नयी दिल्ली : मशहूर पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की आज रविवार को गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की खबर है। अभी कल ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली थी। अपनी सरकार को कड़े फैसले लेने वाला और लोकप्रिय जताने के लिए आप की मान सरकार ने मूसेवाला समेत सैंकड़ों लोगों की सुरक्षा वापस ले ली। और आज यह वाकया पेश आया जिससे पंजाब की आम आदमी सरकार चौतरफा घिर गई है। जानकारी के अनुसार मूसेवाला पर मानसा के जवाहरके गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। उन्हें गंभीर हालत में मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। पता चला है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी। वे खलिस्तानी आतंकियों के भी टार्गेट पर थे। इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 वीआईपी की सुरक्षा वापस ले ली थी।
रविवार, 29 मई 2022
कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या, कल ही मान सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें