स्वच्छ भारत मिशन योजना में अपशिष्ट जल प्रबंधन पर दिया प्रशिक्षण
’सुपर 8 इन्विटेशन शतरंज स्पर्धा संपन्न’ ’नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी को विजेता का खिताब’
झाबुआ । शनिवार 7 मई को एकदिवसीय राउंड रोबिन शतरंज स्पर्धा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमो के अधीन किया गया।उक्त प्रतियोगिता ने जिले के बेहतरीन 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।चार चक्रों की इस स्पर्धा में 6 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे।चार चक्रों में शतरंज शातिरों के मध्य काटें का मुकाबला देखने को मिला।ज्यादातर मुकाबले रॉय लोपेज, कारो कान,फ्रेंच और सिसीलियन डिफेंस में खेले गए।फाइनल राउंड में नरेंद्र चतुर्वेदी ने विवेक यादव को शानदार मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया।प्रथम चार विजेताओं को एलडीएम श्री राजेश कुमार मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहेः विजेता नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी उपविजेता विवेक यादव तृतीय अनमोल धाकरेचतुर्थ सिद्धार्थ जैन पंचम गौरव चतुर्वेदी षष्ठम चेतन वोरा सप्तम विवेक सिंह धाकरे अष्टम राकेश सोनी
जन अभियान परिषद ने आदि गुरु शंकराचार्य के जन्म जयंती पर मनाया एकात्म पर्व - किया व्याख्यानमाला का आयोजन
थांदला। आदि गुरु शंकराचार्य की 1234वीं जयंती मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर साप्ताहिक एकात्म पर्व के रूप में मनाई जा रही है। इसी तारतम्य में जन अभियान परिषद थांदला द्वारा एकात्म पर्व एवं शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर व्याख्यानमाला का आयोजन स्थानीय जनपद सभा भवन पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री भरतदास बैरागी, अध्यक्षता संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद अमित शाह, विशेष अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय थांदला की प्रोफेसर डॉ सुनीता राज सौलंकी, आजाद युवा मित्र मंडल अध्यक्ष युवा नेता संजय भाबर, भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा एवं जिला समन्वयक जय दीक्षित तथा बी एड कॉलेज के प्रोफेस आनन्द दुबे ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा करते हुए समस्त अतिथियों का परिचय दिया गया। व्याख्यान माला की शुरुआत अतिथियों द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य एवं भारत माता के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया वही जिला समन्वयक जय दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भरतदास बैरागी द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया की आदि गुरु शंकराचार्य ने 8 वर्ष की उम्र में ही सन्यास ले लिया और पूरा जीवन जन जाति वर्ग को समर्पित कर दिया। उन्होनें कहा कि यौवन रूपी पुष्प तभी महान बनता है जब वह राष्ट्र के लिए समर्पित होता है इसलिए सभी को राष्ट्र के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए इसकी शुरुआत जल व पेड़ बचाने से की जा सकती है। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता आनन्द दूबे ने कहा की वर्तमान समय में भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए आदि गुरु शंकराचार्य के आदर्शों की पुनः आवश्यकता है। उन्होनें एकात्मवाद का विस्तृत वर्णन करते हुए आत्मा की शक्ति से सबको रूबरू करवाया। डॉक्टर सुनीता सौलंकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज ऐसी माताओं की आवश्यकता है जो शंकराचार्य और विवेकानंद जैसे व्यक्तिव को जन्म दे वही उन्होंनें अपना जीवन साध्वी रूप में आध्यात्म को समर्पित करने में आदि गुरु की प्रेरणा बताई।
- यौवन रूपी पुष्प राष्ट्र को समर्पित करने से बनता है जीवन महान - बैरागी
मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं पुजारियों के लिए वेतन की मांग
आयोजन के विशेष अतिथि संजय बाबर ने क्षेत्र में प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार व वहाँ के पुजारियों को शासन द्वारा वेतन दिए जाने की मांग रखी गई जिसके सन्दर्भ में राज्यमंत्री बैरागी ने कहा कि मन्दिर की पंजीकृत समिति बनाई जाने के बाद पुरातत्व विभाग से मांग किये जाने पर अनुदान दिया जा रहा है वही प्रदेश में मन्दिर पुजारियों की लिस्ट बनाने के बाद इसे प्रदेश सरकार के ध्यानाकर्षण में लाकर उन्हें वेतन दिए जाने की मांग की जा सकती है। इसके लिए उन्होनें जन अभियान परिषद को मन्दिरों की सूची बनाने की बात कही।
पशु पक्षी बचाओं अभियान की शुरुआत
इस अवसर पर भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी कार्यक्रम संचालक पवन नाहर एवं विशेष अतिथि समकित तलेरा ने मंचासीन अतिथियों को शंकराचार्य के नैतिक मूल्यों व एकात्मवाद सिद्धान्त के दीर्घकालिक चिंतन पर पर्यावरण सुरक्षा के साथ पशुओं व पक्षियों के लिए जीव दया के कार्यों से अवगत करवाया गया इस अवसर पर उनके द्वारा पक्षियों के लिए लाए गए पानी के सिकोरें का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति सदस्य, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, कोरोना वालेंटियर, सीएमसीएलडीपी छात्र - छात्राएं, कमजी कटारा, अजय परमार, यशवंत बामनिया, गंगाराम निनामा, सीलु मईड़ा, शान्तिलाल मईड़ा, अमित वसुनिया, हवसिंग कटारा, पारू डामोर आदि उपस्थित थे।
देवझिरी जैन तीर्थ पर वैषाख पूर्णिमा पर होगा प्रभू श्री माणीभद्र वीर हवन पूजन महोत्सव ।
झाबुआ । पवित्र देवझिरी जैन तीर्थ स्थल पर आगामी 16 मई सोमवार वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य स्वरूप में श्रीमाणीभद्र वीर हवन पूजन महोत्सव का चार दिवसीय दुर्लभ आयोजन किया जावेगा । श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम तीर्थंकर भगवान श्रीमाणीभद्र प्रभ के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम पूज्य आचार्य श्रीसुयश सूरिश्वरजी मसा की पावन निश्रा में श्री माणीभद्र वीर द्वादस आहूति युक्त हवन पूजन महोत्सव का लब्धी पूर्णिमा 16 मई सोमवार को निमित महामंगलकारी कार्यक्रम आयोजित होगें । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 मई शुक्रवार को प्रातः 8 बजे पूज्य आचार्यश्री का देवझिरी तीर्थ पर मंगल प्रवेश होगा । तथा प्रातः 9 बजे से उनके मुखरबिंद से ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी।़ 14 -15 मई शनिवार एवं रविवार को प्रातः 8 बजे तीर्थ स्थल पर पूज्य आचार्य श्री के प्रवचन होगें तथा दोनों दिन रात्री 8 से 9 बजे तक ज्ञान व धर्म चर्चा होगी । मुख्य कार्यक्रम 16 मई वैशाख पूर्णिमा सोमवार को संपन्न होगें तदनुसार प्रातः 5-30 बजे भक्तांबर स्त्रोत का मंगलपाठ, प्रातः 7-30 बजे से नवकारसी, प्रातः 8 बजे से स्नात्र पूजन, प्रातः 9 बजे से पूज्य श्री द्वारा प्रवचन, प्रातः 10 बजे से श्री आदिनाथ प्रभू पंच कल्याणक पूजन, कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, श्री माणीभद्र वीर हवन आहूतियां पूर्णाहूति एवं आरती का आयोजन विधिकारक अनिल जी हरण लिमडी द्वारा होगा । तत्पश्चात अपरान्ह 11-30 बजे से स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जावेगा । जिसके लाभार्थी श्री राजेश कुमार हंसमुखजी शाह की स्मूति में श्रीमती काजल बेन , उत्सवजी, दिक्षार्थजी शाह परिवार दाहोद रहेगें । श्री आदिनाथ माणीभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी के प्रबंध ट्रस्टी नयनेश भाई दाहोद, बाबुलाल कोठारी झाबुआ, सचिन कटारिया इन्दौर ललीत सकलेचा रानापुर, धर्मचन्द जेैन भाण्डूप मुंबई, महेन्द्रकुमार सोलंकी मुंबई, पोपटलाल जेैन, भदरवला मुंबई, दिक्षांत शाह दोहद, मनोहर भंडारी झाबुआ, प्रकाश जेैन झाबुआ, मधुकर शाह झाबुआ, प्रदीप जैन दाहोद, कमलेश लोढा झाबुआ, रिंकू रूनवाल झाबुआ, मनोज मेहता झाबुआ ने अपील की है कि इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वरजी मसा के आशीर्वाद एवं उनकी निश्रा का लाभ लेवें तथा सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में समस्त कार्यक्रमों में पधार कर धर्म लाभ लेवें ।
- आचार्य श्री सुयष सूरिष्वरजी मसा की निश्रा में 4 दिवसीय आयोजन में बहेगी ज्ञान गंगा । 13 मई को प्रातः 8 बजे होगा आचार्यश्री का मंगल प्रवेष
अलस्सुबह तक चला अखिल भारतीय कविसम्मेलन मुशायरा’
14 मई को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा.
झाबुआ। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय झाबुआ सहित तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में दिनांक 14 मई-2022 को वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत को लेकर दिनांक 07.05.2022 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की उपस्थिति में तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्तागणों के साथ प्रीसिटिंग बैठक एवं मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय महोदय श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी ने उपस्थित सभी न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण को संबोधित करते हुये कहा कि नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गंभीर प्रयास करें। ताकि सरकार और न्यायालय के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आम नागारिकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी के द्वारा समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि आयोजित होने वाली लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। साथ ही इसका बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। बैठक में माननीय महोदय द्वारा बताया गया है कि न्याय व्यवस्था में विवादों के किये गये निर्णय से मामलों का एक पक्ष संतुष्ट होता है दूसरा पक्ष असंतुष्ट होता है इस प्रकार की न्याय व्यवस्था से एक ऐसा न्याय साकार नहीं हो पाता है, जिसमें दोनों पक्ष संतुष्ट हो। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 में एक ऐसी न्याय व्यवस्था की परिकल्पना साकार की गई है, जिसमें विवादों से संबंधित दोनों पक्षकार संतोषप्रद न्याय प्राप्त कर सकें। उपरोक्त अधिनियम के अंतर्गत गठित लोक अदालत एक ऐसी अदालत है, जहां मामले के दोनों पक्षकार न्यायालय से समान रूप में वापस जाते है। उक्त कार्यक्रम में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। मध्यस्थता जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी ने अधिवक्तागण को मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण को निराकृत करने हेतु पक्षकारों को समझाईस देने हेतु निवेदन किया गया। उक्त बैठक में तहसील न्यायालय पेटलावद से अपर जिला न्यायाधीश श्री मनोहर लाल पाटीदार, न्यायिक मजिस्टेªट श्री चिराग अरोरा, श्रीमती रूचि पटेरिया आरोरा, अभिभाषक अध्यक्ष श्री विनोद पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र चौधरी, अधिवक्तागण श्री अमृतलाल बोरा, श्री अरूण शर्मा, श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी, श्री दुर्गेश पाटीदार व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें तहसील न्यायालय थांदला से न्यायिक मजिस्टेªट श्री सचिन कुमार जाधव, सुश्री प्रमिला राय, बार अध्यक्ष श्री सलीम कादरी, अधिवक्तागण श्री अरूण गादिया, श्री सलीम शैरानी, श्री सुरेश बैरागी, कविता बोथरा, श्री मोहम्मद सलीम खांन व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें। यह जानकारी श्री एल.डी. सोलंकी ,जिला न्यायाधीश एवं सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ मध्यप्रदेश द्वारा दी गई है !
विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को आयोजित हुआ
झाबुआ। आज दोपहर को आजीविका कला दीर्घा में विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ,संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा, रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी श्री मयंक रुनवाल, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज बाबेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर ,रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा, डॉ वैभव सुराणा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया ! श्री जैन के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी मैं पीड़ित मानव सेवा के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं ,उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना एवं इसके सदस्य बनने के लिए सभी से आह्वान किया ! मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी में मानव सेवा के लिए जो कार्य किए हैं , उसका उल्लेख किया ! कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप के लिए कैंप भी लगाया गया था जिसका युवाओं ने लाभ लिया नेहरू युवा केंद्र के जुड़े युवा ने इसमें बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लिया एवं अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया ! जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र झाबुआ सुश्री प्रीति के द्वारा आयोजन स्थल पर रक्तदान भी किया ! समारोह स्थल पर पेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतन सिंह जी राठौर, पेंशनर एसोसिएशन के सचिव श्री पी डी रायपुरिया, पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी जयंत वैरागी, राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री भेरुसिंह सोलंकी, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. श्री योगेश अजनार एमडी , डॉ राजीव परमार सर्जन ब्लड बैंक, जिला रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य श्री पुरुषोत्तम ताम्रकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया ! आयोजन स्थल की संपूर्ण व्यवस्था कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजीर श्री कमलेश जैन के द्वारा की गई थी ! जैसा की विदित है कि विश्व रेडक्रास सोसायटी के जनक सर हेनरी ड्यूनाट का जन्मदिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मई, 2022 को विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाया जाना है। रेडक्रास सोसायटी के लिए सदस्यता अभियान भी प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संरक्षक, उप संरक्षक एवं सदस्य बनाए जाने की अनिवार्य रूप से प्राथमिकता दी गई है। अधिक से अधिक युवावर्ग एवं महिलावर्ग को भी जोडा जाएगा। आजीवन सदस्यता के लिए 1000 रूपए, संरक्षक के लिए 25000 रूपए, उप संरक्षक के लिए 12000 रूपए निर्धारित किया गया है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में सदस्य बनकर पीड़ित मानव सेवा के लिए अपना अमूल्य योगदान जरूर दीजिए ! यह राशि कलेक्टर कार्यालय के जिला नाजीर श्री कमलेश जैन को जमा कर सदस्यता प्राप्त की जा सकती है।
- सेमिनार तथा स्वास्थ्य कैम्प युवाओं के सहयोग से आयोजित , कार्यक्रम स्थल पर ब्लड डोनेट कैंप भी आयोजित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें