बेतिया : बेतिया -नौतन पथ को अविलंब कराएं मोटरेबल : DM - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मई 2022

बेतिया : बेतिया -नौतन पथ को अविलंब कराएं मोटरेबल : DM

beiya-dm-order-make-road-moerable
बेतिया. सड़क निर्माण तथा मरम्मति कार्य में शत-प्रतिशत गुणवता का करें पालन अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई.जिलाधिकारी द्वारा बेतिया-नौतन सड़क का किया गया निरीक्षण.क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति तीव्र गति से कराने का निर्देश ताकि आमजनों को आवागमन में नहीं हो परेशानी.सनसरैया में हो रहे मेंटेनेंस कार्य का लिया गया सैंपल, भेजा जायेगा जांच में, दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध होगी कार्रवाई.कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता को लेकर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया को शोकॉज सहित प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश.संवेदक पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश. जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज बेतिया-नौतन पथ का निरीक्षण किया गया.इस दौरान खाप टोला, पाण्डेय टोला, मच्छरगांवा, मंगलपुर, बनकटवा, डबरिया, तिलंगही, बगही, सनसरैया, बसवरिया आदि पथों का निरीक्षण किया गया.उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण एवं मरम्मति कार्य तीव्र गति से होना चाहिए.साथ ही शत-प्रतिशत गुणवता का पालन होना चाहिए.किसी भी स्थिति निर्धारित मानक के प्रतिकूल कार्य नहीं होना चाहिए.गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया को निदेश दिया कि बेतिया-नौतन पथ को अविलंब मोटरेबल कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजनों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.उन्होंने निर्देश दिया कि जो सड़क मेंटेनेंस में नहीं है उसको तुरंत मोटरबेल कराते हुए सड़क निर्माण के लिए डीपीआर आदि तैयार कराना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही जो सड़क अभी मेंटेनेंस में हैं उसकी मरम्मति युद्धस्तर पर करायी जाय.मरम्मति कार्य में भी गुणवता का पूर्णरूपेण पालन अतिआवश्यक है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया द्वारा बताया गया कि मेंटेनेंस वाले सड़क को दो दिनों के अंदर ठीक करा लिया जायेगा.साथ ही बेतिया-नौतन पथ में क्षतिग्रस्त भाग को भी अविलंब मोटरेबल करा लिया जायेगा. इसी क्रम में सनसरैया में हो रहे मेंटेनेंस कार्य का जिलाधिकारी द्वारा सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के क्रम में मेंटेनेंस कार्य प्रथम दृष्टया गुणवत्तापूर्वक नहीं पाया गया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेंटेनेंस कार्य का सैंपल इकट्ठा करते हुए लैब में जांच के लिए भेजा जाय.जांच रिपोर्ट आने के उपरांत दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने को लेकर कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया को शोकॉज करने तथा उनके विरूद्ध प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: