विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन की तारीख 22 मई तक बढ़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मई 2022

demo-image

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन की तारीख 22 मई तक बढ़ी

cuet_registration_1651765610850_1651765611068
नयी दिल्ली, 6 मई, साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जानकारी दी । यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ हम साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि इससे छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो सकेगा । ’’ यूजीसी के अनुसार, सीयूईटी के लिये आनलाइन आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 है। इसमें सुधार करने के लिये 25 मई से 31 मई तक मौका दिया जायेगा । गौरतलब है कि इससे पहले सीयूईटी के लिये आवेदन 6 मई तक किया जा सकता था । केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *