मुजफ्फरपुर, जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सुपर सिक्स मुकाबले 5 मई से खेले जाएंगे इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि लीग के आधार पर 6 टीमों को दो पूल में बांटकर बाकी के मैच खेले जाएंगे। पूल - ए में भारती क्लब,स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर एवं संस्कृति क्रिकेट एकेडमी को रखा गया है वहीं पूल - बी में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर,साईं क्रिकेट एकेडमी एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी को रखा गया है।उन्होंने बताया कि दोनों पूल में से एक एक टीम जो टॉप पर होगी आपस में फाइनल खेलेगी।
सुपर सिक्स का fixture निम्नलिखित है:-
1) डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर - 5/5/2022
2) भारती क्लब बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर - 6/5/2022
3) साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी - 7/5/2022
4) साईं क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर- 8/5/2022
5) भारती क्लब बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी- 9/5/2022
6) स्कूल ऑफ क्रिकेट सीनियर बनाम संस्कृति क्रिकेट एकेडमी -10/5/2022
मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री उदय शंकर शर्मा ने बताया कि सुपर सिक्स के सभी मैच 40 ओवर के खेल जाएंगे। वही टीमों को 7:30 में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें