जम्मू, 14 मई, जम्मू में शनिवार को पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तेज गर्मी का प्रकोप रहा। जम्मू शहर में अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से 6.6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा, जिसके चलते दोपहर के समय लोग घरों में रहने को मजबूर हुए। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम की इस अवधि में लगभग सामान्य के करीब रहा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कटरा दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में भी पारा चढ़ा हुआ है और शनिवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने सोमवार शाम से जम्मू-कश्मीर में लू से राहत मिलने का पूर्वानुमान जताया है।
शनिवार, 14 मई 2022
जम्मू में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें