बेतिया : अपने विरूद्ध लंबित मुकदमा का निपटारा करा सकते हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 मई 2022

बेतिया : अपने विरूद्ध लंबित मुकदमा का निपटारा करा सकते हैं

lok-adala-beiya
बेतिया. राष्ट्रीय लोक अदालत में शराबबंदी कानून की धारा 37 (ए), (बी) एवं (सी) के तहत विशेष न्यायालय में लंबित मुकदमों का होगा निपटारा.राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को व्यवहार न्यायालय, बेतिया एवं बगहा में होगा.इच्छुक व्यक्ति आवश्यक एवं उपलब्ध कागजात (बेल का कागज आदि) के साथ 09-14 मई तक सिविल कोर्ट बेतिया, बगहा में उपस्थित होकर लंबित मुकदमा का निपटारा करा सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा दिनांक-01 अप्रैल 2022 से बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम (संशोधन) 2022 जारी किया गया है.राज्य सरकार के इस निर्णय के आलोक में शराब बंदी कानून 2016 के लागू होने के बाद शराब पीने से संबंधित धारा-37 (ए), (बी) एवं (सी) के तहत विशेष न्यायालय में लंबित मुकदमा का निपटारा किया जाना है. राज्य सरकार द्वारा जारी निदेश के आलोक में 14 मई 2022 को व्यवहार न्यायालय, बेतिया एवं बगहा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों का निष्पादन कराया जाना है. इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी.जिलाधिकारी ने अधीक्षक, मद्य निषेध विभाग को निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई शीघ्र करें तथा यह प्रयास करें कि ज्यादा से ज्यादा लंबित मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सके.साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामले के निपटारे का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाय. अधीक्षक, मद्य निषेध द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विशेष न्यायालय में लंबित मुकदमों के निपटारे के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि दिनांक-09.05.2022 से 14.05.2022 तक सिविल कोर्ट, बेतिया एवं बगहा में 11.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न के बीच इच्छुक व्यक्ति आवश्यक एवं उपलब्ध कागजात (बेल का कागज आदि) के साथ उपस्थित होकर न्यूनतम 2000.00 (दो हजार रू0) जमा कराकर अपने विरूद्ध लंबित मुकदमा का निपटारा करा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: