न्यायमूर्ति मोहंती को लोकपाल का कार्यवाहक अध्यक्ष किया नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 मई 2022

न्यायमूर्ति मोहंती को लोकपाल का कार्यवाहक अध्यक्ष किया नियुक्त

justice-mohanty-as-acting-chairman-of-lokpal
नयी दिल्ली 27 मई, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को लोकपाल का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया। न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष का कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त हुए पद पर न्यायमूर्ति मोहंती को लोकपाल का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ओडिशा के कटक के रहने वाले न्यायमूर्ति मोहंती कल 28 मई से लोकपाल का कार्यभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति मोहंती का जन्म ओडिशा के कटक में प्रतिष्ठित वकीलों के परिवार में हुआ था। न्यायमूर्ति मोहंती के पिता स्वर्गीय जुगल किशोर मोहंती सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे और उनके नाना स्वर्गीय राजकिशोर दास भी ओडिशा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे। न्यायमूर्ति मोहंती ने कटक के रेनशॉ कॉलेजिएट स्कूल से पढ़ाई की और 1974 में रेनशॉ कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली।उन्होंने ओडिशा के कटक के मधुसूदन लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं: