झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 31 मई

पीपलखुंटा धाम में सोनी परिवार द्वारा सवामणी भोग का श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ भव्य आयोजन ।

  • हनुमानजी भक्त और भगवान के बीच के सेतु और शिव के अवतारी हैं-पीठाधीष्वर श्री दयारामजी महाराज

jhabua news
झाबुआ । सिद्ध क्षेत्र पीपलखुटां धाम के पीठाधीश्वर महंत 1008 दयारामजी महाराज के सांनिध्य में देवेश कुमार अमृतलाल सोनी,मेघनगर के द्वारा सवामणी भोग प्रसादी का भव्य कार्यक्रम का 29 मई रविवार को आयोजन किया गया । पवित्र तीर्थ पिपलखुंटा में हनुमान मंदिर में सवामणी प्रसादी का भोग लगाया गया। मेघनगर के सोनी परिवार ने पिपलखुटा स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सुबह से पूजन किया। इसके बाद सवामन प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पिपलखुंटा तीर्थ के संत शिरोमणी पूज्य दयाराम जी ने अपने आशीव्रचन में कहा कि हनुमानजी भक्त और भगवान के बीच के सेतु और शिव के अवतारी हैं। हनुमान जी एक मात्र ऐसे देव हैं जो भक्त और भगवान दोनों के संकटों का समन कर सुख और शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस अवसर पर देवेश अमृतलाल सोनी परिवार के सदस्यों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया। इससे पहले सुबह 9 बजे से मंदिर में पूजन-अर्चन किया है। इसके बाद भजन कीर्तन किए गए। तथा प्रातः 10 बजे से सुंदरकांड का पाठ भगवान हनुमानजी के समक्ष किया गया श्याममित्र मंडल म्यूजिकल ग्रुप,डूंगरा छोटा (राजस्थान) द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई । दोपहर 2-30 बजे से देवेश सोनी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लता सोनी द्वारा महामंगल आरती की गई । दोपहर 3 बजे से सवामणी अर्पण के उपलक्ष्य में महाप्रसादी का आयोजन किया गया । इस बीच मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान होते रहे। साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर में भजन कीर्तन में श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। साथ ही मंदिर में भजन कीर्तन भी हुए। अतिप्राचीन मंदिर होने से यहां वर्ष भर शनिवार व मंगलवार को भी दूर-दूर से श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने आते है। आयोजन में भव्य सवामणी कार्यक्रम के आयोजन में भाबरा,रानापूर,मेघनगर,थांदला,पेटलावद,कुशलगढ़,गरबाड़ा,दाहोद सहित कई स्थानों से बडी़ संख्या में सोनी समाजजनों ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया।


प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रदेश के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से वर्चुअली शामिल, जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका झाबुआ में सम्पन्न हुआ

झाबुआ,। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव में मंगलवार 31 मई, 2022 को सुबह 10रू55 बजे से मध्यप्रदेश की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से शिमला (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संवाद किया गया। राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर के चयनित सभी हितग्राही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुडे। कार्यक्रम में मंत्री, जन-प्रतिनिधि, मीडिया एवं चिन्हित योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम नगरीय निकायों में आम जनता के लिये लाइव माध्यम से उपलब्ध कराया गया। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किया गया।  कार्यक्रम में सहभागिता के लिये नागरिकों का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। झाबुआ में यह आयोजन नगरपालिका झाबुआ में आयोजित था। जहां पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, महा प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्किया, नगरपालिका पार्षद, बैंक प्रबंधक एवं बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। जिनके द्वारा कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से देखा और सुना गया। कार्यक्रम सुबह 9रू45 बजे से शुरू होकर 4 चरणों में सम्पन्न हुआ। पहले चरण में 9रू45 से 10रू15 तक हितग्राही मूलक योजनाओं पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। दूसरे चरण में 10रू15 से 10रू30 बजे तक चिन्हित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये हितग्राहियों, जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच संवाद कर सुझाव प्राप्त किये गए। इन सुझावों को एक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। कार्यक्रम के तीसरे चरण में 10रू30 से 10रू50 बजे तक मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य स्तर पर जिलों के चुनिंदा हितग्राहियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 10रू55 बजे कार्यक्रम से वर्चुअली जुडे।  प्रधानमंत्री श्री मोदी राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केन्द्र स्तर के कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। संवाद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं के हितग्राही शामिल हुए। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। हर जिले में हितग्राहियों की सहभागिता के लिए संबंधित मंत्री को नामांकित किया गया। सांसद, विधायक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाज-सेवी संस्थाएँ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन और अन्य विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया था।


त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु जिला स्तर पर जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन प्राप्त करने की स्थिति


झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र जो जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। जिसका समय प्रातः 10.30 से अपरान्ह  03 बजे तक निर्धारित था। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनंाक 30 मई, को 19 आवेदन उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए। इसी तरह दिनंाक 31 मई, को 43 आवेदन उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 जून, 2022 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) 07 जून, मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून, शुक्रवार को अपरान्ह 03 बजे तक निर्धारित की गई है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा सतत मानिटरिंग की जा रही है। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो। उम्मीदवारों को यह भी लगना चाहिए की चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। नवागत अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम  निर्वाचन के संबंध में नाम निर्देशन पत्र जो उम्मीदवार ले रहे है उसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है। आपके साथ कार्यालय स्टाफ श्री जान भूरिया, श्री राघवेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री रंजित मिश्रा, श्री पाटिदार, सुश्री कुसुम कनेश आदि भी उपस्थित है।


म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव एप बनाया गया


झाबुआ,। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव एप बनाया गया है। जिसमें मतदाता अपना नाम, मतदान केन्द्र, क्रमांक, उम्मिद्वार की जानकारी तथा चुनाव परिणाम देख सकता है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री कपिल कुमावत ने अवगत कराया कि ब्ीनदंअ एप गुगल प्ले स्टोर से https:èèplay.google.comèstoreèappsèdetails?id=com.mpcst.mpelection1 पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है। जिस पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की चुनाव से संबंधित जानकारी हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में पृथक-पृथक उपलब्ध है।


विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 के उपलक्ष्य में हुई विभिन्न गतिविधियां


jhabua-news-31-may
झाबुआ। भारत शासन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिनांक 31 मई 2022 को ‘’विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के रूप में मनाया गया। जिसके तहत् जिले में तम्बाकू से होने वाले खतरों से क्षैत्र की जनता को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ जागरूकता रथ के साथ‍ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया जन-जागरूकता रैली जिला स्वास्थ्य मुख्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैण्ड  झाबुआ तक पहुँची । रैली के दौरान नर्सिंग छात्राओं द्वारा नारों एवं पोस्टर, बेनर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को जागरूक किया गया एवं तंबाकू तथा उससे बने उत्पादों का सेवन न करने तथा होने वाले दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान से संबंधित पेम्पलेट वितरीत किये गये । बस स्टैण्ड तथा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कर्मचारी तथा आम जनता को तंबाकू के खिलाफ शपथ ग्रहण करते हुए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया । रैली आयोजन एवं शपथ समारोह में जिले अंतर्गत सेवायें दे रही गैर सरकारी संस्था  एम.पी.व्ही .एच. सारा सेवा संस्थान  का विशेष योगदान रहा । साथ ही सेक्टर एवं ग्राम स्त‍र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सेवायें दे रहे साथिया, प्रशिक्षक, एवं स्वास्थ्य की प्रमुख कडी आशा के द्वारा रैली, रंगोली प्रतियोगिता तथा नारे लेखन कर जनता को जागरूक किया गया । उपरोक्त् गतिविधियों में सिविल सर्जन डॉ. बी.एस. बघेल, नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. गर्ग, डी.पी.एम. श्री आर.आर. खन्नी, प्राचार्य शासकीय नर्सिंग कॉलेज श्रीमती पूनम डावर, संचालक सारा सेवा संस्थान श्री जिम्मी निर्मल, डीईओ. श्री प्रवीण यादव, एमपीव्हीएच कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी/अधिकारी एवं समस्त जी.एन.एम. प्रशिक्षणार्थी उपस्थि‍त थें।

कोई टिप्पणी नहीं: