झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मई 2022

झाबुआ (मध्य प्रदेश) की खबर 10 मई

जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त हुए

  • जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजनों को शरबत भी पिलाया, जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे-कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः  जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 59 आवेदन प्राप्त किए गए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जनसुनवाई के आवेदकों एवं उनके परिजन जो उनके साथ आए थे सभी को ठंडा शरबत पिलाया गया। आवेदकों ने भी इस गर्मी में राहत की सांस ली। जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है उसमें मुख्य रूप से प्रार्थी श्री लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी ग्राम पारा तहसील रामा द्वारा जनहित/राष्ट्रिय के संबंध में आवेदनों पर विभागवार अवलोकन कर दिशा निर्देश जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी श्री मैतान पिता मानसिंह बारिया, शैतान बारिया, भुण्डिया पिता श्री रणछोड एवं समस्त ग्रामवासी निवासी ग्राम मदरानी तहसील मेघनगर द्वारा ग्राम मदरानी में आम रास्ते एवं आने जाने के रास्ते में अनावेदक का कब्जा हटाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी शान्तीलाल पिता श्री गोबा पाटीदार निवासी ग्राम रायपुरिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोडने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी श्री कमलेश सेतन निवासी ग्राम पंचायत पारा इमली मोहल्ला पारा द्वारा हेण्डपम्प बन्द होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। जनसुनवाई में इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। आज जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे थे।


माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 12 मई को आयोजित होगी


झाबुआ । माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक दिनांक 12 मई (गरूवार) को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा पत्र जारी किया है। जिसमें जिले के संबंधित जिला अधिकारी जो जिला विकास समन्वय एवं मुल्यांकन समिति से संबंधित है, अपनी जानकारी निर्धारित एजेंडा अनुसार प्रस्तुत करेंगे। बैठक का एजेंडा जारी किया गया है। बैठक में जनप्रतिनिधि सम्मानिय सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

 

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की जिसमें गहरी अप्रशन्नता व्यक्त की

  • निराशाजनक परिणाम देने वाले बीईओ एवं प्राचार्य पर सख्त कार्यवाही होगी, उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्राचार्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सायं 4.30 बजे से 07 मई 2022 को, जिलें की सभी विभागीय संस्थाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2022 (हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी) की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। सर्वप्रथम कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा झाबुआ जिलें के परिणाम की तुलना अन्य जिले से करते हुऐ, झाबुआ जिलें के खराब प्रदर्शन पर असंतोष प्रकट किया। असंतोषजनक परिणाम के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जिसमें 25 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले संस्था प्रमुखों की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के साथ ही आगामी माह में उनके 10 दिन के वेतन कटौत्री करने की शास्ति अधिरोपित की जाएगी। 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच परीक्षा परिणाम वाले संस्था प्रमुखों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के साथ आगामी माह में उनके 07 दिन के वेतन कटौत्री करने की शास्ति अधिरोपित की जावेगी। ऐसे संस्था प्रमुखों को अपना मासिक कार्य विवरणिका(एसेसमेंट) प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत के बीच परीक्षा परिणाम वाले संस्था प्रमुखों का आगामी माह में 03 दिन के वेतन कटौत्री करने की शास्ति अधिरोपित की जाऐगी। 80 प्रतिशत से अधिक परिणाम वाले संस्था प्रमुखों को सम्मानित किया गया। जिन संस्था प्रभारियों के द्वारा बहुत घटिया परिणाम प्राप्त किया गया उनकों पद से हटाया जाकर,गुणवत्ता एवं मापदण्ड के आधार पर अच्चे शिक्षकों को प्रभारी बनाने के लिये सहायक आयुक्त को निर्देश प्रदान किये गये। 25 प्रतिशत से कम परिणाम वाली संस्थाओं के प्रभारियों के लिये गुणवत्ता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें अनुत्तीर्ण होने पर कार्यवाही की जाएगी। 25 प्रतिशत से कम परिणाम वाली संस्थाओं के अतिथि शिक्षकों को आगामी वर्ष में नहीं रखने व 50 प्रतिशत तक परिणाम वाली संस्थाओं के अतिथि शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से गुणवत्ता चयन उपरांत ही रखने के निर्देश प्रदान किये गये। उक्त अनुशासनात्मक कार्यवाहियों के संबंध में बैठक में उपस्थित प्राचार्यो द्वारा अपनी मौन स्वीकृति प्रदान की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा जिलें के परीक्षा परिणाम को निराशाजनक बताया जाकर, शिक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम सुधार हेतु सभी एस.डी.एम.को अपने क्षेत्र में कार्य करने,बी.ई.ओ. व बी.आर.सी.से फीडबैक लेकर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। सभी बी.ई.ओ. को अपने विकास खण्ड की संस्थाओं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर,अपने क्षेत्र के एस.डी.एम.को सम्पूर्ण स्थिति,कारणों एवं सुधार संबंधी उपायों के साथ 3 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी एस.डी.एम.को को उनके क्षैत्र की संस्थाओं के परिणामों की समीक्षा कर, अच्छे परिणाम वाले संस्था प्रभारियों,शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को सम्मिलित कर समिति बनाकर,खराब परिणाम वाले संस्था प्रभारी के पुनर्मूल्यांकन हेतु वरिष्ठता,परिणाम,व्यवहार,सी.आर.आदि को सम्मिलित कर न्यूनतम अर्हता संबंधी मापदण्ड तय करने व अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये गये। बालिका विद्यालयों हेतु महिला शिक्षकों के प्रस्ताव प्राथमिकता क्रम में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात सभी संस्थाओं के परीक्षा परिणाम की विकास खण्डवार समीक्षा की गई,जिसके अंतर्गत,80 प्रतिशत से अधिक परिणाम वाली संस्थाओं के प्रभारियों की सराहना की गई। साथ ही 30 प्रतिशत से नीचे परिणाम वाले प्राचार्यो से उनके खराब परिणाम के कारणों पर एक-एक कर चर्चा की व संतोषप्रद उत्तर नहीं देने वाले प्रभारियों पर नाराजगी भी जाहिर की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा खराब परीक्षा परिणाम के कारणों व उसके उपाय एवं आगामी सत्र की तैयारियों पर तैयार पी.पी.टी.में अंकित बिन्दुओं की समीक्षा की गई व पूरक परीक्षा के संबंध में निर्देश दिए गए। आगामी जून में आयोजित पूरक परीक्षा हेतु सभी संस्था प्रमुख अपनी संस्था के पूरक प्राप्त छात्र-छात्राओं के फार्म 10 मई के पूर्वतक अनिवार्य रूप से भरवाना सुनिश्चित करें। पूरक परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हो सके,इसके लिये विकास खण्ड/संस्थावार अध्यापन की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने एवं उस पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये। पूरक परीक्षाओं हेतु कक्षाओं का संचालन 15 मई से प्रारंभ करने के भी निर्देश प्रदान किये गये। पूरक परीक्षा में जिलें को हाईस्कूल में 10 प्रतिशत से अधिक एवं हायर सेकेण्डरी में 18 प्रतिशत से अधिक परिणाम वृद्धि प्राप्त करने का लक्ष्य प्रदान किया गया। पूरक परीक्षा के परिणाम उपरांत पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए गये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आगामी सत्र में परीक्षा परिणाम सुधार व शिक्षा गुणवत्ता में अभिवृद्धि हेतु निर्देश दिए। जिलें की संस्थाओं की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु जिला स्तरीय एडवाईजरी/ सुपरवाईजर कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें अच्छे परीक्षा परिणाम व उच्च मापदण्ड वाले वाले संस्था प्रमुखों/शिक्षकों को सम्मिलित किया जावेगा। उनमंे से एक-एक शिक्षकांे को विकास खण्ड का नोडल बनाया जाएगा। उनके द्वारा दिये गये सुझाव एवं समस्याओं पर प्रत्येक टी.एल.में चर्चा की जाएगी। ये सभी शिक्षक,अपनी संस्था/शैक्षणिक कार्य के साथ उक्त गतिविधियां संपादित करेंगें। शिक्षा संबंधी संचालित एप में नियमित जानकारियां भरी जाये। पढाई से संबंधित प्रत्येक माड्यूल का एक नोडल बनाया जाए,जो प्रतिदिन की गतिविधियों का सूक्ष्म निरीक्षण कर डिफाल्टर की जानकारी प्रदान कर सकें एवं सभी विद्यालयों अपनी संस्था के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का व्हाट्स एप गुप बनायेंगें उसमें पढाई से संबंधित विडियो,पी.डी.एफ.अन्य कन्टेन्ट डाले जाएंगें। 13 जून से नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होगा, अतः सभी संस्थाओं में बच्चों के प्रवेश की कार्यवाही सत्रारंभ से पूर्ण की जाए। पालकों एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व,शासन व विभाग की  योजनाओं-छात्रवृत्ति,के फायदों के बारे में बताते हुए, पालकों एवं विद्यार्थियों के संस्था में नहीं आने संबंधी तर्को/समस्याओं के निवारण हेतु एक प्रश्नावली निर्मित की जाए।उसके आधार पर संस्था में प्रवेश लेने व प्रतिदिन विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया जाए। सभी संस्थाऐं निर्धारित समय पर खुले एवं उसमें शिक्षक समय पर उपस्थित हो,निर्धारित टाईम टेबल अनुसार,कक्षाओं एवं अन्य गतिविधियों का संचालन हों। संस्थाओं में ब्लू प्रिण्ट के मान से अध्यापन हो,व पाठ्यक्रम निर्धारित समय पर पूर्ण कराया जाए। ब्लू प्रिण्ट की प्रति विद्यार्थियों को माह जून सत्रारंभ में ही उपलब्ध कराई जावें। प्रति सप्ताह अंतिम दिवस के उत्तरार्ध में इस सप्ताह की पढ़ाई का रिविजन कराया जाए एवं सप्ताह अंत में उसका टेस्ट लिया जाए। उसी तरह प्रतिमाह ब्लू प्रिण्ट के आधार पर टेस्ट आयोजित किये जाए। टेस्ट में आने वाले अंकांें का रिकार्ड रखा जाए,उसके आधार पर विद्यार्थियों की ग्रेडिंग की जाकर,उनके परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।जिन संस्थाओं में कक्षों की उपलब्धता हैं। वहां स्टडी रूम बनाया जाए,जिसमंें विद्यार्थी नियमित कक्षा उपरांत अध्ययन व गृह कार्य कर सकें। बी.ई.ओ.,बी.आर.सी.,बी.ए.सी.,जनशिक्षक एवं अन्य अकादमिक पदों के शिक्षक कर्मचारी प्रतिदिन पढ़ाई करवायेंगें। जिलें के सभी अधिकारियों को भी एक-एक विद्यालय आवंटित किये जाएंगें वे अपनी रूचि अनुसार वहां अध्यापन कार्य कराएंगें। बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा पी.पी.टी.के माध्यम से शिक्षा गुणवत्ता अभिवृद्धि हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत की। जिसका पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा प्रदान किये गये। विद्यार्थियों के लिये अध्ययन में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु समाधान ऑन कॉल गु्रप एवं समाधान ऑन स्पॉट ग्रुप बनाने संबंधी नवाचार की सराहना करते हुऐ,उसकी सूची प्रत्येक विकास खण्ड,शाला एवं विद्यार्थी तक पहुंचाने के निर्देश प्रदान किये गये,ताकि विद्यार्थी विषय शिक्षक से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें। प्राचार्य गणों एवं विभागीय शिक्षको के द्वारा पूरक परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कराने व आगामी सत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उच्च परिणाम प्रदान करने हेतु अपना संकल्प सहायक आयुक्त के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री सिद्धार्थ जैन,संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल कुमार झा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशान्त आर्या,डी.पी.सी.सर्व शिक्षा अभियान श्री रालूसिंह सिंगार, एस.डी.एम.झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन,विकास खण्ड के समस्त बी.ई.ओ., संस्थाओं के प्राचार्य/संस्था प्रमुख इनके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी,एस.डी.एम.थांदला, मेघनगर वी.सी.के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।


मेगा कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे-कलेक्टर

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुधवार एवं गुरूवार को मेगा कैम्प लगाया जाएगा

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोेमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें पाया की जिले में केवल 48 प्रतिशत ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। इस हेतु आमजन ग्रामीणों को जनजागृति के माध्यम से शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाने एवं प्रत्येक विकास खण्ड ग्राम पंचायत में प्रत्येक बुधवार, गुरूवार को मेगा कैम्प लगाकर शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाए इस हेतु ग्राम पंचायत के सचिव, जीआरएस को भी इसमे अहम जिम्मेदारी से ग्राम पंचायत के सभी पात्र लोगों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग निरंतर समन्वय कर शतप्रतिशत कार्ड बनाने के लिए अपने स्टाफ के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रबंधक सीएससी इस कार्य हेतु निरंतर मानिटरिंग करेंगे एवं प्रतिदिन कितने कार्ड बने इसकी जानकारी प्रस्तुत करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति की सतत समीक्षा करेंगे एवं जहां लापरवाही होती है सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्यवाही पूरे माह मई में चलेगी। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस.बघेल, जिला प्रबंधक सीएससी श्री सुमित हिन्डोन, डीआईओ एनआईसी श्री कपिल कुमावत, सीईओ जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बी.एस.सस्तिया एवं सीडीपीओ पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।


एसडीएम पेटलावद द्वारा गोद ली गई आंगनवाडी का निरीक्षण किया


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि आंगनवाडी केन्द्रों को सशक्त बनाए जाने के लिए एवं बच्चों को उचित मात्रा में पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आंगनवाडी गोद लेने का आव्हान किया गया था। कलेक्टर महोदय के द्वारा स्वयं भी माधोपुरा डीआरपी लाईन स्थित आंगनवाडी गोद ली थी। समय-समय पर यहां पर स्वयं के व्यय से बच्चों के लिए कुलर, पंखे, खेल सामग्री एवं पोषण आहार प्रदान किया गया था। इसी तारतम्य में सभी जिला अधिकारी के द्वारा गोद ली गई आंगनवाडी की मॉनिटरिंग एवं व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसी तारतम्य में 10 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत द्वारा ग्राम अनंतखेडी में गोद ली गई आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर पोषण आहार एवं टेक होम राशन पंजी का अवलोकन किया गया तथा बच्चों से मेनू अनुसार पोषण आहार व खेल कुल के संबंध में संवाद कर मौके पर उपस्थित सीडीपीओ, सुपर वाईजर तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिले में यह पहल निश्चित ही बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करवाने उनका सर्वागीण विकास करने के लिए एवं सतत मॉनिटरिंग के लिए यह पहल निश्चित ही प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी जिले की कोई भी आंगनवाडी गोद ले।


जिला पंचायत की नव निर्मित दुकानों का कलेक्टर महोदय के द्वारा अवलोकन किया


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला पंचायत के द्वारा निर्मित की जा रही दुकानों का अवलोकन किया। यह दुकाने लगभग पूर्ण हो चुकी है। आगामी कार्यवाही शीघ्र ही होने वाली है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओ आरईएस श्री धीरज अखण्ड, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संत चौबे उपस्थित थे।


“ लाल चंदन “ दक्षिण प्रदेश की उपज हे जिसे झाबूआ में भी विकसित किया जा रहा है

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्किट हाउस पर लाल चंदन का रोपण किया

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा सर्किट हाउस पर लाल चंदन के पौधे का रोपण किया। यह पौधा विशेषकर दक्षिण प्रदेश में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले लाल चंदन के झाड़ कुछ वर्षों बाद झाबूआ में लहलहाएगे और यह संकल्प लिया है आनंदम ग्रुप झाबुआ ने। हंमारे प्रदेश से सेकड़ो किलोमीटर दूर से इन पौधों को यहा लाकर बड़ी मेहनत से लगाना ग्रुप के पर्यावरण प्रेम को दर्शाता है। कई संस्थाएं व्रक्ष रोपण का कार्य करती है पर एक अलग किश्म के पौधों का रोपण सराहनीय है।उक्त उदगार कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सर्किट हाउस पर पौधा रोपण अवसर पर व्यक्त किये। ग्रुप ने पहले भी आंवले के पौधे लगाये। कार्यक्रम में पधारे कलेक्टर सोमेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,एस डी एम एल एन गर्ग,नेहरू युवा केंद्र की प्रमुख सुश्री प्रीति पंचाल,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह पंवार , मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल एस डोडिया का ग्रुप के गणेश उपध्याय,पी डी रायपुरीया,सुरेश समीर,ज्योति सोनी,शारदा चोहान,लता देवल,नीलिमा डाबी, ने रुद्राक्ष की माला से स्वागत किया।जिलाधीश को अभिनन्दन पत्र भी समर्पित किया जिसका वांचन वरिष्ठ इतिहासकार डॉ के के त्रिवेदी ने किया। लाल चंदन की महत्ता बताते हुए ग्रुप के अध्यक्ष मयंक त्रिवेदी ने कहा कि लाल चन्द बहुत महंगा हे जिसे झाबूआ में दो तीन स्थानों पर लगाया जा रहस हे।बड़े बड़े रईसों के घरों पर फर्नीचर के रूप में इसका उपयोग किया जाता है।जिस प्रकार आंवले के पौधों में तांबे या पीतल के लोठे से पानी डालने पर लक्ष्मी का आगमन होता है उसी प्रकार लाल चंदन के पौधों में पानी डालने से राज योग में मजबूती आती है। गणेश उपाध्याय,पी डी रायपुरिया,ने आभार माना।


संजीवनी स्वास्थ्य शिविर, 11 मई 2022 को आयोजित


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प 11 मई को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिले के विकास खण्ड मेघनगर में सातसेरा, शिवगढ, तलाई, तलावली, कल्याणपुरा में देवझिरी पण्डा, पिलियाखादंन, हडमतिया, मोहनपुरा, रामा विकास खण्ड में सागिया, रातिमाली, मुण्डत, दुधी (उमरकोट) पेटलावद विकास खण्ड में बेगनबडी, ढोलीखाली, झोसा, कुडवास, थांदला विकास खण्ड में थेथम, नवापाडा कस्बा, छोटी धामनी, परवाडा। श्री मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए। अपना आयुष्मान कार्ड बनाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।


बालिका तीरंदाजों ने पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया

  

jhabua news
झाबुआ,। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की बालिका खिलाडियों ने 13वीं अण्डर 14 राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2022 दिनांक 07-08 मई 2022 को देवास में आयोजित की गई, जिसमें तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र की 02 बालिका खिलाडियों कु0 अंशिता सक्सेना एवं कु0 रिंकु खडिया ने  इण्डियन राउण्ड विधा में भाग लिया । इस चैम्पियनशिप में कु0 अंशिता सक्सेना ने रजत पदक एवं कु0 रिंकु खडिया ने कांस्य पदक अर्जित किया एवं राजमुन्दरी आंध्रप्रदेश में 23-31 मई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिये चयनित होकर जिले को गौरान्वित किया हैं । बालिका खिलाडियों की इस उपलब्धि पर तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री जयन्तीलाल परमार, श्री जेवेन्द्र बोरोडे एवं बालिका खिलाडियों को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द वास्कले, जिला खेल अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, सुबेदार कोमल मीणा, कुलदीप धाबाई आदि ने बधाई दी ।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्राचार्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो एवं बीईओ बीआरसी की समीक्षा बैठक की गई थी जिसमें बेहतर परिणाम देने वाले प्राचार्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री करणसिंह गहलोर प्रभारी प्राचार्य मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा विकास खण्ड झाबुआ, श्री राकेश सोनी प्रभारी प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेकल बडी विकास खण्ड झाबुआ, श्री मदनसिंह जमरा माध्यमिक शिक्षा हाई स्कूल दौलतपुरा विकास खण्ड रामा, श्री करण सिंह रावत प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वि.ख.रामा श्री लल्लू पटेल, उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि.वि.ख.रामा, श्री रमेश परमार उच्च मा.शिक्षक शा.उ.मा.वि.रोटला वि.ख.रामा, श्री गुलाब सिंह डावर उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.पारा वि.ख.रामा, श्री कोमल सिंह मकोडिया उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.हा.पिथनपुर वि.ख.रामा, श्री रामला भूरा प्रधान पाठक हा.स्कूल डोचका वि.ख.रामा, शा.बा.उ.मा.वि.पारा वि.ख.रामा, श्री रमणसिंह बामनिया मा.शि. हा.स्कूल मातासूला डांगी वि.ख.रामा, श्री शंकर दयाल सिरोठिया क.शि.प.वि.ख.रामा, श्री रूपसिंह अमलियार उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.वि.ख.रामा, श्री मुन्फत अली सयैद उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.उ.मा.वि.उ. वि.ख.रामा, श्री शंकर दयाल सिरोठिया प्राचार्य क.शि.प. वि.ख. रामा, श्री अबरार खान शा.बा.उ.मा.वि.पारा वि.ख.रामा, श्री गुलाब सिंह डावर उच्च माध्यमिक शिक्षक शा.क.उ.मा.वि.पारा वि.ख.रामा, श्री करण सिंह रावत शा.बा.उ.मा.वि.रजला वि.ख.रामा, श्री रमेशचंद्र चोरसिया व्याख्याता शा.उ.मा.वि.झकनावदा वि.ख.पेटलावद, श्री रमेशचंद्र मेडा माध्यमिक शिक्षक शा.हा.गेहण्डी वि.ख.पेटलावद, श्री आर.के.यादव व्याख्याता शा.क.हा.स्कूल करवड वि.ख.पेटलावद, श्री मुकेश पाटीदार वरिष्ठ अध्यापक शा.हा.स्कूल जामली वि.ख.पेटलावद। विकास खण्ड थांदला के हाई स्कूल 10 वी के परिणाम में श्री मानसिंह राजपत प्राचार्य क.उ.मा.वि.खवासा, श्री नारायणसिंह भूरिया मा.शि. शा.उ.मा.वि. नारेला, श्री योगेश मोदी उच्च मा.शि. बा.उ.मा.वि.खवासा, श्री एसएन श्रीवास्तव प्राचार्य क.शि.प.थांदला, श्री तानसिंह मुणिया मा.शि. हाईस्कूल उदयपुरिया, श्री एस.एन.श्रीवास्तव प्राचार्य उ.मा.वि.परवलिया, माध्यमिक शिक्षा मण्डल हायरसेकेण्डरी कक्षा 12 वी विकास खण्ड मेघनगर में श्री रमेश झणिया प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि.मदरानी, श्री मनीष पालिवाल प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि.नौगावा, श्री सुजानमल हरवाल प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. माण्डली, श्री मनोज पाल प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि. रम्भापुर, माध्यमिक शिक्षामण्डल हाई स्कूल 10 वी ंविकास खण्ड मेघनगर में श्री दिनेश दुंद प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल नरसिंहपूरा, श्री मनीष पालिवाल प्रभारी प्राचार्य उ.मा.वि.नौगावा, श्री मांगीलाल बसोड प्रभारी प्राचार्य हा.स्कूल कन्या रम्भापुर, श्री रमेश कटारा प्रभारी प्राचार्य  हाई स्कूल सजेली माध्यमिक शिक्षामण्डल हाई स्कूल 10 वी ंविकास खण्ड राणापुर में श्री महेश सोलंकी प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल खेरमाल, श्रीमती पदमा सेठ प्रभारी प्राचार्य उमावि समोई, श्रीमती कविता तिवारी प्रभारी प्राचार्य उमावि कुन्दनपुर, श्री कन्या पालिवाल प्रभारी प्राचार्य उमावि मोरडुण्डिया, श्री अरूण कुमार टेलर प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल अंधारवड, श्री मनीष पंवार प्रभारी प्राचार्य उमावि वन, श्री मुकेश हरण प्रभारी प्राचार्य उमावि ढोल्यावड माध्यमिक शिक्षा मण्डल हायरसेकेण्डरी कक्षा 12 वी विकास खण्ड राणापुर श्रीमती कविता तिवारी प्रभारी प्राचार्य उमावि कुन्दनपुर, श्री भारतसिंह राठौर प्रभारी प्राचार्य उमावि कंजावानी, श्री कानिया पालिवाल प्रभारी प्राचार्य उमावि मोरडुण्डिया, श्रीमती पदमा सेठ प्रभारी प्राचार्य उमावि समोई को दिया गया। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनिल झा, एस.डी.एम. श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी ओपी वनडे, डीपीसी श्री सिंगार जिले के समस्त बीईओ, बीआरसी एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: