राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महती भूमिका : जगत शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मई 2022

राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महती भूमिका : जगत शर्मा

  • स्वरोजगार स्थापित कर उद्यमी बनकर विकास में सहभागी बनें- भानु शर्मा
  • युवा स्वयं अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें- रामजीशरण राय

youh-build-naion
उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक दिवसीय का आयोजन भारत कंसलटेंसी सर्विस के तत्वावधान में गणेश अकादमी के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगत शर्मा जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ दतिया, विशिष्ट अतिथि भानु शर्मा संपादक आदित्य संस्कृति, वीरेन्द्र तिवारी व शैलेन्द्र गुप्ता गणेश अकादमी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीशरण राय वरिष्ठ समाजसेवी ने की।  कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति के रूप में भारत कंसलटेंसी सर्विस के डायरेक्टर जितेन्द्र तिवारी, विवेक गुप्ता गणेश अकादमी उपस्थित रहे साथ ही आयोजक मण्डल में विकास तिवारी, आयुष राय व विकास तिवारी रहे। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगत शर्मा जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ दतिया ने उपस्थित युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आव्हान किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश की तस्वीर बदलने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। हमें सदैव सकारात्मक सोच रखने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि भानु शर्मा संपादक आदित्य संस्कृति ने कहा कि युवा स्थानीय स्तर पर अपने व्यवसाय का आरम्भ कर प्रगति करते हुए उद्योग विस्तारित कर विकास में सहभागी बनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामजीशरण राय वरिष्ठ समाजसेवी, संचालक स्वदेश संस्था ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को स्वयं लक्ष्य निर्धारण करने की आवश्यकता है ताकि वे पूरे मन से मेहनत कर लक्ष्य प्राप्ति कर सकें। युवाओं पर कोई लक्ष्य थोपा न जावे। युवा ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अद्वितीय भूमिका अदा कर सकते हैं। रिसोर्स पर्सन वीरेन्द्र तिवारी ने प्रश्नकाल को आयोजित किया प्रतिभागियों के प्रश्न लेकर अतिथियों ने समाधान किया व शैलेन्द्र गुप्ता संचालक गणेश अकादमी ने कहा कि प्रतियोगिता के युग में अपने हुनर और ज्ञान का उपयोग कर अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु अग्रसर हों। आयोजित कार्यशाला की श्रृंखला प्रतिमाह संचालित की जावेगी। ताकि युवाओं को व्यापक मार्गदर्शन व शिक्षा प्रदान की जा सके और वे अपना विकास कर सकें।  उद्यमिता विकास कार्यक्रम एक दिवसीय में मुख्यमंत्री क्रांति योजना, मुद्रा ऋण योजना के बारे में शिशु 50 हजार, किशोर 5 लाख, तरुण 10 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ऋण का प्रावधान, योग्यता, अनुदान, सब्सिटी आदि के बारे में स्रोत व्यक्ति जितेन्द्र तिवारी ने व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन विकास तिवारी व आभार व्यक्त आयुष राय ने किया।  कार्यक्रम में कु. निशा राय, कु. सीमा जाटव, कृष्णकांत दाँगी, अभिषेक जायसवाल, नीरज सेंन, सरल तलरेजा, राजदीप मिश्रा, उदय दाँगी, विकास दाँगी व अभिषेक सेंन सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। उक्त जानकारी आकाश तिवारी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: