काठमांडू : पड़ोसी देश नेपाल में एक विमान आज दिन के 10 बजे हिमालय की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। विमान तारा एअर का 9NAET डबल इंजन एयरक्राफ्ट था। करीब 9.55 पर नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा से उड़ान भरने के बाद अचानक विमान लापता हो गया। इस हादसे में 4 भारतीयों और एक जर्मन नागरिक समेत कुल 22 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि विमान में सवार भारतीयों के नाम अशोक त्रिपाठी, धनुष त्रिपाठी, ऋतिका त्रिपाठी और वैभवी हैं। नेपाल में इंडियन एम्बेसी ने हेल्पलाइन नंबर—977-9851107021 जारी किया है जिसपर सूचना ली जा सकती है। घटना के कारणों पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अनुमान है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार यह छोटा एअरक्राफ्ट पोखरा से जोमसोम की उड़ान पर था और इसे 10.20 पर गंतव्य पर लैंड करना था। लेकिन इससे पहले ही खराब मौसम के कारण यह हिमालय की पहाड़ियों में लाम्छी नदी के किनारे क्रैश हो गया। क्रैश स्थल मुस्तांग जिले के मानापती इलाके में है।
रविवार, 29 मई 2022
नेपाल में विमान क्रैश, 4 भारतीयों समेत 22 की मौत
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें