प्रतापगढ़, नाल्सा द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन योजना के तहत आज ग्राम कचोटिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा कृषि विभाग, उद्यान विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणजनों को उक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जैसे खेत तलाई योजना, फव्वारा सिंचाई योजना, ड्रिप सिंचाई योजना, सोलर उर्जा योजना, गोबर गैस प्लांट, बिजोपचार देशी रासायनिक तरीके से, व रासायनिक कीटनाशक और पशुपालन, मधुमक्खी पालन, एवं औषधीय पौधों, बगीचा लगाये जाने हेतु अनुदान के बारे में काश्तकारों को बताया गया। प्राधिकरण सचिव तम्बोली द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा निःशुल्क सिलाई सिखाना, अगरबत्ती बनाना, केंचुआ खाद बनाना, ब्यूटी पार्लर कोर्स 18 से 45 वर्ष के महिला पुरूषों को निःशुल्क सिखाये जाने के संबंध में जानकारी दी। इसी के साथ बाल विवाह निषेध कानून, मृत्यु भोज निषेध कानून, मोटर वाहन अधिनियम, धुम्रपान निषेध अधिनियम, डाकन प्रथा निषेध कानून, श्रम कानून आदि के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही बताया गया कि 31 मई 2022 को धुम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा और धुम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया जाकर धुम्रपान नहीं करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।
सोमवार, 30 मई 2022
प्रतापगढ़ : ग्राम कचोटिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें