- विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे-जिलाधिकारी। 30 जून तक सभी सेवांत लाभ के मामले निष्पादित करने का दिया निर्देश। विद्यालयो का नियमित निरीक्षण कर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश।।
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में एजेंडावर विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने असैनिक संभाग के लंबित योजनाओ, के॰जी॰बी॰भी॰ में नामांकन, भी॰एस॰एस॰ के गठन, दिव्यांग बच्चों का नामांकन की विस्तृत समीक्षा किया। लाभुक आधारित योजना के अन्तर्गत बच्चों को दी जानेवाली राशि की समीक्षा कर शत-प्रतिशत डी॰बी॰टी॰ से छात्रों के पोर्टल को अपडेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा 178 लंबित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति के गठन करने का निदेश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाय तथा रसोईया का चयन एवं भी॰एस॰एस॰ का गठन पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सेवान्त लाभ, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सी॰डब्लू॰जे॰सी॰/एम॰जी॰सी॰, वेतन भुगतान आदि की समीक्षा की गई तथा 30 जून तक सभी सेवान्त लाभ के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों का निरीक्षण सभी पदाधिकारी नियमित रूप करेंगे तथा निरीक्षण प्रतिवेदन पर कृत कार्रवाई से ससमय अवगत कराएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा किये गए निरीक्षण पर करवाई कर प्रतिवेदित करे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्र एवम शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पूरा फोकस करें। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के सभी संभाग प्रभारी अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सतीश कुमार, सहायक अभियंता श्री जयप्रकाश रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी॰एम॰ पोषण योजना श्री शोभा कान्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना/प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान मो॰ नजीबुल्लाह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पण्डौल, रहिका, बेनीपट्टी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री नसीम अहमद उक्त बैठक में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें