- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा संबोधन
मधुबनी, मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ में कल 31 मई को 9:45 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगी लाइव टेलीकास्ट। 31 मई 2022 को 'गरीब कल्याण सम्मेलन' का आयोजन शिमला में किया जाएगा।इस सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. "गरीब कल्याण सम्मेलन" (Garib Kalyan Sammelan) नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9 केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं/ कार्यक्रमों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद करेंगे। इस क्रम में मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ,मधुबनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी विभागों के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे। यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद होगा व जिसमें पीएम माननीय प्रधानमंत्री- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी दोनों), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण एवं शहरी के लाभार्थियों के साथ योजनाओं/ कार्यक्रमों से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें