बेतिया. आज पश्चिम चंपारण में थे वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी.जल बिन मछली की कुछ स्थिति में आ जाने के बाद वीआईपी प्रमुख बेतिया में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं.बेतिया आने के बाद सहनी के समर्थकों ने जमकर स्वागत किया.बेतिया नगर निगम के वार्ड नम्बर- 7 के प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर का कहना है कि बिहार में मुकेश सहनी की स्थिति जरूर खराब हुई है. मगर मेहनत करके पार्टी को मजबूत कर लेंगे.यहां पर बहुत सारे सहनी के समर्थक हैं.पतरका ग्राम पंचायत के मुखिया पति संतोष चैधरी जी, गोल्डी सिंह, राजन यादव,दीपक सिंह और भी जनता जनार्दन सहनी जी को तहे दिल से स्वागत किये.उसमें चम्पारण बेतिया नगर निगम के वार्ड-7 के प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर ने भी तहे दिल से स्वागत किया. करता हूँयहां पर मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किये.उन्होंने कहा कि बेतिया से उनके पार्टी 2024 में प्रत्याशी खड़ा करेंगे.
बेतिया. आज पश्चिम चंपारण में थे वीआईपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी.जल बिन मछली की कुछ स्थिति में आ जाने के बाद वीआईपी प्रमुख बेतिया में पांव जमाने का प्रयास कर रहे हैं.बेतिया आने के बाद सहनी के समर्थकों ने जमकर स्वागत किया.बेतिया नगर निगम के वार्ड नम्बर- 7 के प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर का कहना है कि बिहार में मुकेश सहनी की स्थिति जरूर खराब हुई है. मगर मेहनत करके पार्टी को मजबूत कर लेंगे.यहां पर बहुत सारे सहनी के समर्थक हैं.पतरका ग्राम पंचायत के मुखिया पति संतोष चैधरी जी, गोल्डी सिंह, राजन यादव,दीपक सिंह और भी जनता जनार्दन सहनी जी को तहे दिल से स्वागत किये.उसमें चम्पारण बेतिया नगर निगम के वार्ड-7 के प्रत्याशी गोडेन अन्थोनी ठाकुर ने भी तहे दिल से स्वागत किया. करता हूँयहां पर मुकेश सहनी ने अपने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किये.उन्होंने कहा कि बेतिया से उनके पार्टी 2024 में प्रत्याशी खड़ा करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें