विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 16 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 मई 2022

विदिशा (मध्य प्रदेश) की खबर 16 मई

संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ, लाभान्वित हितग्राहियों ने व्हीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का उद्धबोधन देखा, सुना

  • जिले के 430 हितग्राहियों को मिली सहायता राशि

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज संबल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ करने के साथ-साथ सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के 27 हजार 18 प्रकरणों में 573.39 करोड़ रूपये की सहायता राशि का वितरण किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जिस परिवार में जवान बेटा किसी कारणवश नहीं रहे, दुर्घटना में मृत्यु हो जाए, किसी भयंकर बीमारी के चलते मृत्यु हो जाए तो परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है गमजदा परिवार के सदस्यों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छोटे किसान भाई, मजदूरी करने वाले, पत्थर तोड़ने वाले मकान बनाने वाले, चाय की दुकान चलाने वाले, खेतिहर मजदूर, सब्जी बैंचने वाले जितने भी गरीब भाई, बहन हैं सबको इस योजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब संबल योजना में आवेदन देने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एमपी ऑनलाइन, नागरिक सुविधा केन्द्र, लोक सेवा केंद्रों में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नवीन पंजीयन शुरू हो रहा है काटे गए नाम फिर से जोड़े जाएंगे। इस बार ई-कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व्हीसी के माध्यम से विदिशा के एनआईसी कक्ष में भी किया गया। विदिशा के एनआईसी वीसी कक्ष में जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण डॉ राकेश जादौन, श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी के साथ-साथ संबल योजना से लाभान्वित विदिशा जिले के चिन्हित हितग्राहियों को भी विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्धोधन देखा व सुना। इस अवसर पर विदिशा के एनआईसी वीसी कक्ष में जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यगण श्री राकेश जादौन, श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने संबल योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक अनुग्रह सहायता राशि के डेमो चेक योजना के तहत हितग्राहियों को प्रदाय किए। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आज अनुग्रह सहायता योजना के तहत 430 प्रकरणों में सहायता राशि का वितरण मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से  किया गया है। जिसमें से 39 हितग्राहियों को क्रमशः चार-चार लाख तथा 391 हितग्राहियों को क्रमशः दो-दो लाख रूपये की मदद राशि जारी की गई है। इस प्रकार संबल योजना के तहत कुल 430 हितग्राहियों को नौ करोड 38 लाख रूपए की राशि वन क्लिक के माध्यम से जमा हुई है। वहीं कर्मकार योजना के 21 प्रकरणों में भी हितग्राहियों के खातो में राशि जमा हुई है तदानुसार अनुग्रह सहायता राशि सामान्य मृत्यु के 18 प्रकरणों में तीन लाख 60 हजार रूपए जबकि दुर्घटना से मृत्यु के तीन प्रकरणों में एक लाख बीस हजार रूपए इस प्रकार कर्मकार योजना अंतर्गत कुल 21 प्रकरणों में चार करोड़ 80 लाख रूपए की राशि हितग्राहियों के खातो में जमा हुई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में कुल 430 हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभ दिया गया है। लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जनपद पंचायतवार जानकारी तदानुसार जनपद पंचायत बासौदा में 90, ग्यारसपुर में 52, कुरवाई 61, लटेरी 21, नटेरन 51, सिरोंज 28, विदिशा जनपद पंचायत में 49 हितग्राहियों को इसी प्रकार नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत नगरपालिका सिरोंज एवं विदिशा में क्रमशः 18-18, नगरपालिका गंजबासौदा में 28 जबकि नगर परिषद शमशाबाद एवं लटेरी में क्रमशः चार- चार तथा नगर परिषद कुरवाई में छह हितग्राहियों को योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का वितरण किया गया है। इसके अतिरिक्त कर्मकार मण्डल अन्तर्गत जनपदवार लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में आठ, बासौदा में चार, ग्यारसपुर एवं कुरवाई में क्रमशः दो-दो तथा लटेरी जनपद पंचायत एवं नटेरन जनपद पंचायत में क्रमशः एक-एक हितग्राही को लाभांवित किया गया है जबकि  नगरपालिका विदिशा में दो, एवं बासौदा में एक हितग्राही को, इस प्रकार कर्मकार मण्डल अन्तर्गत कुल 21 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। 


स्वामित्व योजना के अभिलेखों का भौतिक रूप से एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तहत राशि वितरण कार्यक्रम 18 को


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार 18 मई को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत तैयार आबादी अधिकार अभिलेखों के भौतिक रूप से वितरण कार्यो का शुभांरभ और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में राशि जमा करेंगें। जिला स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतीक स्वरूप आवंटन का कार्य लाभांवित हितग्राहियों को किया जाएगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आबादी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम 18 मई हेतु विदिशा जिले  को लक्ष्य निर्धारित किए गए है जिसके अनुसार कार्यो का संपादन कर हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। जिले में 15 मई तक 499 ग्रामो में आबादी अधिकार अभिलेख का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें 57951 भू-खण्डो का आवंटन किया जाएगा।


मिशन नगरोदय कार्यक्रम आज, प्रभारी मंत्री होंगे शामिल


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार 17 मई के सायं पांच बजे से आयोजित किया गया है उपरोक्त कार्यक्रम में नगरीय निकायों से संबंधित योजनाओं के तहत आयोजित होने वाले भूमिपूजन एवं लोकार्पण सम्पन्न होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश स्तरीय नगरोदय कार्यक्रम में विदिशा शहर में श्री बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप बेतवा नदी पर नवनिर्मित पुल का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग भी विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उपरोक्त कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में सायं पांच बजे से आयोजित किया गया है। विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित नगरोदय कार्यक्रम में लगभग 675 हितग्राही लगभग छह करोड़ 50 लाख की राशि से लाभांवित होंगे।


प्रभारी मंत्री श्री सारंग का दौरा कार्यक्रम


प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग जी मंगलवार 17 मई को विदिशा आएंगे। प्रभारी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की दोपहर सायं चार बजे भोपाल से विदिशा के लिए प्रस्थान कर सांय पांच बजे विदिशा आगमन एवं मिशन नगरोदय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। यह कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री सारंग रात्रि 7.30 बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे।


जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार से


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विदिशा जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन 18 एवं 19 मई को किया गया है यह स्वास्थ्य मेला श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय प्रागंण में आयोजित किया गया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी, राहत तथा पुर्नवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभांरभ कार्यक्रम सांसद श्री रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।


शासकीय स्कूल के मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत


vidisha news
वात्सल्य स्कूल परिसर में गुरुकृपा स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत विदिशा जिले के शासकीय विद्यालयों के 10 मेधावी छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव सहित अन्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया है। छात्रों ने जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है उन्हें वात्सल्य ग्रुप की संचालन समिति रुचि बाल शिक्षा एवं विकास समिति के द्वारा लैपटॉप एवं चार छात्रों को पांच हजार रुपये की राशि का चेक एवं पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस अद्वितीय एवं सामाजिक कार्य को ऐतिहासिक और श्रेष्ठ बताया जिससे और भी अन्य लोग प्रेरणा ले सकेंगे। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि लगन एवं कड़ी मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। इसलिए सदैव पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी पढ़ाई करते रहें। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, कनारा क्रिकेट क्लब के सचिव श्री संदीप डोंगर सिंह, एमएलबी गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य श्री विनोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री बलवीर सिंह तोमर सहित पालक, शिक्षक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह में शासकीय विद्यालयों के जिन मेधावी छात्रों को लैपटॉप प्रदाय कर पुरस्कृत किया गया है। उनमें सर्वप्रथम रोहित यादव बालक हायर सेकेंडरी स्कूल शमशाबाद, सिमरन शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुरवाई, तनु तोमर एक्सीलेंस स्कूल विदिशा, रोहित चिढ़ार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पठारी, सुमित बैरागी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल गंज बासौदा, लोकेश कुशवाहा एक्सीलेंस स्कूल विदिशा, स्नेहा रघुवंशी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गंज बासौदा, सोनम साहू कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल शमशाबाद, सुभाना खान न्यू मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल लटेरी, अंशु उपाध्याय एक्सीलेंस स्कूल विदिशा को लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया गया है एवं ठकराल हर्ष सतनामी हर सेकेंडरी स्कूल कुआंखेड़ी, इशांत बैरागी शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल लटेरी, अंजली शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मसूदपुर एवं अभि जैन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पठारी को 5 हजार रुपये की राशि का चेक व पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया है। वात्सल्य ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित मानसरोवर एकेडमी की वाणिज्य संकाय की खुशी शर्मा ने प्रथम व महक लोधी को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर और कक्षा दसवीं में शुभांक प्रजापति को विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पांच हजार रुपये की राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संचालिका श्रीमती देवना अरोरा एवं नम्रता अरोरा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानीय आगंतुकों के प्रति आभार मानते हुए धन्यवाद प्रकट किया।


टीएल बैठक आज


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा लंबित आवेदनों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक इस बार मंगलवार 17 मई को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि यह बैठक पूर्वानुसार नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। सभी विभागों के जिला जिलाधिकारियों को उक्त बैठक में समय पर उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।


निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण व्हीसी के माध्यम से आज


नगरीय निकाय एवं ़त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की तैयारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री राकेश सिंह के द्वारा जारी किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए मंगलवार 17 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक व्हीसी के माध्यम से निम्नांकित विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री दीपक पांडे द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। स्थानीय निकायो के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया के अलावा निकायों के निर्वाचन में रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर की भूमिका इत्यादि बिन्दुओं पर गहन प्रशिक्षित किया जाएगा। व्हीसी के माध्यम से आयोजित होने वाले उपरोक्त प्रशिक्षण में जिन अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित किए गए है उनमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर, नोडल आफीसर (प्रशिक्षण), चार मास्टर ट्रेनर्स, निर्वाचन अधीक्षक एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर मौजूद रहेंगे। 


चार लाख 47 हजार 859 मैट्रिक टन गेंहू की खरीदी हुई


समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कार्य 205 उपार्जन केन्द्रों पर क्रियान्वित किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए नोडल एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि सोमवार 16 मई को 150 मैट्रिक टन गेंहू की खरीदी की गई है जबकि अब तक समर्थन मूल्य पर 41 हजार 688 कृषकों से चार लाख 47 हजार 859 मैट्रिक टन गेंहू खरीदा गया है। उपार्जन केन्द्रों से सुरक्षित स्थल अर्थात वेयर हाउस में भण्डारण हेतु चार लाख 47 हजार 199 मैट्रिक टन गेंहू परिवहन किया जा चुका है। भुगतान योग्य राशि 743.02 करोड़ में से 699.50 करोड़ राशि के ईपीओ जारी किए जा चुके है। 


प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


vidisha news
प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है। डेंगू से बचाव, रोकथाम व जनजागरूकता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार रथ को आज सिटी हास्पिटल परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कोविड 19 के प्रोटोकाल के पालन करते हुए जनजागरूकता हेतु डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में डीएचओ-1 डॉ हंसा शाह, जिला टीकाकरण अधिकारी  डॉ डीके शर्मा, डीआईओ डॉ भूपेन्द्र सिंह, जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ शोएब खॉन, जिला मलेरिया अधिकारी श्री बीएम वरूण मौजूद रहें। 


कलेक्टर श्री भार्गव ने आमजनों से स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील

  • दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला, जिला चिकित्सालय परिसर में आज से

जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर में आज मंगलवार 18 मई से प्रारंभ होगा।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ चिकित्सा, शिक्षा मंत्री एवं विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं सांसद श्री रमाकांत भार्गव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले की विशेषता यह है कि इस मेले में भोपाल के बड़े-बड़े अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा आम जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर स्थल पर ही उन्हें स्वास्थ्य सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने आमजनों से अपील की है कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ अवश्य उठाएं अथवा जो व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं वे स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर अपना इलाज अवश्य कराएं। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पूर्व में भी विदिशा जिले के समस्त विकासखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उक्त स्वास्थ्य मेलों में 11 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है। इसके अलावा जिन मरीजों को गंभीर बीमारी है उन्हें चिन्हित किया गया था। वह अब जिला अस्पताल आएंगे और संबंधित बीमारी का इलाज उन्हें मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में संबंधित विषय विशेषज्ञ चिकित्सक के काउंटरों पर ले जाकर जांच, उपचार एवं परामर्श दिया जावेगा। स्वास्थ्य मेला में शासकीय जिला चिकित्सालय या मेडिकल कॉलेज विदिशा के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ आयुष्मान योजना में पंजीकृत विदिशा जिले के अतिरिक्त भोपाल के निम्न प्रायवेट चिकित्सालयों के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदाय करेगें। अपोलो हॉस्पिटल विदिशा, सदगुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी विदिशा, शांता स्मृति फ्रेक्चर हॉस्पिटल विदिशा, लाहोटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल कटे फटे होठों की सर्जरी, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भोपाल-कैंसर रोग विशेषज्ञ, नोवल मल्टीस्पेश्लिटी हॉस्पिटल भोपाल- हार्ट स्पेशलिस्ट, एल.एन. मेडिकल एंड जे. के हॉस्पिटल भोपाल, स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाईन सेंटर भोपाल न्यूरो सर्जन एवं फिजियोथेरेपिस्ट, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल भोपाल  आर्थोपेडिक्स, न्यूरो सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट  चिराग चिल्ड्रन हॉस्पिटल भोपाल, केंसर विशेषज्ञ, हजेला हॉस्पिटल भोपाल बहरापन जांच एवं उपचार विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेला में पहुंचेंगे। उक्त स्वास्थ्य मेला में हितग्राही , मरीज अपना निःशुल्क पंजीयन, जॉच, उपचार एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 32 काउंटर बनाए गए हैं जिनमें पंजीकृत कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी भी बनाए जावेगें।


सफलता की कहानी : जनकल्याण संबल ने हितग्राहियों को दिया सहारा, खातों में पहुंची राशि


vidisha news
मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण आज सोमवार को मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक माध्यम से किया गया है। विदिशा जिले के 430 पात्र हितग्राहियों के खातों में योजना अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली राशि उनके खातों में पहुंचने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। विदिशा के एनआईसी व्हीसी कक्ष में उपस्थित जनकल्याण संबल योजना से लाभांवित हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन को देखा सुना और योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। विदिशा के एनआईसी कक्ष में मौजूद विदिशा शहरी क्षेत्र के रहने वाले श्री दीपक नाड़ीवाल ने बताया कि उनकी माता जी श्रीमती विमला नाड़ीवाल का निधन गंभीर बीमारी के चलते हो गया था उसके उपरांत उन्होंने जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत आवेदन किया।  योजना अंतर्गत दो लाख रुपये की राशि का प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद व्यक्त करने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा मिले सहयोग के लिए साधुवाद व्यक्त किया है। इसके अलावा एनआईसी व्हीसी कक्ष में उपस्थित अन्य हितग्राहियों श्रीमती कमला बाई, श्रीमती मंजू सिंधी ने भी योजना अंतर्गत मिली सहायता राशि के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके घर के मुखिया की मृत्यु हो जाने के उपरांत वह बिल्कुल बेसहारा हो गई थी मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित जनकल्याण संबल योजना ने सहारा दिया है और उसके अंतर्गत उन्हें प्रति हितग्राही दो-दो लाख रुपये की राशि मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: