पटना : 11 वीं में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी के साथ-साथ 11 वीं का भी नामांकन होगा। इसको लेकर विद्यालय प्रशासन के तरफ से 59 सीट आरक्षित किया गया है। इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के तरफ से नामांकन लेने की घोषणा की जाएगी। फिलहाल इसको लेकर मंत्रणा चल रही है। जानकारी के मुताबिक, एंट्रेंस टेस्ट, मैट्रिक अंक के आधार पर या फिर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से आयोजित 10वीं की परीक्षा में अपने जिला में टॉप आने पर सीधा इंटरव्यू के आधार पर इसमें एडमिशन लिया जा सकता है। लेकिन, वर्तमान में इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, इस बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। सिमुलतला विद्यालय प्रशासन के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार तो हर साल की तरह इस बार भी 119 में 59 विद्यार्थी ने टीसी ले ली है। वहीं,16 विद्यार्थी भी दस मई तक अपना निर्णय विद्यालय को दे देंगे। जबकि इस बार 44 छात्रों ने सिमुलतला में ही रह कर 11वीं की पढ़ाई का निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि,हर साल 11वीं में 120 छात्र और छात्राओं का नामांकन कक्षा छह में होता है। मैट्रिक करने के बाद हर साल 70 से 80 फीसदी विद्यार्थी स्कूल छोड़ देते हैं। ऐसे में 11वीं में हर साल सीटें रिक्त रह जाती हैं। इस बार जो सीटें रिक्त रहेंगी, उन सीटों पर बाहरी छात्रों का नामांकन होगा।
रविवार, 8 मई 2022
बिहार : सिमुलतला में 11वीं में 59 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें