रिषभ शर्मा व रोशनी कश्यप की लवस्टोरी फिल्म 'एक नराधम' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 मई 2022

रिषभ शर्मा व रोशनी कश्यप की लवस्टोरी फिल्म 'एक नराधम'

  • निर्मात्री प्रीति शर्मा की रोमांटिक फिल्म 'एक नराधम' की शूटिंग पूरी हुई

film-ek-naradham
हर दौर में ज्यादातर रोमांटिक फॅमिली ड्रामा ही सबसे ज्यादा हिट रहा है, शायद इसीलिए निर्मात्री प्रीति शर्मा अपनी पहली लवस्टोरी फिल्म 'एक नराधम' को बड़ी मेहनत और लगन से बना रही है। इसकी शूटिंग खानवेल रिसोर्ट,सिलवासा में अभी पूरा किया और पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो रहा है। यह फिल्म आर आर मीडिया के बैनर तले बन रही और इसके निर्देशक अजय बी साहा है। इस फिल्म के निर्देशक अजय ने इससे पहले फ़िल्म'अपना हक़' व शॉर्ट फ़िल्म,प्यार के लिए' का निर्देशन कर चुके है और उनकी आनेवाली  फ़िल्म,'मेरा साथी मेरा प्यार' और अब फ़िल्म,'एक नराधम'का निर्देशन कर रहे है। फिल्म के मुख्य अभिनेता रिषभ शर्मा है जोकि बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट फिल्म, 'वीर','आओ विश करे' और धारावाहिक 'मिसेस तेंदुलकर','जय जय जय बजरंगबली' जैसे कई हिट फिल्मों में व धारावाहिकों में काम कर चुके है और देश व दुनिया में नाम कर चुके है और अब बतौर हीरो इनकी यह पहली फिल्म है।  फिल्म के बारे में रिषभ शर्मा कहते है," मैं इसमें राहुल का कैरेक्टर कर रहा हूँ, जोकि बहुत बड़े बिज़नेसमैन का बेटा है और उसको अपने ऑफिस में काम करनेवाली लड़की डॉली (रोशनी कश्यप) से प्यार हो जाता है। इस तरह कहानी आगे बढ़ती है। यह मेरी बतौर हीरो पहली फिल्म उम्मीद करता हूँ कि पहले की तरह ही इसमें भी लोगों का प्यार मिलेगा।" फिल्म 'आर आर मीडिया' के बैनर तले बन रही है। फिल्म का निर्माण प्रीति शर्मा कर रही है। निर्देशक अजय बी साहा है। फिल्म की सहनिर्मात्री फरीदा शादरीवाला हैं। छायांकन कमल का,कथा पटकथा व संवाद रमेश हरीशंकर तिवारी,संगीत बाबा जागीरदार का है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार रिषभ शर्मा, रोशन कश्यप,संजीव बावरा व अन्य है।

कोई टिप्पणी नहीं: