नयी दिल्ली : परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर के लिए अपनी अंतिम रिपोर्ट आज गुरुवार को केंद्र सरकार को सौंप दी। रिपोर्ट के अनुसार अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पॉलिटिकल गणित कुछ बैलेंस हो जाएगा। रिपोर्ट में कश्मीरी पंडितों के लिए भी 2 सीटें रिजर्व किये जाने की सिफारिश की गई है। इससे उन्हें विधानसभा में उचित प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। इस रिपोर्ट के लागू होने होते ही मौजूदा 83 सदस्यीय विधानसभा में कुल 91 सीटें हो जायेंगी। यानी 7 सीटें बढ़ जायेंगी। इनमें 47 सीटें घाटी के हिस्से में आयेंगी, जबकि 43 सीटें जम्मू संभाग में रहेंगी। एक सीट जम्मू और घाटी दोनों ही क्षेत्रों में बंटी होगी। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र द्वारा गठित परिसीमन आयोग का कार्यकाल कल शुक्रवार 6 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही आयोग ने अपना टास्क पूरा कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। मालूम हो कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में अभी कुल 83 सीटें हैं। इनमें से 24 सीटें पीओके की हैं जिन्हें खाली रखा जाता है।
शुक्रवार, 6 मई 2022
कश्मीरी पंडितों के लिए 2 विस सीटें रिजर्व : रिपोर्ट
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें