मुम्बई, 01 मई, कप्तान लोकेश राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 95 रनों की साझेदारी और मोहसिन खान (16 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को छह रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की और तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद दिल्ली की चुनौती को 20 ओवर में सात विकेट पर 189 रन पर थाम लिया। लखनऊ की दस मैचों में यह सातवीं जीत रही और वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के करीब पहुंच गया है। दूसरी तरफ दिल्ली को नौ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर क्विंटन डी कॉक 13 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हुड्डा ने 34 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। राहुल और हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 17 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद नौ रन बनाये। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 40 रन देकर तीनों गिरे हुए विकेट लिए। लखनऊ के स्कोर में 13 वाइड सहित 17 अतिरिक्त रनों का अहम योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दोनों ओपनरों को 13 रन तक गंवा दिया। पृथ्वी शॉ पांच और डेविड वार्नर तीन रन बनाकर आउट हुए। मिशेल मार्श ने 20 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाये। मार्श ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। पंत 30 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर मोहसिन की गेंद पर बोल्ड हुए। रोवमन पॉवेल ने 21 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 35 रन बनाये लेकिन दिल्ली रन गति के मामले में पिछड़ती जा रही थी । आखिरी ओवर में दिल्ली को 21 रन चाहिए थे लेकिन अंत में दिल्ली लक्ष्य से दूर रह गयी। अक्षर पटेल 24 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहसिन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मोहसिन ने वार्नर, पंत, पॉवेल और शार्दुल ठाकुर के विकेट झटके।
रविवार, 1 मई 2022
IPL : दिल्ली पर रोमांचक जीत से लखनऊ दूसरे स्थान पर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें