लंदन, 15 मई, लीवरपूल ने शनिवार को यहां वेम्बले स्टेडियम में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। लीवरपूल की यह 2006 से एफए कप में पहली खिताबी जीत है और इसके साथ ही मैनेजर जुएर्गेन क्लोप ने टीम के साथ सभी बड़े खिताब जीतने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। इस जीत के साथ लीवरपूल की टीम साल में चार बड़ी ट्रॉफी जीत की दौड़ में बनी हुई है। फरवरी में लीग कप फाइनल की तरह एफए कप फाइनल का स्कोर भी 120 मिनट के निर्धारित समय के बाद 0-0 रहा जिसके बाद लीवरपूल ने एक बार फिर बाजी मारी। दोनों टीम पेनल्टी शूट आउट में 5-5 से बराबर थी जिसके बाद चेल्सी के मिडफील्डर मेसन माउंट पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे और कोन्सटेनटिनोस सिमिकास ने लीवरपूल की ओर से पहला गोल दागकर उसे शूट आउट में जीत दिला दी। चेल्सी लगातार तीन एफए कप फाइनल हारने वाली पहली टीम भी बन गई। टीम को 2020 के फाइनल में आर्सेनल जबकि पिछले साल लीसेस्टर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
रविवार, 15 मई 2022
लीवरपूल ने चेल्सी को हराकर एफए कप खिताब जीता
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें