पटना विश्वविद्यालय: पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा आम सभा की बैठक दिनांक 28 मई 2022 को पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सम्पन्न हुई। जिसमें संघ के पूर्व महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने संघ के पूर्व कार्यकारिणी का वित्तीय लेखा प्रस्तुत किया। वर्तमान महासचिव फरमान अब्बास ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं एन०पी०एस० एवं क्रिसमस अवकाश कटौती के मुद्दे पर कुलाधिपति कार्यालय का ध्यान आकर्षित कराने हेतु दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की आम-सहमति बनाई एवं इसके साथ ही संघ की संशोधित नियमावली, वर्तमान समूह कल्याण कोष जारी रखते हुए नए कल्याण कोष के निर्माण के प्रस्ताव पारित कराने के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में इंडियन बैंक के खराब सेवा से त्रस्त होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लाने हेतु आम-सहमति बनाई। बैठक की अध्यक्षता श्री सुबोध कुमार ने की एवं मंच का संचालन संयुक्त सचिव श्री सोहन प्रसाद सिंह द्वारा किया गया । बैठक में उपाध्यक्ष श्री नीरज चंद्रा, श्री सुजीत कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, मो इक़बाल एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। संघ के सदस्य श्री अजय राउत, श्रीमती मीना, श्री राजेश कुमार, श्री गोपाल पाण्डेय, श्री अजय कुमार सिंह, ज़ाकिर हुसैन, श्री अभिषेक कुमार व अन्य द्वारा संघ को महत्वपूर्ण सुझाव पेश किया गया।
शनिवार, 28 मई 2022
बिहार : पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की आम सभा की बैठक हुई सम्पन्न
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें