मोतिहारी : 17500 व्यक्तियों के द्वारा गार्जियंस ऑफ चंपारण एप के द्वारा ओनरशिप ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2022

मोतिहारी : 17500 व्यक्तियों के द्वारा गार्जियंस ऑफ चंपारण एप के द्वारा ओनरशिप ली

guardian-of-champaran-ownership-app
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत गार्जियंस ऑफ चंपारण ' चंपारण के प्रहरी ' पुराने वृक्ष की सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है.जिसके तहत 50 वर्ष से पुराने वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किए जा रहे हैं.अभी तक 7900 पुराने वृक्षों की जियो टैगिंग की गई है एवं 17500 व्यक्तियों के द्वारा गार्जियंस ऑफ चंपारण एप के द्वारा ओनरशिप ली गई है. जिला अंतर्गत 10500 पुराने वृक्षों के जियो टैगिंग एवं 100000 व्यक्तियों के द्वारा ओनरशिप का लक्ष्य रखा गया है.उक्त के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले भर के संबंधित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.दिनांक 22 मई 2022 को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर गार्जियंस ऑफ चंपारण अभियान के तहत निम्न कार्य किए जाएंगे:-सभी पंचायत रोजगार सेवक दिनांक 20 मई 2022 से 22 मई 2022 तक पुराने वृक्षों के जियो टैगिंग एवं ओनरशिप प्रारंभ कर देंगे.सभी जीविका उत्प्रेरक दिनांक 21 मई 2022 से 22 मई 2022 तक अभियान चलाकर जीविका दीदियों के माध्यम से ओनरशिप कराएंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे वे कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका के साथ दिनांक 20 मई 2022 को बैठक करते हुए प्रति पंचायत कम से कम ढाई सौ व्यक्तियों के द्वारा ओनरशिप के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए अग्रेतर अनुश्रवण करेंगे.उक्त कार्य अभियान चलाकर पूर्वाहन 7ः00 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा एवं सभी निरीक्षी पदाधिकारी प्रत्येक 2 घंटे पर की गई प्रगति अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे.जिला स्तर पर श्री नवीन कुमार द्विवेदी कार्यक्रम पदाधिकारी, डीआरडीए मोतिहारी नियंत्रण कक्ष से अनुसरण करते हुए प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.सभी अनुमंडल पदाधिकारी इस अभियान को अपने स्तर से भी अनुसरण करेंगे एवं जिलाधिकारी महोदय को प्रतिवेदित करेंगे. जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त ,पूर्वी चंपारण , मोतिहारी , निदेशक डीआरडीए, मोतिहारी , डीपीओ मनरेगा एवं डीपीएम जीविका इस अभियान का अनुसरण करते हुए जिलाधिकारी महोदय को प्रतिवेदित करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: