मधुबनी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजनालय, ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के दिशानिर्देश में आगामी 18 मई 2022 को जिले के वॉटसन +2 हाई स्कूल में श्रम संसाधन विभाग, एवम जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी, निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर नौकरी प्रदाता के साथ साथ कौशल विकास से संबंधित अन्य संस्थाएं भी मौजूद रहेंगी। मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों का स्टॉल भी रहेगा, जहां स्वरोजगार हासिल करने हेतु जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर डीआरसीसी, मधुबनी से संचालित योजनाओं के स्टॉल भी रहेंगे। इनके अतिरिक्त जिले के लीडिंग बैंक का स्टॉल भी रहेगा, जहां युवाओं को केंद्र की योजनाओं जैसे मृदा ऋण, स्टार्ट अप लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि नियोजन मेला में शामिल होने के लिए आवेदकों को तीन प्रति में अपना रिज्यूम/ बायोडेटा, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस की छायाप्रति एवं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों/ अंक पत्रों की तीन छायाप्रति समर्पित करनी होगी। बताते चलें कि जिला प्रशासन, मधुबनी द्वारा नियोजन के लिए केवल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी रोजगार के संबंध सभी अहर्ता एवं दायित्व के शर्तों के लिए नियोजक जिम्मेवार होंगे। विदित हो कि वैश्विक महामारी के कारण से वित्तीय वर्ष 2020/21 एवं 2021/22 में नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन नहीं किया जा सका। इस बार वृहद पाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इस नियोजन मेले का उद्घाटन माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग के द्वारा किया जाएगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा एवं पूर्वाह्न 10 बजे से अपराहन 04 बजे तक इसमें भाग लिया जा सकता है। आवेदन मेला स्थल पर भी ऑन स्पॉट पंजीकरण किया जा सकेगा। परंतु, भीड़ भाड़ से बचने के लिए मेले से पूर्व भी nsc.gov.in पर ऑनलाइन निबंधन किया जा सकता है। इस मेले में नियोक्ता के रूप में राज्य एवं राज्य के बाहर के कुल एक दर्जन संस्थाओं ने सहमति प्रदान की है। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले के आयोजन के अवसर पर जिले के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा है कि इस मेले के दौरान युवा रोजगार से सीधे तौर पर तो जुड़ ही सकते हैं, साथ ही साथ नए स्टार्ट अप के लिए बेहतर मार्गदर्शन भी हासिल कर सकते हैं। आज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनकी जानकारी से स्वरोजगार के नए द्वार खुल सकते हैं। ऐसे में उक्त अवसर पर पंहुचकर, मेले में सही जानकारी प्राप्त कर, युवा वर्ग अपने लिए कैरियर के बेहतर विकल्प हासिल कर सकते हैं। अतः जिन युवाओं को रोजगार की तलाश है, वे इस मौके का लाभ अवश्य उठाएं।
सोमवार, 16 मई 2022
मधुबनी : रोजगार सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का 18 मई को
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें