सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 15 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मई 2022

सीहोर (मध्य प्रदेश) की खबर 15 मई

महिला सशिक्तकरण के बिना भारत शक्तिशाली नहीं बन सकता : मुख्यमंत्री 

  • तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, श्री शिव प्रकाश जी, श्री मुरलीधर राव जी, श्री हितानंदजी सहित कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

sehore news
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के सीहोर के ग्रेसेस रिसोर्ट में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन अलग-अलग सत्रों में अलग-अलग विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। समापन सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रशिक्षण वर्ग में पहुंची और उन्होंने ‘नए भारत का विचार : केंद्र सरकार की उपलब्धियां’ विषय पर अपनी बात कही। समापन सत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाशजी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंदजी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने वर्ग को सम्बोधित किया। 


भाजपा ने हमेशा से महिला नेतृत्व को वरीयता दी

समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती अहिल्या देवी की कर्मभूमि, रानी दुर्गावती, वीरांगना अवंति बाई, रानी कमलापति, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जैसी महान नायिकाओं की धरती रही है। आज भी यहां पर सुमित्रा ताई, फायर ब्रांड नेत्री उमाश्री भारती, धाकड़ नेत्री उषा ठाकुर जैसा नेतृत्व पार्टी के पास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से महिला नेतृत्व को वरीयता दी है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाए हैं। महिला सशक्तिकरण के बिना भारत शक्तिशाली राष्ट्र कभी नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे सिर्फ एक ही सपना देखते हैं कि कैसे भारत एक शक्तिशाली, गौरवशाली, वैभवशाली राष्ट्र बने और वे इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसे नेतृत्व के साथ में काम कर रहे हैं, जिन्होंने भारत को विश्व गुरू बनने की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान है।


हमारा एजेंडा वोट बैंक का नहीं रहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा एजेंडा कभी भी वोट बैंक का नहीं रहा। हमारा एजेंडा तो समाज के सर्वांगीण विकास का रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से लेकर जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी तक महिला नेतृत्व हमेशा आगे रहा है। भाजपा की सरकारों ने हमेशा से महिलाओं-बेटियों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि जब 2003 में भाजपा की सरकार आई और 2005 में पार्टी नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया तो सबसे पहले हमने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की। इस योजना के विचार को लेकर उन्होंने कहा कि जब वे गांवों में जाते थे तो वहां पर देखते थे कि बेटियों के साथ भेदभाव होता है। यदि बेटियां जन्म ले लेती है तो घर-परिवार वालों के मुंह बन जाते हैं। बेटों के जन्म पर तो खुशी मनाई जाती है, लेकिन बेटियों के जन्म पर दुखी होते थे, तभी मन में विचार आया कि बेटियों के लिए काम करेंगे। फिर मौका मिल गया, मुख्यमंत्री बन गए तो इस योजना को शुरू किया। आज मध्यप्रदेश में 43 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं। अब बेटियां जन्म लेने के साथ ही लखपति बन जाती हैं। अब बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं, लड्डू बांटे जाते हैं। मध्यप्रदेश में अब एक हजार बेटों पर 956 बेटियां हैं और इसे एक हजार पर लाने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा सिर्फ महिला सशिक्तकरण ही नहीं है, बल्कि महिलाओं का सामाजिक सशक्तिकरण, राजनीतिक सशक्तिकरण, आर्थिक सशक्तिकरण करना भी है और इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। हमने नारी सम्मान कोश भी अलग से बनाया है। महिलाओं के नाम पर प्रापर्टी खरीदने पर एक प्रतिशत ही स्टाम्प ड्यूटी ली जाती है। केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने सदैव ही समाज में अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की आबादी को मुख्य धारा में लाने के लिए उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, नलजल योजना, मुद्रा योजना जैसी विभिन्न जनहितैषी योजनाएं चलाकर उनका सशक्त करने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों एवं दृढसंकल्पों के कारण आज हजार पुरूषों पर 1020 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया, केन नॉट बी विदाउट वुमन, एण्ड द आइडिया ऑफ पार्टी केन नॉट बी विदाउट द वुमन ऑफ बीजेपी। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाशजी ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। यहां तक की वेदों में मंत्रों का निर्माण भी कई स्थानों पर महिलाओं ने किया है। अपनी भारतीयता और संस्कृति की पहचान बनाये रखते हुए रानी अवंती बाई, अहिल्या बाई, रानी लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू जैसी कं्रातिकारी महिलाएं हुईं। पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने कहा कि आज देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गौरवान्वित महसूस करती है। आर्मी में भी सम्मान के साथ स्थान दिलाने का काम केंद्र सरकार ने किया है। पंचायत से लेकर लेकर सर्वोच्च पदों तक एवं महिलाएं संसद में प्रतिनिधित्व कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी का महिला मोर्चा सरकार की योजनाओं और संगठन के विचारों के साथ जनता के बीच में सेतु का कार्य करता है। महिलाएं अनेकों संघर्षों के बावजूद अपनी प्रतिभा से समाज, परिवार और राजनीतिक जीवन में सर्वोच्च कार्य कर रही हैं।  महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन ने प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं बनाईं हैं और आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त किया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई गई लाडली लक्ष्मी योजना को विश्व के कई देशों ने अपनाया है। प्रदेश की 43 लाख बेटियां इस योजना से लाभान्वित हुई है। अति प्रशसन्नता का विषय है कि महिला मोर्चा का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग उस पावन धरा पर संपन्न हुआ, जहां राजमाता सिंधिया जी जैसी महान त्यागी विभूति ने जनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। मध्यप्रदेश की जनता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली एवं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली श्रीमती सुषमा स्वराज जी का नेतृत्व इस पावन धरा से पूरे देश को मिला। इसी मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पद्यमश्री से सम्मानित श्रीमती सुमित्रा महाजन ने अपनी कार्यशैली से देश का गौरव बढ़ाया। प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन अलग-अलग चार सत्र हुए। प्रथम सत्र में ‘भारतीय महिलाओं की स्थिति पर चर्चा’ विषय पर एव्हीबीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बालिका प्रभारी ममता यादव ने अपनी बात रखी।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे आगामी राष्ट्रीय बैठकें भी मध्यप्रदेश में करें। उनके लिए मध्यप्रदेश के दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे किसी को परेशान नहीं करें, सीधे मध्यप्रदेश आकर अपनी बैठकें करें। 


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हुआ भव्य स्वागत

sehore news
सीहोर के ग्रेसेस रिसोर्ट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी शामिल हुई। सीहोर आगमन पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, मध्यप्रदेश भाजपा की महामंत्री कविता पाटीदार, मप्र महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर, प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी सुश्री नेहा बग्गा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनकी भव्य अगवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंच पर प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ती रावत, श्रीमती सुखप्रीत कौर, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, श्रीमती माया पटेल, श्रीमती अश्वनी परांजपे, श्रीमती रश्मी शर्मा, सीहोर जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रितू जैन उपस्थित थीं। 


कार्यकर्ताओं ने अरोरा के नेतृत्व में किया मुख्यमंत्री का आत्मीयता के साथ स्वागत


सीहोर। भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों समर्थकों गणमान्य नागरिकों के द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के नेतृत्व में रविवार को भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने ग्रेसेस रिसोर्ट पहुुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ढोल ढमाकों के साथ पुष्प मालाएं पहनाकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत जिला मुख्यालय पर जारी सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों से वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया। शुभावसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं श्री अरोरा के समर्थक उपस्थित रहे।


आज किया जाएगा महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन, शिवमय हुआ शहर का बड़ा बाजार, दिन-रात जारी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव


sehore news
सीहोर। शहर के बड़ा बाजार स्थित शिव मंदिर समिति के तत्वाधान में जारी नव निर्मित मंदिर में श्री शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पंडितों के मार्गदर्शन जोड़ों के द्वारा सुबह यज्ञशाला में विधि-विधान से आहुतियां दी गई। वहीं शाम को हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। इन दिनों क्षेत्र में जारी दिव्य अनुष्ठान के कारण बड़ा बाजार के साथ छावनी क्षेत्र धर्ममय हो गया है। सुबह से ही यज्ञशाला की सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा की जा रही है। सोमवार को रात्रि आठ बजे महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि रविवार को सुबह नौ बजे यज्ञ शाला में नित्य पूजन, देवताओं का पूजन, हवन, प्रतिमा का धृत-शर्करा-मिष्ठान-गंध और अधिवास किया गया। वहीं दोपहर तीन बजे से यज्ञ का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा। इस मौके पर यज्ञाचार्य पंडित रमेश पारीक ने कहा कि भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व आस्था के साथ यज्ञ आदि का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हवन के दौरान कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा और कामना बताई जाती है। कुंड में अग्नि के द्वारा देवता तक हवि पहुंचाने की प्रक्रिया को भी यज्ञ कहते है। हवि वह पदार्थ है जिसकी हवन के दौरान अग्नि में आहुति दी जाती है। मान्यता है की अगर घर में या आपके आस पास किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी या बुरी आत्मा का साया होता है तो यज्ञ प्रभाव से दूर हो जाता है। वेदों में कहा गया हैं कि घर की सुख शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना के लिए हवन करना हिन्दू धर्म में प्रमुख कर्म माना जाता हैं। लेकिन आज भी कुछ लोगों को इस धार्मिक कर्मकांड के फायदों के बारे में पता ही नहीं होता, इसलिए वें अपनी परेशानियों से जूझते रहते है।


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि वितरण कार्यक्रम आज


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 18 मई को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 82 लाख कृषक परिवारों को 1700 करोड़ रुपये से अधिक का सिंगल क्लिक से वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा जिले से किया जा रहा है। कार्यक्रम जिला स्तरीय, लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाम 03 बजे से 04 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। तत्पश्चात 04 बजे से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वेबकास्ट लिंक के द्वारा जुड़ेंगे। इस लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents) /DOMP चैनल के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़कर कार्यक्रम को देख एवं सुन सकेंगे। इसके अतिरिक्त हितग्राही जिले के एनआईसी के व्हीसी रूम के माध्यम से भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेगे। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए हितग्राहियों का www.mp.mvgov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अधिक से अधिक किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की जनभागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि वितरण कार्यक्रम में जिला स्तर पर एलईडी स्क्रीन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टेलीविजन की व्यवस्था कर इस कार्यक्रम को दिखाया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए है।


समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी की तिथियां बढ़ाई गई, समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी अब 31 मई तक


सीहोर जिलों में गत 4 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रक्रिया निरन्तर की जा रही है। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए उपार्जन की तिथियां बढ़ाई गई है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी अब 31 मई तक की जायेगी। 


प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के छात्रों को नि:शुल्क मूंग वितरण


खादय विभाग द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक बैग में निःशुल्क मूंग वितरण करने के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए है। आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत लगभग 82 लाख कृषक परिवारों को 17000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 18 मई को जिला रीवा में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं मध्यमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के सदस्यों, उचित मूल्य दुकान की सतर्कता समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाने तथा प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वितरण किये जाने वाले मूंग का फ्लेक्साबैनर लगाए जाने के निर्देश दिए गए है।


17 मई को आयोजित किया जाएगा मिशन नगरोदय कार्यक्रम

  • जिले के सभी नगरीय निकायो में मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

प्रदेश के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में 17 मई को मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी एसडीएम तथा नगर पालिका सीएमओं को निर्देश दिए कि मिशन नगरोदय के कार्यक्रम व्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। साथ ही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्रहियों को गृह प्रवेश करवाया जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि मिशन नगरोदय के कार्यक्रमों में ग्रीष्मकाल को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अमृत योजना-2, स्वच्छ भारत-2,  स्ट्रीट वैंडर्स के कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शाम 06 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए एलईडी एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


नसरूल्लागंज में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर 18 मई को


प्रदेश में प्राकृतिक खेती के प्रसार को बढ़ाने तथा सतत् मार्गदर्शन के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड का गठन किया गया है। इसी अनुक्रम में 18 मई को प्रात: 11 बजे से कृषक संगोष्ठी भवन नसरुल्लागंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिले के कृषकों के लिए प्राकृतिक खेती विषय पर जीवामृत, घनजीवामृत, निमास्त, ब्रह्मास्त्र, अग्निास्त्र, फफूँदनाशक दवा, 10 पर्णीय अर्क दवा बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आरके जाट ने सभी कृषकों से अपील की है कि प्रशिक्षण में नामांकन के लिए ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री आशीष राठौर मोबाईल नं.-9229542982 से संपर्क कर नामांकन कराएं।


पेयजल समस्या मूलक गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश, 18 को किसान कल्याण एवं 19 को मछुआ सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश


sehore news
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले विभागीय परिपत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने पेयजल की समीक्षा करते हुए नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का अभाव होने पर सीएमओं तथा ईपीएचई को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर निजी बोर भी अधिग्रहित किए जाए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने 16 मई आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में हितग्राही एनआईसी कक्ष से प्रात: 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियो को वर्चुअली लाभान्वित करेंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के क्रियाशील मछुआरों का 19 मई को मुख्यमंत्री निवास पर मछुआ सम्मेलन आयोजित किया जाना है। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए क्षेत्र के क्रियाशील मछुआरों को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक ढंग से मुख्यमंत्री निवास पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में किसानों को पीएम सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जनपद सीईओं व्हीसी के माध्यम से जुडे़। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं बृजेश सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का करेंगे शुभारंभ

  • 27 लाख से अधिक प्रकरणों में श्रमिक परिवारों को दी जाएगी 573 करोड़ की सहायता, सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरित होगी राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज संबल योजना में 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता और निर्माण श्रमिकों के 1036 परिवारों को 22 करोड़ 23 लाख रूपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। साथ ही योजना के हितग्राहियों से संवाद भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना को और अधिक हितग्राही मूलक बनाने के लिये संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री निवास पर 16 मई को सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। संबल योजना से और अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने योजना को नया स्वरूप देते हुए संबल 2.0 योजना शुरू की जा रही है। योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा। संबल 2.0 में आवेदन एमपी ऑनलाईन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से किये जाने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाईल पर एस.एम.एस अथवा वॉट्सप पर देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में वे श्रमिक भी नये सिरे से आवेदन कर सकेंगे, जो पहले अपात्र घोषित किये गये थे। प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए संबल योजना में सहायता राशि देने का प्रावधान है। अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं, वही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विगत 27 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 14 हजार 475 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 321 करोड़ 35 लाख रूपये की अनुग्रह राशि अंतरित की थी। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए "संबल" अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। वास्तविक अर्थों में यह श्रमिकों का संबल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमिकों के हित में इस योजना को पुन: शुरू किया है।


रासेयो राष्ट्रीय एकता शिविर कोयम्बटूर के लिए हुआ हर्षित गुप्ता का चयन


भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना,  क्षेत्रीय निदेशालय चेन्नई द्वारा भारथियर विश्विद्यालय कोयम्बटूर, तमिलनाडु में 18  से  24  मई  2022  तक किया जा रहा है। जिसमें आरएके कृषि महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र हर्षित गुप्ता का चयन किया गया है। छात्र एनआईसी में मध्यप्रदेश का प्रितिनिधित्व करेंगे। छात्र इस शिविर के माध्यम से विभिन्न राज्यो की संस्कृति, भाषा, रहन सहन, खान पान, पहनावा, बोलचाल और वहा के परिवेश से परिचित होंगे तथा साथ रहकर आपसी मिलजोल से प्रेम सोहाद्र, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना को और अधिक मजबूत बनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: