राजस्व कार्या की समीक्षा
खाद्य तेलों ओर तिलहन पर अधिकतम स्टॉक सीमा लागू
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया है कि विदिशा जिले में भी खाद्य तेलों और तिलहन पर 31 दिसम्बर 2022 तक की अवधि के लिए फुटकर, थोक एवं बड़े उपभोक्ताओं पर अधिकतम स्टॉक सीमा लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। स्टॉक सीमा निर्यातकों, आयातको के निर्यात एवं आयात हेतु रखे स्टॉक पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले में खाद्य तेल एवं तिलहन की उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्टॉक सीमा प्रतिबंध विभिन्न अधिनियमों के तहत लागू किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने जारी आदेश का संबंधितों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रसारित किए है।
वन विभाग के अमले द्वारा धरपकड़ की कार्यवाही मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह का सामूहिक आयोजन 31 को आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 16 मई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाय योजनांतर्गत विदिशा विकासखण्ड में 31 मई को सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीरामलीला मेला प्रागंण में किया गया है। विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री प्रमोद कुमार खरे ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की तिथि का हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से उक्त कार्य संपादित हो रहा है।
अंतिम तिथि
विदिशा जनपद पंचायत के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम 31 मई की प्रातः दस बजे से श्रीरामलीला मेला प्रागंण में आयोजित किया गया है उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र 16 मई तक प्राप्त किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा जनपद पंचायत वहीं शहरी क्षेत्र के लिए विदिशा नगरपालिका में आवेदन अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकेंगे। ततसंबंध में सहायता के लिए सम्पर्क नम्बर भी जारी किए गए है इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही श्री विजय सिंह लोधी सचिव मोबाइल नम्बर 7000258952 से तथा शहरी क्षेत्र के हितग्राही श्री सुनील सेन मोबाइल नम्बर 9329510411 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
नेशनल लोक अदालत 14 मई को, मिलेगी छूट
बिजली कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और धारा 138 के तहत प्रकरण बनाकर विशेष न्यायालयों (विद्युत अधिनियम) में दायर किये जा चुकें है। 14 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में ऐसे उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते है। बिजली कंपनी विदिशाके महाप्रबंधक ने बताया कि ऐसे प्रकरण जो कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किये गये है, उन्हें आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत व ब्याज की राशि 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी। बिजली कंपनी ने नेशनल लोक अदालत में लगे प्रकरणों में संबद्ध उपभोक्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है, जिससे वे विद्युत राशि में मिलने वाली छूट का लाभ ले सकें।
राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये शिल्प कला कृतियां आमंत्रण
संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिये सिद्धहस्त शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित की गई है। आवेदन पत्र जिला स्तर पर प्राप्त करने के लिये अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी की चयन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2022 तक कर दी जायेगी। राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया 30 नवम्बर के पूर्व एवं चयनित शिल्पियों को पुरस्कार वितरण 31 मार्च 2023 के पूर्व किया जायेगा। निगम द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के सिद्धहस्त शिल्पियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किये जाते है, पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार, तृतीय पुरस्कार 25 हजार प्रोत्साहन रूपये, 15 हजार शिल्पी प्रत्येक को 15 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जोयगा।
आवेदन करने की पात्रता इन्हें रहेगी
पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र की पात्रता इन्हीं को रहेंगी, जो शिल्पी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है। यह अनिवार्य है कि शिल्पी का पंजीयन व निवास अनुशंसा करने वाले जिले में ही हो एवं संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम या कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय में पंजीकृत है। शिल्पी अपना आवेदन संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत में जमा कर सकता है।
हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की पूरक परीक्षाएँ 20 जून से
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) की परीक्षाएं प्रारंभ होने की तिथियाँ मण्डल द्वारा घोषित कर दी गई हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में केवल एक विशय तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विशयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। हायर सेकेण्डरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षाएँ 20 जून, 2022 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 21 जून, 2022 से 30 जून, 2022 तक तथा हायर सेकण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक संपन्न होंगी।
उक्त परीक्षाएँ नियत तिथि को प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी।
हायर सेकण्डरी, हाईस्कूल पूरक परीक्षा एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित षुल्क जमा कर एम.पी. अष्नलाईन के कियोस्क के माध्यम से 04 मई 2022 से हायर सेकण्डरी परीक्षा प्रारंभ दिनांक के एक दिन पूर्व तक भरे जा सकेंगे। पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 05 जून 2022 से आनलाईन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 10 मई को
आगामी मंगलवार 10 मई को आयोजित होने वाले समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा एजेण्डा बिन्दु निर्धारित कर दिए गए हैं। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से संबंधित नलजल योजनाओं के प्रकरण तथा राजस्व से संबंधित जमीन के नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। नगरीय क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था तथा पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित नलजल योजनाओं एवं जलप्रदाय से संबंधित प्रकरणों तथा नगरीय क्षेत्र में सड़कों, नालियों, सीवरेज एवं साफ-सफाई से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में सभी विभागों की एक सौ दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदन पत्रों की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित आवेदन पत्रों का निराकरण करके ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें