पटना. सुगौली के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश मिश्र के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.सुरेश मिश्र ने आज सुबह अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वे 74 वर्ष के थे. सन् 1985 में वे कांग्रेस के टिकट पर सुगौली विधान सभा सीट से निर्वाचित हुए थे. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र,पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि सुरेश मिश्र के निधन हो जाने से चम्पारण में कांग्रेस ने एक प्रमुख योद्धा को खो दिया है. वे बहुत ही सहनशील एवं मिलनसार व्यक्ति थे. वे प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी के लिए काम कर चुके हैं. उनके निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री भक्त चरण दास, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, चंदन वागची, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय, डा0 हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, शैलेन्द्र शुक्ला ने भी सुरेश मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
रविवार, 1 मई 2022
बिहार : पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश मिश्र के निधन पर शोक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें