झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 04 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 04 मई

डा. विक्रांत भूरिया द्वारा सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की छबि धुमिल करने तथा उन्हे बदनाम करने की साजिष को लेकर थाना प्रभारी झाबुआ को आवेदन सौपा

  • बयान को तोड मरोड कर पेष करने वालों पर हो कठोरतम कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ । डा. विक्रांत भूरिया के द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर की गरीमा एवं उनकी छबि को धुमील करने को लेकर  सोमवार को  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओम शर्मा , नगर मंडल अध्यक्ष झाबुआ अंकुर पाठक, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजयसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर द्वारा  थाना प्रभारी  संजय रावत, पुलिस कोतवाली झाबुआ को आवेदन सौप कर कहा कि  विगत 28 अप्रैल को आलीराजपुर में क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा डी लिस्टींग को लेकर  दिये गये बयान को डा. विक्रांत भूरिया, प्रदेशाध्यक्ष युवक कांग्रेस द्वारा उन्हे बदनाम करने के लिये बयान को तोड मरोड कर पेश करने से सांसद महोदय की गरीमा एवं उनकी छबि को जनता के बीच धुमिल करने का कुत्सीत प्रयास किया गया है तथा सांसद श्री डामोर को बदनाम करने की कोशिश की है । इसलिये डा. भूरिया एवं उन सभी लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके कठोरतम कार्यवाही की जावे । आवेदन में प्रस्तुत आवेदन की जांच कर जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ त्वरीत कार्यवाही करने की मांग की गई है । ज्ञातव्य है कि डा. विक्रांत भूरिया  जिले एवं प्रदेश में कांग्रेस की गिरती साख एवं जनता को भ्रमित करने को लेकर आये दिन इस प्रकार की बयानबाजी करने के आदी हो गये हेै । यदि इनके इस प्रकार के कृत्यों को नही रोका गया  तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तो भाजपा आगामी कदम उठाने को बाध्य होगी ।


प्रख्यात स्वर साधक भारती ने दिया डॉ रामशंकर चंचल की ताजा गजल को खूब सूरत स्वर


झाबुआ। प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा गजल को देश की बेहद चर्चित स्वर साधक मधुबाला भारती ने बेहद खूबसूरत स्वर लहरियां में सजाया है। जिसे खूब सूना और सराया जा रहा है। डॉ रामशंकर चंचल की अभी तक अनेकानेक रचनाओं को देश और विदेश के महान स्वर साधक द्वारा स्वर दिया गया है। आज पूरे देश और विदेश में लाखों चाहने वालों द्वारा सुना और सराहा जाता है। बेहद गर्व होता हैं आदरणीय डॉ रामशंकर चंचल की रचनाओं पर उनके साहित्य साधना पर। जो आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना जिले प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।


प्रतिदिन योग करने से तन-मन स्वस्थ रहता है -ः जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा

  • सूर्य नमस्कार सभी आसनों का राजा है -ः सांसद पत्नि श्रीमती सूरज गुमानसिंह डामोर
  • गायत्री शक्तिपीठ कॉलेज मार्ग पर 7 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा विगत 2 मई, सोमवार से हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बालिकाओं के लिए निःशुल्क कैरियर काउंसिलिंग एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक रखा गया है। शिविर गायत्री शक्तिपीठ कॉलेज मार्ग पर जारी है। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण नन्हे बालक वीरम विशाल कोठारी एवं दीप प्रज्जवलन प्रभावी पाटीदार द्वारा कर किया गया। बाद ‘‘करे योग, रहे निरोग’’ के साथ शिविर आरंभ हुआ। प्रारंभ में सभी ने गायत्री महामंत्र एवं ओम मंत्र का भी सामूहिक जाप किया। तत्पश्चात् सांसद पत्नि एवं पूर्व कलेक्टर श्रीमती सूरज गुमानसिंह डामोर ने सभी बहनों एवं बालिकाओं को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से होने वाले लाभों के बारे में बताया। साथ ही सभी को सामूहिक सूर्य नमस्कार भी करवाया।


कई बिमारियों को ठीक करना है सूर्य नमस्कार

श्रीमती सूरज जीएस डामोर ने उपस्थित समस्त मातृ शक्तियों को बताया कि यह आसन सभी आसनों का राजा है। इससे मस्तिषक को शुद्ध रक्त मिलता है। आंख, नाक एवं कान को आरोग्य मिलता है। पाचन ठीक करने के साथ थायराईड बिमारी से भी मुक्ति मिलती है। असमय बालों का झड़ना एवं सफेद होने जैसी समस्यां भी दूर होती है। सूर्य नमस्कार कई प्रकार की बिमारियांे को ठीक करता है।


कपाल भाति प्रणायाम सभी प्रणायामांे का राजा

इसके बाद महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बताया कि प्रतिदिन योग करने से वात, कफ, पीत एवं गाठिया का शमन होता है। मानव देह में उक्त दोष जैसे कोई भी प्रभावशाली नहीं होता है। साथ ही विभिन्न बिमारियों से ग्रसित मनुष्यों को भी समस्त रोगों से छूटकारा मिलता है। कपाल भांति सभी प्रणायामों का राजा है। इसको प्रतिदिन करने से चेहरे पर ग्लो आता है एवं समस्त चेहरे संबंधी रोग भी दूर होते है।


यह रहीं उपस्थित

शिविर में समिति से जुड़ी वरिष्ठ श्रीमती किरण शर्मा, रजनी पाटीदार, माया पंवार, नलिनी बैरागी, जरीना अंसारी, किरण पाटीदार, रानी पांडे, शर्मिला कोठारी, कृति छाजेड़, सोनल कटकानी, लक्ष्मी जैन, शीतल कटकानी, भावना टेलर, हेमा गुप्ता, विनीता टेलर, बबीता सिसौदिया, सीमा शर्मा, वर्षा सोलंकी, मोना गिधवानी, भावना सोलंकी, भूमि सिसौदिया, मानसी, माही सिसौदिया आदि शामिल हो रहीं है।


समापन 8 मई को

शिविर का समापन 8 मई, रविवार को होगा। महिला पतंजलि योग समिति ने शहर की समस्त बालिकाओं और महिलाआंे से प्रतिदिन कार्यक्रम समय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर में प्रतिदिन मानसिक एवं शारीरिक विकास संबंधी उपयोगी बाते बताई जाएगी।


दिनेश अमलियार को सांसद श्री डामोर ने रामा जनपद के लिये सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया


jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद रतलाम,झाबुआ आलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद श्री  गुमान जी डामोर द्वारा  मंगलवार को  सरपंच संघ के अध्यक्ष  दिनेश अमलियार को जनपद पंचायत रामा के लिये सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया । श्री अमलियार जनपद क्षेत्र रामा में सांसद श्री डामोर के लिये रामा अंचल में उनके प्रतिनिधि के रूप  में समय समय पर आयोजित बैठकों में भागीदारी करने के लियेेेे अधीकृत किये गये है, साथ ही  उनके द्वारा सांसद महोदय द्वारा निर्दिष्ट कार्यो को सम्पन्न करेगें । रामा जनपद का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पर श्री अमलियार को पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष  एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष,रामा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष झाबुआ अंकुरपाठक सहित सभी भाजपा पदाधिकारियों द्वारा शुभ कामनाये देते हुए बधाई्रया दी गई है । श्री अमलियार ने रामा जनपद के लिये सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने पर सांसद श्री गुमानसिंहजी डामोर का आभार व्यक्त करते हुए कहा है  उन्हे सौपे गये दायित्व का पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ पालन करेगें ।


विप्र समाज को मुख्यमंत्री ने कई सौगात देकर उनकी भावनाओं का सम्मान किया

  • सांसद श्री डामोर ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा- शिवराज जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सनातन संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन कर रही

झाबुआ । क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शासकीय मंदिरांे के पुजारियों को 5 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिये जाने, मंदिरों से संबंधित भूमि की व्यवस्था पुजारियों द्वारा ही किये जाने एवं भगवान परशुराम की जीवनी और उनके विचारों को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण करने वाले मंदिरों के पुजारियों की न सिर्फ चिंता की है, बल्कि उन्हें कई सौगात देकर उनकी भावनाओं का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री द्वारा विप्र समाज को सौगात दिये जाने पर सांसद श्री डामोर ने प्रदेश भर के संपूर्ण विप्र समाज की ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। श्री डामोर ने कहा कि मठ, मंदिर हमारी सनातन संस्कृति की ऊर्जा के केंद्र बिंदु हैं, इनके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी हम सभी की है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा इस वर्ग की चिंता की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिन शासकीय मंदिरों की जमीन नहीं है, उनके पुजारियों को 5 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय दिये जाने और जिन मंदिरों के पास अधिक भूमि है। उनके मानदेय की व्यवस्था करने की घोषणा की है, साथ ही मंदिरों से संबद्ध भूमि की व्यवस्था पुजारियों द्वारा किये जाने का निर्णय कर पुजारियों की मांगों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय से मंदिरों की देखभाल करने वाले पुजारियों को इसका लाभ मिलेगा। श्री डामोर कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मंे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ‘सबका साथ और सबका विकास’ के संकल्प को लेकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के छटे अवतार परशुराम जी के सिद्धांतों और व्यवहार से हमें अन्याय से संघर्ष की सीख और प्रेरणा प्राप्त होती है। उनके जीवन को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले बालकों को छात्रवृत्ति प्रदान करने और प्रदेश में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती का क्रम निरंतर जारी रखने के निर्णय लेकर सामान्य निर्धन वर्ग के बच्चों को बड़ा लाभ दिया है।


चिंतामण गणेश मंदिर पर 17वां स्थापना दिवस मनाया गया, प्रातःकाल महाभिषेक एवं ध्वजारोहण के साथ शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन

  • एसडीएम एलएन गर्ग एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने उतारी बाप्पा की आरती

झाबुआ। शहर के थांदला गेट स्थित श्री चिंतामण गणेश मंदिर पर 3 मई, बुधवार को मंदिर का 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर पर सुबह महाभिषेक, शिखर पर ध्वजारोहण बाद शाम को महाआरती का आयोजन रखा गया। बाद महाप्रसादी के रूप मंे 51 किलो लड्डूओं का प्रसाद सभी को वितरित हुआ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग एवं सकल व्यापारी संध अध्यक्ष संजय कांठी उपस्थित रहे।  जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक मनोज सारोलकर ने बताया कि सभी आयोजन श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति की ओर से किए गए। जिसमें सुबह 8 बजे चिंतामण गणेशजी एवं रिद्धी-सिद्धी माता का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। प्रातःकाल की आरती के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ। रात्रि में मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पुष्पमालाओं से सजावट की गई। रात्रि ठीक 8 बजे महाआरती आरंभ हुई। जिसमें उक्त अतिथियों के साथ विशेष रूष से सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, कमलेश पटेल, हरिश शाह लालाभाई, मनोज कटकानी, चिंतामगण गणेश मंदिर समिति से जुड़े राजेन्द्र जैन शुभम, पंकज सांकी, संदीप जैन ‘राजरतन’, नीतिन सांकी, अमित जैन, धर्मेन्द्र कोठारी, रवि माली, पं. राहुल गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु, युवा एवं बच्चें उपस्थित रहे।


दिनभर चला दर्शन-पूजन का क्रम

तत्पश्चात् सभी को स्टॉल लगाकर 51 किलो से अधिक लड्डूओं की लुग्दी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में बाप्पा के सामूहिक जयकारे भी जमकर गूंजायमान हुए। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए आना-जाना लगा रहा। आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री चिंतामण गणेश मंदिर समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।


सामूहिक पारणा महोत्सव में 130 से अधिक आराधक हुए शामिल

  • सुपात्र दान के महत्व के साथ वर्ष भर की आराधना में लगे दोषों के प्रमार्जन का पर्व - जिनेन्द्रमुनिजी

jhabua news
थांदला। अक्षय तृतीया के पावन दिन जैन श्वेतांबर समाज के वर्षीतप आराधकों के सामूहिक पारणें खरगौन जिलें के कसरावद तहसील में जैनाचार्य   पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म.सा. ‘‘अणु‘‘ के सुशिष्य धर्मदास गण नायक पूज्य प्रवर्तक श्रीजिनेन्द्रमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 8 के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुए। इस असवर पर समस्त तप आराधकों की वार्षिक तपस्या में लगे दोषों की आलोचना व प्रायश्चित विधि सम्पन्न करवाते हुए पूज्य गुरुदेव ने कहा कि वर्षी तप आराधक वर्ष भर सर्दी, गर्मी, बारिश में इच्छाओं का निरोध करते हुए सम भाव से तपस्या करते है वे विशेष कर्म निर्जरा करते है। अनेक जन एकासन तपस्वियों का उपहास करते है यह ठीक नही है क्योंकि शक्ति सामर्थ्य के अनुसार तप किया जाता है वही तप करने से ही तपस्या में निरन्तरता के भाव भी आते है। आज अनेक उदाहण है जो एकान्तर तप करते हुए निरन्तर तपस्या करने लगे है। इसलिए सबकों अपनी शक्ति के अनुसार उपवास, आयम्बिल, निवि, एकासन आदि विविध तप से वर्षीतप करना चाहिए। अणु वत्स पूज्य श्री संयतमुनिजी ने कहा कि प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेवजी से दिवस है। उनके अभिग्रह पूर्वक बेले तप में अंतराय आने से उनकी तपस्या वर्षभर चली व श्रेयांस कुमार के हाथों इक्ष्यु रस से भगवान का पारणा हुआ इस तरह आज का दिन तप प्रेरणा के साथ सुपात्र दान के प्रवर्तन का दिन है। उन्होनें कहा कि तप कर्म निर्जरा का हेतु है तो पारणा भी सहयोगी ही है। इसलिए तप से डरना नही चहिये अपितु हमने अनेक भवों में परवशता से क्षुदा वेदनीय कर्म को सहन किया है अब स्वयं तपस्या करके इच्छाओं का निरोध कर क्षुदा पर हमेशा के लिए विजय पाने के उद्देश्य से तपस्या करना चहिये। धर्म सभा में पूज्य श्री आदित्यमुनिजी ने भी सम्बोधित कर कहा कि जिन शासन पर निर्मल श्रद्धा हो तभी तपस्या के भाव बनते है। तप से शरीर व आत्मा दोनों की शुद्धि होती है वही तप के साथ संवर जुड़ता है तो आत्मा की विशेष शुद्धि होती है, इसलिए तपस्या शरीर की अपेक्षा आत्म लक्ष्य के लिए ही कि जाना चाहिए।


धार्मिक आयोजन में सांसारिक आयोजन न हो

इस अवसर पर गुरु भगवन्तों ने गुरुदेव के उपकारों का स्मरण कराते हुए कहा कि आज उनके ही संस्कार है कि स्कूल कॉलेज के बच्चें भी लघुवय में वर्षीतप जैसी दीर्घ आराधना करते आ रहे है। आज धार्मिक आयोजनों भी संसारिक कार्यक्रम जैसे हो गए है जो गलत रीति है इसलिए धार्मिक आयोजन में सांसारिकता नही आना चाहिए जिससे धार्मिकता के संस्कार सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर गुरु भगवन्तों ने धार्मिकता के संस्कार सुरक्षित रहने के उद्देश्य को लेकर उपस्थित धर्म परिषद में रात्री भोजन, अब्राम्हश्चर्य सेवन तथा बड़े स्नान के प्रत्याख्यान भी करवायें।


आयोजन में डूंगर क्षेत्र के आराधक हुए शामिल

वर्षीतप पारणा महोत्सव में डूंगर, मालवा, निमाड़, गुजरात, राजस्थान के करीब140 आराधक शामिल हुए। जिसमें मेघनगर से तप चक्रेश्वरी स्नेहलता बहन वागरेचा, पंकज वागरेचा सहित 8 तपस्वी, थांदला से श्रीमती आशा श्रीमार, रवि लोढ़ा, पवन नाहर, विनोद श्रीमाल, झाबुआ, पेटलावद आदि स्थानों के तपस्वी भी शामिल हुए।


खरगौन व कसरावद श्रीसंघ ने की मेजबानी - सैकड़ो आराधकों ने की धर्म प्रभावना

जैन श्वेतांबर श्रीसंघ खरगौन में विषम परिस्थितियों के कारण कसरावद में वर्षीतप पारणा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें दोनों ही श्रीसंघ ने तपस्वियों को साता उपजाते हुए उनका बहुमान किया। वर्षीतप पारणा से पूर्व संध्या को सांकृतिक आयोजन के साथ तपस्वियों के लिए चौवीसी का आयोजन हुआ। समस्त आयोजनों में अखिल भारतीय चन्दना श्राविका संगठन, जैन जाग्रति मण्डल खरगौन,  शांति महिला मंडल, त्रिशला बहु मण्डल कसरावद, नवयुवक मंडल खरगौन, कसरावद, इंदौर, करही, महेश्वर, मुदी, बडवाह सनावद, बलकवाड़ा, मंडलेश्वर, लिमडी, झाबुआ, थांदला, रतलाम आदि संघो ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन खरगोन श्रीसंघ अध्यक्ष ललित खींवसरा व कसरावद नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अमित कवाड़ ने किया व खरगौन सचिव खींवसरा ने आभार माना उक्त जानकारी आईजा पूर्वाध्यक्ष व थांदला श्रीसंघ के प्रवक्ता पवन नाहर ने दी।


श्री विरेन्द्र सिंह रावत को सीईओ जनपद पंचायत रामा का प्रभार सौपा गया, श्री भूरसिंह रावत एपीओ जिला पंचायत का दायित्व सौपा गया


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कार्यालय आदेश दिनांक 4 मई से प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश होने तक श्री विरेन्द्र सिंह रावत विकास खण्ड अधिकारी जनपद पंचायत रामा को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा का सम्पूर्ण प्रभार सौपा गया है। इसी तरह प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश होने तक कार्यालय आदेश दिनंाक 4 मई से श्री भूरसिंह रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को जिला पंचायत झाबुआ में सहायक परियोजना अधिकारी के रिक्त पद पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया है। श्री रावत का वेतन भत्ते मुल पदस्थापना जनपद पंचायत रामा से पूर्ववत आहरित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील माना जाएगा।

 

संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम पंचायत जुलवानिया छोटा ( थांदला) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत जुलवानिया छोटा पहुचें। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे। ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हेल्थ कैंप के साथ-साथ राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवास को तत्काल पूर्ण करने के संबंध में ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया कि हमें राशन निर्धारित मात्रा में प्राप्त हो रहा है एवं दुकान समय पर खुल रही है। कलेक्टर महोदय के द्वारा उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक श्री गोपाल मेसन को बधाई दी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू , तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत मेारझरी थांदला में मनरेगा योजना के तहत निर्मित निस्तार तालाब का अवलोकन किया गया


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः ग्राम पंचायत मोरझरी थांदला क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्मित निस्तार तालाब वानिया के खेत वाली नाकी का अवलोकन किया गया। जिसकी लागत 11.06 लाख है। जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले में 111 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत 18 करोड 40 लाख है। अमृत सरोवर निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करना है। झाबुआ जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर के कार्य झाबुआ जनपद पंचायत में 11 कार्य लिए गए है। जिसकी लागत रूपए 401.96 लाख, मेघनगर जनपद पंचायत में 12 कार्य 181.29 लाख, जनपद पंचायत पेटलावद में 21 कार्य 429.33 लाख, जनपद पंचायत रामा में 22 कार्य 314.92 लाख, जनपद पंचायत राणापुर में 15 कार्य 174.98 लाख, जनपद पंचायत थांदला में 30 कार्य 337.86 लाख के लिए गए है। इस तरह जिले में 111 कार्य 18 करोड 40 लाख के है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


कपिलधारा योजना के तहत निर्मित कपिलधारा कूप का निरीक्षण


jhabua news

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः ग्राम पंचायत मोरझरी जनपद पंचायत थांदला क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा कपिलधारा योजना के तहत कपिलधारा कूप का निरीक्षण किया गया। कपिलधारा कूप के हितग्राही श्री रायचंद्र मडसिया उपस्थित थे। इस कपिलधारा कूप जिसकी लागत 1.42 लाख है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा कन्या शिक्षा आवासीय परिसर थांदला मोरझरी का निरीक्षण


झाबुआ,। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा कन्या शिक्षा आवासीय परिसर थांदला मोरझरी का निरीक्षण किया गया। यहां पर सभी कक्षों का निरीक्षण किया। शेष जो कार्य होना है उसे तत्काल पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। जिसकी लागत 27 करोड है। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या द्वारा बताया कि शीघ्र ही इसका लोकापर्ण किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसका कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी.हालू, बीईओ थांदला, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


संजीवनी हेल्थ कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर ग्राम छापरी ( थांदला) पहुंचे

  • ग्रामीणों से रूबरू चर्चा एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जनपद पंचायत थांदला की ग्राम पंचायत छापरी पहुंचे। यहां पर संजीवनी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग दोनों विभाग के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित था। पर्याप्त दवाइयां एवं जांच के लिए उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई थी। ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था, ब्लड टेस्ट की व्यवस्था ,सिकल सेल एनीमिया अन्य बीमारियों की जांच व्यवस्था  थी । यहीं पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था भी की गई थी। ग्रामीणों और बच्चों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं संजीवनी हेल्थ कैंप में अपना स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं अपना आयुष्मान कार्ड बनाने एवं उसके लाभ के बारे में लोगों को बताया। श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि यहां पर सभी का आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जावे। परिवार के सभी सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है। यदि नहीं बनाया गया तो दंडात्मक कार्यवाही होगी। ग्रामीणों और बच्चों में स्वास्थ्य चेकअप को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवा रहे थे।  ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर उपस्थित हुए थे।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास के बारे में रूबरू चर्चा भी की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. श्री अनिल राठौर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


जल जीवन मिशन कार्य का जायजा लेने ग्राम देवका पहुचे कलेक्टर, इस योजना की लागत 97.10 लाख है जो शीघ्र ही प्रारम्भ होगी


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः ग्राम देवका थांदला  क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर जल जीवन मिशन कार्य का अवलोकन किया। यहां पर कार्य निर्माणाधिन है। इस कार्य की लागत 97.10 लाख है। श्री मिश्रा ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जितेन्द्र मावी को निर्देश दिए की तत्काल कार्य पूर्ण करें एवं घर-घर नल के माध्यम से जल प्रदाय किया जाए। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच श्री खिमजी काली सिंगाडिया एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से आपके घर नल से शुद्ध जल प्रदाय होगा। आपकी भी जिम्मेदारी होगी की आप पानी को व्यर्थ नहीं जाने दे। यह योजना तत्काल पूर्ण होगी। सभी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। यहां पर कलेक्टर महोदय द्वारा एक ग्रामीण श्री मिन्टु को जवाबदारी दी कि यहां पर जल जीवन मिशन के कार्य के बारे में मुझे मोबाईल पर समय-समय पर अवगत कराए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर श्री, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीओ पीएचई श्री जे.एस. रावत, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


स्टॉप डैम मोरझरी का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा आज थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मोरझरी में एक स्टॉप डैम का भी अवलोकन किया। यहां पर स्टॉप डैम में स्थाई पानी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। कडी शटर्स की व्यवस्था को हटाकर स्थाई व्यवस्था की गई थी। जिससे पानी रोकने के लिए एवं पानी संचय के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर श्री, सीईओ जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी. हालू, तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीओ पीएचई श्री जे.एस. रावत, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक

  • जनपद पंचायत थंादला में समीक्षा बैठक आयोजित थी, समय पर आवास पूर्ण नहीं होने पर सख्त कार्यवाही होगी- कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ, । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा कन्या शिक्षा आवासीय परिसर मोरझरी थांदला में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा आयोजित की गई थी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वे ग्राम पंचायत जहां पर अपूर्ण आवास अत्यधिक है एवं पूर्ण करने में ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस एवं बीसी विशेष रूप से कोई प्रयास नहीं कर रहे है। इन ग्राम पंचायतों की कलेक्टर महोदय के द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। कलेक्टर महोदय के द्वारा निर्देश दिए की अधिकतम एक सप्ताह के अंदर अपूर्ण आवास पूर्ण करे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है। यदि निर्धारित समय में पूर्ण नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। बैठक में ग्राम पंचातयवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी आवास निर्धारित समय में पूर्ण हो समय पर किश्त का भुगतान हो और सतत मानिटरिंग हो किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने में सभी प्रकार के प्रयास करें। हितग्राही का बेहतर आवास हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो हितग्राही को आवास का सपना पूर्ण होते हुए एवं परिवार का सपना पूर्ण करने में अपना अहम योगदान दे। इस दौरान जनपद पंचायत थांदला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.सी.हालू तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, सहायक यंत्री, जनपद पंचायत के एपीओ, लेखा अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं जनपद स्तर के सभी ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी आदि उपस्थित थे।


दैनिक एवं अंशकालीन वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील भत्ते की दर का निर्धारण किया गया


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 29 अपै्रल में श्रमायुक्ति मध्यप्रदेश इंदौर की अधिसूचना क्रमांक 6/11/अन्वे/पॉच/2015/12379 दिनांक 30 मार्च 2022 के द्वारा दैनिक एवं अंशकालीन वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए परिर्वतनशील भत्ते की दर दिनांक 1 अपै्रल 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक प्रभावशील की गई है। मध्यप्रदेश वित्तीय संहिता भाग-2 के परिशिष्ट-6 के नियम 43 में प्रदत अधिकारों का उपयोग करते हुए दिनांक 1 अपै्रल 2022 से आकस्मिक व्यय से वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्य करने वाले झाबुआ जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए निम्नानुसार परिवर्तनशील महगाई भत्ते सहित दैनिव एवं मासिक दरे निर्धारित किया जाता है। इन दरों में परिवर्तनशील महगाई भत्ता सम्मिलित है। वेतन की दरे अनुसूची क अवधि 1 अपै्रल 22 से 30 सितम्बर 2022 तक कर्मचारी वर्ग अकुशल न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 6500/- रूपए, प्रतिदिन 216/66 रूपए, परिवर्तनशील महगाई भत्ता प्रतिमाह 2625/00 रूपए, प्रतिदिन 87/50 रूपए कुल वेतन 9125/- प्रतिदिन 304/18 रूपए, प्रतिदिन राउण्ड-अप 304/-रूपए  कर्मचारी वर्ग अर्द्धकुशल न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 7057/- रूपए, प्रतिदिन 235/23 रूपए, परिवर्तनशील महगाई भत्ता प्रतिमाह 2925/00 रूपए, प्रतिदिन 97/50 रूपए कुल वेतन 9982/- प्रतिदिन 332/73 रूपए, प्रतिदिन राउण्ड-अप 335/-रूपए कर्मचारी वर्ग कुशल न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 8435/- रूपए, प्रतिदिन 281/16 रूपए, परिवर्तनशील महगाई भत्ता प्रतिमाह 2925/00 रूपए, प्रतिदिन 97/50 रूपए कुल वेतन 11360/- प्रतिदिन 378/67 रूपए, प्रतिदिन राउण्ड-अप 379/-रूपए  कर्मचारी वर्ग उच्च कुशल न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 9735/- रूपए, प्रतिदिन 324/50 रूपए, परिवर्तनशील महगाई भत्ता प्रतिमाह 2925/00 रूपए, प्रतिदिन 86/66 रूपए कुल वेतन 12660/- प्रतिदिन 422/ रूपए, प्रतिदिन राउण्ड-अप 422/-रूपए निर्धारित किए गए है। इस संबंध में स्पष्टिकरण के रूप में मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपए के गुणांकों को राउण्ड-अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जाएगी। वित्त विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-9-7/2006/नियम/4 दिनांक 20 सितम्बर 2006 में 50 अथवा उससे अधिक पैसे हो तो उन्हें अगले उच्चतर रूपए में पूर्णाकिंत किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड दिया जाएगा।  


आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम ’’स्वयंसिद्धा’’

   

झाबुआ। महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किये जाने के उद्देश्य से ’’स्वयंसिद्धा’’ निःशुल्क कराते प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 05 मई 2022 को सायं 06.00 बजे से 08.00 बजे तक जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा हैं।कराते प्रशिक्षण में किसी भी आयु वर्ग की महिला/ बालिका भाग ले सकती हैं, यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क हैं । कराते प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस लाईन झाबुआ, बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय महाविद्यालय झाबुआ, पुलिस थाना परिसर कालीदेवी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पेटलावद, पुलिस लाईन थान्दला, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर, एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रानापुर में सायं 06.00 बजे से 08.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा हैं । कराते प्रशिक्षण कार्यक्रम में  भाग लेने के इच्छुक महिला अथवा बालिकायें प्रशिक्षण स्थल पर पहुंच कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं । अधिक जानकारी के लिये जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: