बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

बीजिंग में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं

covid-increase-in-beizing
बीजिंग, तीन मई, चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, 2003 में सार्स वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए पूर्वोत्तर उपनगर शियाओतांगशान में बनाए गए 1,000 बिस्तरों वाले अस्पताल को नवीनीकृत किया गया है। इंटरनेट पर प्रसारित अनौपचारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाईअड्डे के पास एक केंद्रीकृत पृथकवास केंद्र में हजारों बिस्तर स्थापित किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के मरीजों को वहां भर्ती किया जा सके। इस बीच, बीजिंग में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 62 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 11 मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे। बीजिंग में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 450 नए मामले सामने आए हैं। चीन में कोविड-19 के खिलाफ बेहद सख्त नीति अपनाई जा रही है, जिसमें यात्रा समेत अन्य गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर लॉकडाउन भी लागू किया जा रहा है। बीजिंग में रेस्तरां और जिम को भी सीमित अवधि के लिए बंद किया गया है। यही नहीं, चीनी राजधानी में 2.1 करोड़ लोगों के लिए तीन चरणों वाली कोविड-19 जांच प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: