बिहार : बुलडोज़र मंत्री को कैबिनेट से बाहर करें मुख्यमंत्री : धीरेन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 मई 2022

बिहार : बुलडोज़र मंत्री को कैबिनेट से बाहर करें मुख्यमंत्री : धीरेन्द्र

  • गृहविहीनों और भूमिहीनों का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बने-खेग्रामस
  • गांव और गरीबों के बीच जाने और खेग्रामस का सदस्य बनाने का विशेष अभियान माले चलाएगी-ध्रुव

bulldozer-minister-should-resign-dhirendra-jha
मधुबनी, 8मई, भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक माले नगर,लहेरियागंज में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में तकरीबन एक तिहाई आबादी भूमिहीन है।एक करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास बसने के लिये भी जमीन नही है अथवा जिस जमीन पर बसे हैं,उस जमीन का मालिकाना हक उनके पास नही है।भूमिहीनों और गृहविहीनों का मुकम्मल सर्वे करने के बदले नीतीश सरकार के मंत्री दलित-गरीबों को बुलडोज़र के जरिये उजाड़ने की धमकी देते हैं।ऐसे बुलडोज़र मंत्री को कैबिनेट से बाहर किया जाना चाहिए।भाकपा माले और खेग्रामस इस अभियान को तेज करेगा।माले नेता ने कहा कि बिहार में विशेष वास आवास कानून बनाया जाना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बचौल और संजय सरावगी के अनर्गल संविधान विरोधी बयान पर माननीय उच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए।भूमिचोर नेताओं के जरिये अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिये साम्प्रदायिक विभाजन का सहारा लिया जा रहा है।भाकपा माले मिथिलांचल को भाजपा प्रदूषण से मुक्त करने का अभियान चलाएगी। राज्य कमिटी सदस्य सह मधुबनी ज़िला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूरे महीने गांव और गरीबों के बीच जाने के अभियान का निर्णय भाकपा माले ने लिया है।ज़िला के 100 पंचायतों में 75000 खेग्रामस का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जून में प्रखंडों का सम्मेलन करते हुए जिला सम्मेलन किया जाएगा।बैठक से निर्णय लिया गया कि बड़ी संख्या में भाकपा माले का सदस्य भर्ती किया जाएगा। बैठक को उत्तीम पासवान, लक्ष्मण राय, श्याम पंडित,योग नाथ मंडल,मदन चंद्र झा,बिशंम्भर कामत,बेचन राम, अनिल कुमार सिंह, योगेन्द्र यादव वगैरह ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: