बेतिया : बरसात के पूर्व नालों की करायें उड़ाही हटायें अवैध कब्जा : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 मई 2022

बेतिया : बरसात के पूर्व नालों की करायें उड़ाही हटायें अवैध कब्जा : DM

  • * ड्रोन की मदद से नालों की स्थिति का सर्वेक्षण प्रारंभ, नगर थाना से भगवती नगर रेलवे गुमटी तक किया गया सर्वेक्षण
  • * रात में भी करायी जा रही है नालों की उड़ाही, हटाया जा रहा अतिक्रमण
  • *आसन्न बरसात के मद्देनजर मानव बल सहित आवश्यक संसाधन यथा-जेसीबी, पोकलेन आदि की संख्या बढ़ाने का निर्देश

dm-order-o-clear-dranege
बेतिया. नगर निगम, बेतिया में जलजमाव से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे नाला उड़ाही एवं अवैध कब्जा हटाने का विशेष अभियान युद्धस्तर पर जारी है.नगर निगम, बेतिया द्वारा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलायी जा सके. जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा नाला उड़ाही एवं नालों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की लगातार समीक्षा की जा रही है.इसी क्रम में आज पुनः समीक्षा की गयी.जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व एक-एक बड़े-छोटे नालों की प्रॉपर उड़ाही एवं नालों पर हुए अतिक्रमण को पूरी सख्ती के साथ हटाया जाय. समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया द्वारा बताया गया कि नवगठित मुख्य नालों सहित अन्य नालों का ड्रोन के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जा रहा है.आज नगर थाना, बेतिया से भगवती नगर रेलवे गुमटी तक सर्वेक्षण कराया गया है.इस दरम्यान अवरूद्ध नाला, नालों पर अतिक्रमण आदि को चिन्हित कर लिया गया है.नाला उड़ाही एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दिन के अतिरिक्त रात्रि में भी नालों की उड़ाही एवं अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ताकि ससमय कार्यों का निष्पादन कराया जा सके.उन्होंने बताया कि नव गठित नगर निगम में संसाधनों की कमी है, जिससे कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवश्यक संसाधनों एवं मानव बलों की कमी के कारण नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि तुरंत नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि से वार्ता करें तथा आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें.उन्होंने निर्देश दिया कि आउटसोर्स से अतिरिक्त मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए सफाई टीम की संख्या को बढ़ायें. नगर निगम आयुक्त द्वारा समीक्षात्मक बैठक के दौरान ही नगर आयुक्त, नगर निगम, मुजफ्फरपुर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जिला परिवहन पदाधिकारी से वार्ता की गयी. उक्त कार्यकारी विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलेन आदि संसाधन तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया है. इस अवसर पर एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, श्री सुजीत बरनवाल, श्री राजकुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: