चंडीगढ़, 06 मई, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि जब पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपने छोटे-मोटे व्यक्तिगत मामले सुलझाने में मदद करने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की है। उन्होंने श्री मान को श्री केजरीवाल के हाथों की कठपुतली न बनने की सलाह देते हुये आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक करनी चाहिए। पटियाला हिंसा मामले में साम्प्रदायिक तनाव भ़ड़काने के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के बजाय पंजाब पुलिस की टीमों को दिल्ली में तैनात कर आप पार्टी के विरोधियों को गिरफ्तार करने का काम करने पर लगा दिया गया है। श्री मान को बदले की राजनीति से बचने की नसीहत देते हुये श्री बादल ने कहा कि पंजाबियों ने इस कार्य के लिए आम आदमी पार्टी को नहीं चुना। पंजाब के लोग राज्य में किए गए वादे के मुताबिक बदलाव देखना चाहते हैं। आप पार्टी की सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के बजाय तेजिंदर बग्गा जैसे अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। श्री बादल ने पंजाब पुलिस प्रमुख से आप सरकार के अवैध आदेशों का पालन करने से बचने के लिए कहा है। पंजाब पुलिस को पेशेवर पुलिस बल के रूप में जाना जाता है, लेकिन जिस तरह से आप सरकार द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। राज्य के डीजीपी को साहस दिखाना चाहिए और बदलाखोरी की राजनीति करने वाली पार्टी नही बनना चाहिए।
शनिवार, 7 मई 2022
मान पंजाब की कानून-व्यवस्था पर दें ध्यान : बादल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें