प्रिया मोहन ने दुती चंद को 200 मीटर में पछाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मई 2022

प्रिया मोहन ने दुती चंद को 200 मीटर में पछाड़ा

priya-mohan-beat-dutee-chand
बेंगलुरु. 02 मई, खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2021 के अंतिम दिन से पहले वाले दिन का का समापन ट्रेक एंड फील्ड, निशानेबाजी , कराटे, कुश्ती, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस खेलों के साथ हो गया, जबकि पुरुष और महिला कबड्डी तथा पुरुष फुटबॉल का फाइनल मैच मंगलवार को होगा। आज प्रिया मोहन ने दुती चंद को 200 मीटर में पछाड़कर तहलका मचा दिया। दिन का अधिकांश एक्शन एथलेटिक्स स्थल पर ही हुआ, जिसमें कई स्पर्धाओं के आयोजन किये गए। दिन की शुरुआत सबसे पहले महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के साथ हुई । इस स्पर्धा के दावेदारों में प्रिया मोहन भी शामिल थीं और वह जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उन्होंने 400 मीटर दौड़ में असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि जीत के बाद भी वह अपनी प्रदर्शन से खुश नहीं थी। उन्होंने कहा, “ मैं बहुत मेहनत के साथ इसकी तैयारी की थी और मैं शीर्ष फर्म में थी, लेकिन मौसम ने सब खराब कर दिया। मैं आशा कर रही थी कि 51 सेकंड में चार सौ मीटर पूरा कर लूंगी । यह बेहतर ट्रैक होने के साथ-साथ मेरा होम ट्रैक भी है। मैंने इसके लिए अपने सभी दोस्तों को बताया , लेकिन ठीक है हमेशा चीजें आपके हिसाब से नहीं रहती है।'

कोई टिप्पणी नहीं: