बिहार : सुशील मोदी का माइंडसेट गड़बड़ा गया है : गगन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2022

बिहार : सुशील मोदी का माइंडसेट गड़बड़ा गया है : गगन

sushil-modi-mind-disturb-gagan
पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा राजद पर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी ही पार्टी में उपेक्षा का दंश झेल रहे सुशील मोदी का माइंडसेट गड़बड़ा गया है इसलिए दूसरों के नाम पर अपनी खीझ का झुंझलाहट उतार कर संतोष कर ले रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार की आलोचना के अलावा इनके पास और कोई पूँजी नहीं है और उसी का मार्केटिंग कर वे वर्षों तक बिहार का उप-मुख्यमंत्री बने रहे और भाजपा के कोर वोटरों का ही पर कतरते रहे। बड़े बेआबरू के साथ उप-मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद प्रायोजित ढंग से प्रचारित किया गया कि वे केन्द्र मे मंत्री बनेंगे पर निराश होना पड़ा। जिसका खीझ वे राजद नेताओं के नाम पर उतार रहे हैं। राजद नेता जगदानन्द सिंह और शिवानन्द तिवारी के बहाने सुशील मोदी को अपने भविष्य की चिन्ता सता रहा है। राजद नेता ने कहा भाजपा के सिमटते जनाधार का एक महत्वपूर्ण कारक सुशील मोदी को मानते हुए भाजपा में इन्हें अब कोई तरजीह नहीं दिया जाता जिससे अपनी झुंझलाहट वे राजद पर उतारते रहते हैं। राजद नेता ने कहा कि राजद को मोदी जैसे विक्षिप्त मानसिकता वाले लोगों से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। वैसे उनके बयानों को कोई अब तरजीह भी नहीं दिया जाता। क्योंकि, उनका दायरा अब प्रेस-बयान और ट्विटर तक हींसिमट गया है। वैसे, जिस राज्यसभा के वे सदस्य हैं उसी राज्यसभा में होने वाले इस द्विवार्षिक चुनाव के बाद राजद के छः सदस्यों में दो मुसलमान, एक यादव, एक ब्राह्मण, एक भूमिहार और एक वैश्य समाज के हो जायेंगे। इसके बाद भी यदि किसी को केवल एमवाई दिखाई पड़ रहा है, तो निश्चित से उसका माइंडसेट गड़बड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: