मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में उद्योग विकसित करने संबंधी राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने जिले में उद्योग को विकसित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए. राज्य भर में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने तथा उद्यमिता विकास एवं रोजगार सृजन के लिए राज्य के सभी वर्गों को स्वरोजगार एवं उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने पर उन्होंने विशेष बल दिया.मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत संचालित योजनाएं यथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ी जाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना , मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का लाभ इच्छुक बेरोजगारों को आसानी से मुहैया कराएं.उन्होंने कहा कि हथकरघा बुनकरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने तथा उन्हें कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने की योजना संचालित किया जाए.उद्योग के लिए भूमि ,यातायात साधन, बैंक ऋण, प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी , जिला उद्योग प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.
शुक्रवार, 27 मई 2022
मोतिहारी : उद्योग को विकसित करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें