प्रतापगढ़, राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण श्री शिवप्रसाद तम्बोली, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह परिसर में लगे सीसी कैमरे एवं सुरक्षा, बंदियांे का स्वास्थ्य, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरेकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि बिन्दूओं पर कारागृह का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए और इसके साथ ही मजदूर दिवस के अवसर पर बंदियों को न्यूनतम मजदूरी, बाल श्रम, मजदूरों को सप्ताह में कम से कम एक दिवस का अवकाश, खतरनाक कार्याें में महिला मजदूरों से कार्य नहीं करवाया जाना, फेक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूरों को सुरक्षा के साधन महैया करवाना आदि प्रावधानों और मजदूरों के अधिकारों से अवगत करवाया गया। निरीक्षण के दौरान जैल प्रशासन द्वारा बताया गया कि प्रतापगढ़ जेल में वर्तमान में 394 कैदी मौजूद हैं जो कि जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं। जेल निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा बंदीयों से संवाद भी किया गया। बंदियों से संवाद के दौरान उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण हेतु निर्देश प्रदान किये गए।
रविवार, 1 मई 2022
प्रतापगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया साप्ताहिक जैल निरीक्षण
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें