बिहार : FIR दर्ज नही , मगर आवेदन पर इन्वेस्टीगेशन स्टार्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मई 2022

बिहार : FIR दर्ज नही , मगर आवेदन पर इन्वेस्टीगेशन स्टार्ट

wihou-fir-invesigaion-sars
दानापुर. दानापुर नगर परिषद का चुनाव 2017 में हुआ था.पांच साल का कार्यावधि समाप्त होने के पहले पुन: चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.सोमवार को दानापुर प्रखंड के अधिकारी चौधराना रोड,दानापुर में आए थे.प्रखंड के अधिकारी आकर वोटर का सत्यापन कर रहे थे.इस बीच चार-पांच लोग आकर सत्यापन का विरोध करने लगे.धारधार हथियार के बल पर घर के अंदर विरोध व मारपीट पर उतारू हो गये.घर से खींचकर घर के बाहर रोड पर भी मारपीट करते रहे.महिलाओं के कपड़े फाड़ दिये.इसी हालात में प्रदीप कुमार चौधरी की पत्नी रेखा देवी ने लिखित आपबीती आवेदन पत्र को दानापुर थाना में पेश की.दानापुर थाना पुलिस ने आवेदन पत्र ले लिया है. पर FIR दर्ज अभी नही हुआ है, केवल आवेदन पत्र लेकर इन्वेस्टीगेशन स्टार्ट कर दिया है. बताया गया कि अनैतिक कृत्य व मारपीटायी दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 की वार्ड पार्षद कलावती देवी के परिवार के द्वारा वैश्य समाज की महिलाओं के साथ मार पीट किया गया,जो बहुत ही निंदनीय है. विरोधी पक्ष नाम जबरदस्ती काट रहा था, वोटर द्रारा विरोध किया गया. तब वार्ड पार्षद का बेटा ,भतीजा व वहां के गुर्गो ने जम कर पिटाई कर दी.यह सब दानापुर थानाध्यक्ष को प्रेषित आवेदन पत्र में व्यक्त है.  आवेदन पत्र में पीड़िता लिखी हैं कि मैं रेखा देवी पति प्रदीप कुमार चौधरी हूं.मैं चौधराना रोड थाना, दानापुर का स्थाई निवासी हूं.सोमवार 09.05.2022 को समय दोपहर लगभग 3:30 बजे वार्ड के वोटर सत्यापन ब्लॉक के अधिकारी द्वारा हो रहा था.उसी दौरान अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर और हम और मेरे परिवार रेखा देवी,सरिता देवी, दीपमाला कुमारी, प्रदीप कुमार जो कैंसर पीड़ित हैं.जो कि अधिकारी से बात कर रहे थे, कि हम लोग यहीं पर रहते हैं.इसी दौरान रितेश कुमार पिता सुबोध कुमार, अरविंद कुमार पिता स्व.शिवजन्म सिंह, सुजीत कुमार,चिंटू कुमार,मुकुल कुमार के तीनों का पिता रामजन्म सिंह है.सभी चौधराना गली दानापुर के निवासी है. उनके साथ दो-तीन आदमी धारधार हथियार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए.बीच सड़क पर घसीट कर मारना शुरू कर दिए.और तो और कपड़े भी फाड़ दिए. हम लोग सभी पीड़ित महिला रेखा देवी,सरिता देवी, दीपमाला कुमारी आदि भयभीत हैं. उन लोगों का कहना है कि ज्यादा हाथ और पैर मारोगी तो जान गवा देना पड़ जाएगा.जैसे कुछ माह पूर्व  दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता के साथ हुआ था.सहमी महिलाओं ने वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना से आग्रह की हैं बड़बोले बदमाशों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

कोई टिप्पणी नहीं: