मधुबनी : शारीरिक शिक्षकों को नियोजन से होना पड़ सकता है वंचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मई 2022

मधुबनी : शारीरिक शिक्षकों को नियोजन से होना पड़ सकता है वंचित

physical-teacher-in-trouble-madhubani
मधुबनी : जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की होने वाली बहाली को लेकर तैयारी शुरू हो गई थी। मगर नियोजन इकाइयों के सुस्त रवैया से औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन विभागीय दिशा-निर्देश से नहीं होना कहीं ना कहीं घोर लापरवाही दिख रही है। इस दौरान शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अभ्यर्थी जतन कुमार यादव, मन्टू कुमार, अमित कुमार चौधरी, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, अश्विनी कुमार, कुमकुम कुमारी, जटाशंकर झा,अरविंद कुमार, आशिष कुमार सिंह, सुरेश कुमार राम, गुंजन कुमार, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने बहाली को लेकर काफी समस्या बताई, जो कोई सुनने वाला नहीं है। प्राथमिक शिक्षा विभागीय निर्देश के अनुसार नियोजन इकाई के सचिव द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 29 अप्रैल को किसी भी हाल में एन.आई.सी. पोर्टल पर हो जानी थी। मगर 10 से 12 नियोजन इकाई ही एन.आई.सी. पोर्टल पर प्रकाशन कर पाए हैं, और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 5 मई तक ही है। वहीं शिक्षा विभाग के विभागीय अधिसूचना-2020 के अनुसार 50 प्रतिशत मार्क इंटर में रहना अनिवार्य है, लेकिन जिन अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक नहीं है, ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होंने स्कूल/कॉलेज/जिला स्तरीय खेलकूद खेलों में भाग लिया ऐसे अभ्यर्थीयों की 50 प्रतिशत की बाध्यता खत्म मानी जाएगी। ऐसा जिक्र विभागीय अधिसूचना- 2020 में जिक्र है, इसके बावजूद कुछ प्रखंडों के नियोजन इकाई के सदस्य और सचिव ने अधिसूचना को अनदेखी कर योग्य अभ्यर्थियों को अमान्य कर दिया जो सरासर गलत है। अभ्यर्थियों ने बताया की शिक्षा विभाग पटना पत्रांक-1378 दिनांक-17 दिसंबर 2021, पत्रांक- 366 दिनांक- 30 मार्च 2022 एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, मधुबनी पत्रांक-2663 दिनांक 22 अप्रैल 2022 को सभी संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा अभ्यार्थीगन द्वारा योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंक प्रतिशत को अवरोही क्रम में रखते हुए मेघा सूची का प्रारूप तैयार कर सामान अंक रहने की स्थिति में जिनकी जन्म तिथि पहले होगी, उन्हें मेघा सूची में ऊपर रखा जाएगा जन्मतिथि सामान रहने की स्थिति में अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार जिनका नाम पहले होगा। उनका मेघा सूची में स्थान निर्धारित किया जाएगा। सभी दिशा निर्देश विभागीय आदेश के अनुसार क्लियर रहने के बावजूद भी कुछ नियोजन इकाई के सदस्य और सचिव लापरवाही ढंग से औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: