मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है भारत : नड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 मई 2022

मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है भारत : नड्डा

india-changing-in-modi-leadership-nadda
नयी दिल्ली, तीन मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘भारत बदल रहा है।’’ नड्डा ने इसके साथ ही युद्ध प्रभावित यूक्रेन से 23,000 भारतीयों को निकालने और एक सफल कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भी केंद्र सरकार की सराहना की। दक्षिणी दिल्ली जिला भाजपा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल भारतीय छात्रों को यूक्रेन से बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी बचाया। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार युद्धग्रस्त देश से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित कर रही थी, वहीं भाजपा के कार्यकर्ता उनके परिवारों के संपर्क में रहे और अपना समर्थन दिखाने के लिए कई बार उनसे मिलने गए। नड्डा ने कहा, ‘‘सिर्फ इतना ही नहीं। क्या मोदी जी ने वोलोदिमीर जेलेंस्की (यूक्रेनी राष्ट्रपति) से बात नहीं की? क्या उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात नहीं की थी...?’’ भाजपा नेता ने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी यूक्रेन की सीमाओं पर पहुंच गए और फंसे भारतीयों को वापस लाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बदलता भारत है। यह मोदी जी का सशक्त भारत है और हमें इसे ध्यान में रखना चाहिए।’’ नड्डा ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान और मोदी सरकार की अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और उन पर राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना में बाधा डालकर, लाखों गरीबों को योजना के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘जब (कोविड) टीकाकरण शुरू हुआ, केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार टीके खरीदेगी, लेकिन एक हफ्ते के भीतर, वह पीछे हट गए और मोदी से ऐसा करने और मुफ्त में टीके उपलब्ध कराने को कहा।’’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पांच राज्यों में हालिया विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आप पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आप के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत हो गई। नड्डा ने कहा कि भाजपा सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आयी है, बल्कि वह देश में गरीबों की सेवा के लिए सत्ता का इस्तेमाल करना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: