शेखर रवजीयानी का सिंगल “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” लाँच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 मई 2022

शेखर रवजीयानी का सिंगल “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” लाँच

rabba-mujhe-ishq-ho-gaya
मुंबई  : हिंदी फ़िल्म संगीत की दुनिया में रोमांटिक गाने हमेशा संगीत प्रेमियों की पहली पसंद रहे हैं। पिछले साल कई सुपर हिट सिंगल्स रिलीज करने के बाद सनशाईंन म्यूज़िक द्वारा ब्रांड न्यू रोमांटिक साँग रब्बा मुझे ईश्क हो गया लाँच किया। संगीतकार विशाल शेखर की जोड़ी के शेखर रवजीयानी ने यह गीत गाया हैं रब्बा मुझे ईश्क हो गया के म्यूज़िक डायरेक्टर राजू सरदार हैं और गाने को कार्तिक व्यास ने लिखा हैं । एलजीएफ स्टूडीयोज के बैनर तले निर्मित इस के निर्माता रमेश व्यास हैं रोमांटिक गाने में विशाल पाण्डेय और रतवी पटेल की फ़्रेश पेयरिंग देखने को मिलेगी। निर्देशक राजीव रुईया के निर्देशन में इस गाने को इंदौर शहर के ख़ूबसूरत लोकेशंस पर फ़िल्माया गया हैं। मुंबई में आयोजित एक शानदार पार्टी में “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” के लाँच के अवसर फ़िल्म और म्यूज़िक वर्ल्ड से कई स्टार्स उपस्थित रहे। सनशाईंन म्यूज़िक के प्रमुख रमेश व्यास ने म्यूज़िक लेबल के अपकमिंग साँग्स तू ही बता, धागे प्यार के, धाक धाक, राँझना, हे बेबी गानो के टीज़र भी रिलिज़ किया अपकामिंग साँग्स में अक्षत आनंद, पामेला जैन, अमित गुप्ता, विनती सिंह और श्री ड़ी और मुर्साल एल जैसे सिंगर के गाने रहेंगे । इस अवसर पर निर्माता और सनशाईंन म्यूज़िक के प्रमुख रमेश व्यास जी ने कहाकि “रब्बा मुझे ईश्क हो गया” हमारे लिए बहुत ख़ास साँग हैं एक म्यूज़िक हमेशा यंग म्यूज़िक लवर्स के लिए कुछ नया करना चाहते हैं। इस गाने में युवाओं के फेवरेट  शेखर रवजीयानी की रोमांटिक वाइस हैं साथ ही विशाल पाण्डेय और रतवी पटेल की आन स्क्रीन केमेस्ट्री भी लोगों को पसंद आएगी। “रब्बा मुझे इश्क हो गया” के गाने में विशाल दुआ करते हुए पहली बार रतवी को देखता हैं यह विशाल की पहली नज़र का प्यार हैं दोनो एक दूसरे को देखने के लिए बेताब होते हैं इंदौर की पुरानी गलियों और हेरिटेज लोकेशन में उनका प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ता हैं शहर के रंग बिरंगे बैकड्रॉप पर रब्बा मुझे इश्क हो गया दोनो गुनगुनाते रहते हैं। पिछले कुछ समय में म्यूज़िक कम्पनी सनशाइन म्यूज़िक ने कई हिट सिंगल्स रिलीज किया हैं इसमें घुंघरू टूट गए, क्या तेरा रुठना जरूरी हैं, देवा हो देवा, ख्वाब ख्यालों में, मेंटल, मैं जावाँ किथैं जैसे सूपर हिट गाने हैं जिनको यूट्यूब ओर मिलियन व्यूज मिले हैं और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर हिट हैं। इस अवसर पर रमेश व्यास जी ने  कम्पनी के म्यूज़िक और मूवीज़ प्लान का भी अनाउंसमेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: