- जिले के विद्यालय स्वच्छता के लिए राज्य पुरस्कार मिलना गौरव की बात, जिलाधिकारी
मधुबनी, जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुआ के विद्यालय प्रधान श्री संजय कुमार श्रीवास्तव को शिक्षामंत्री श्री विजय कुमार चौधरी द्वारा पटना में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो के अतिरिक्त दस हजार रूपए का चेक विद्यालय प्रधान को उनके प्रयास के लिए प्रदान किया गया और पांच हजार रूपए विद्यालय के खाते में दिए गए हैं। जिलाधिकारी अमित कुमार ने जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुआ को जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई के क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में अधिगम स्तर के उन्नयन और स्वच्छता के पैमाने को लेकर सर्वेक्षण कराया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने उक्त अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि जिले के कुल 462 विद्यालय सरकार द्वारा जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई के क्षेत्र में फाइव स्टार रेटिंग के अंतर्गत पाए गए हैं। जो जिले के विद्यालयों में साफ सफाई के प्रयास का परिचायक है। जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में जिले के सभी विद्यालय को उच्चतर मानदंडों की श्रेणी में लाने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान के साथ साथ सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं से इस उपलब्धि को आगे भी कायम रखने की अपेक्षा की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुआ की भांति अन्य विद्यालय भी शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रयास कर जिले का नाम रौशन कर सकते हैं। बस, इसके लिए सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं और छात्र/ छात्राओं को मिलकर प्रयास करने होंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान, मधुबनी, मो. नजीबुल्लाह, सहायक अभियंता, जयप्रकाश रंजन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें