- 3084 चापाकलों की अब तक हुई मरम्मती।
मधुबनी, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती के कार्य में तेजी आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने कहा है कि मधुबनी जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में चापाकलों की मरम्मत हेतु चलंत मरम्मती दल का गठन किया गया है। इन मरम्मती दल द्वारा चापाकल की मरम्मती से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर दो दिनों के अंदर इसकी मरम्मती कराई जाती है। आमजनों की सुविधा हेतु खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती किए जाने से संबंधित सूचना प्रेषित करने हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके दूरभाष संख्या 06276296190 एवं मोबाइल नंबर 85444 28697 है। पूर्व में सभी प्रखंडों से संबंधित कनीय अभियंता/ सहायक अभियंता की दूरभाष संख्या प्रकाशित की जा चुकी है। उन नंबरों पर भी चापाकल की मरम्मत हेतु सूचना दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 123 1121 पर सूचना दी जा सकती है। ज्ञातव्य हो कि 15 मई 2022 तक लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मधुबनी में कुल 1450 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल झंझारपुर में कुल 1634 मरम्मत योग्य चापाकलों की मरम्मत पूर्ण की जा चुकी है। इस प्रकार संपूर्ण मधुबनी जिले में कुल 3084 अदद मरम्मती योग्य चापाकलों की मरम्मती पूर्ण की जा चुकी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें