड करवाकर एवं उसके कार्यों संबंधी जानकारी दी। दो सत्र में यह प्रशिक्षण करीब 3 घंटे तक चला। दोनो सत्रों का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री एवं पार्षद पपीश पानेरी ने किया एवं अंत मंे आभार मंडल मंत्री राजेश थापा ‘राजूभाई’ ने माना।


यह रहे उपस्थित

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, मंडल उपाध्यक्ष शोभा राकेश कटारा एवं राजा ठाकुर, मंडल कोषाध्यक्ष एवं पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, कार्यालय मंत्री राजेश मेहता, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री मयूर पवार, पार्षद अजय सोनी, मनीष ठाकुर, बुथ अध्यक्ष रमण कनेश, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपेश बबलू सकलेचा, सुनिता वर्मा, शालिनी डामोर, दीपक सोनी, स्मृति भट्ट आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: