गौरव झा और ऋतु सिंह की फ़िल्म 'भागवत गीता' की स्क्रीनिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मई 2022

गौरव झा और ऋतु सिंह की फ़िल्म 'भागवत गीता' की स्क्रीनिंग

film-hagwa-geea-screening
भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट जोड़ी गौरव झा व ऋतु सिंह की फ़िल्म 'भागवत गीता' की स्क्रीनिंग आज मूवी मैक्स, मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर  फिल्मी जगत की कई हस्तियां मौजूद रही, जिन्होंने फ़िल्म की तारीफ खूब की। कहा कि यह फ़िल्म बेजोड़ है। सबों को यह देखना चाहिए। यह अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी है। मेकिंग से लेकर प्रजेंटेशन तक सराहनीय है।  थर्ड डोर एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इस फ़िल्म को लेकर अभिनेता गौरव झा ने स्क्रीनिंग के बाद बताया कि हमने एक ऐसी फिल्म में काम किया है, जो सबको पसंद आने वाली है। फ़िल्म में VFX दिखेगा, जो शायद ही अभी तक भोजपुरी सिनेमा में किया गया होगा। एक पूरा गाना जो VFX की मदद से बनाया गया है। पटकथा से लेकर स्क्रीनप्ले तक सबकुछ दर्शकों को फ़िल्म से बांध कर रखने वाला है। यह आज स्क्रीनिंग के दौरान सबों को देखने को मिला। फ़िल्म जल्द ही रिलीज होगी। उम्मीद है सभी दर्शकों को भी यह उतनी ही पसंद आएगी। । फ़िल्म का टेलर 3 मई को एस आर  के मूजीक से रिलीज होगा . आपको बता दें कि फ़िल्म भगवत गीता के प्रोड्यूसर गौरव झा हैं। रायटर - डायरेक्टर सुनील उपाध्याय हैं। म्यूजिक अभिजीत मजूमदार का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला है। लिरिक्स राजेश मिश्रा और प्रेम सागर सिंह का है। फ़िल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ सोनिया मिश्रा, प्रिय वर्मा, सोनू पांडेय, पुष्पेन्द्र सिंह, सी पी भट्ट, अभिषेक, सौम्या रंजन, अनुराग, विकास, इशिका और ऋषभ मुख्य भूमिका में हैं।एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सोनू पांडेय हैं। डीओपी अयूब अली खान का है। एक्शन दिनेश यादव, डांस अंटोनी राजू का है।

कोई टिप्पणी नहीं: